इराक में सीरियाई शरणार्थियों का रेला

संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी कहना है कि सीरिया से हजारों शरणार्थी सीमा पार कर इराक में शरण ले रहे हैं. वे इराक के कुर्दिस्तान से लगने वाली सीरियाई सीमा से आ रहे हैं.
गुरूवार से सीरिया के 20,000 शरणार्थी इराक आ चुके हैं. शनिवार को ही 10,000 लोगों ने पेशखाबर की सीमा पार की. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसके स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
संवाददाताओं का कहना है कि कुर्दिस्तान की क्षेत्रीय सरकार और कुछ गैर सरकारी संगठन इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.
रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार निरीक्षक पहुँचने शुरू हुए हैं. लंबे समय से हथियार निरीक्षक द्वारा की जाने वाली इस जांच की मांग उठ रही थी.
दो हफ़्तों में ये दल तीन जगहों का दौरा करेगा. इसमें ख़ान अल-असल क़स्बा भी शामिल है जहां मुख्य रूप से <link type="page"><caption> रासायनिक हथियारों के उपयोग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130815_syria_chemical_attack_investigation_dil.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोप लगे हैं.
युद्ध और लूट
संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त का कहना है कि मार्च 2011 में सीरिया के राष्ट्रपति <link type="page"><caption> बशर अल असद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130417_syria_assad_aa.shtml" platform="highweb"/></link> के शासन के खिलाफ हुए आंदोलन के बाद यह एक बार में हुए बड़े पलायनों में से एक है.
सीरिया के कुर्द और सरकार विरोधी इस्लामी चरमपंथियों के बीच तेज़ हुई झडपों का कारण भी स्पष्ट नहीं हो रहा है.
'सेव द चिल्ड्रन' नाम के संगठन ने बड़ी तादात में आ रहे लोगों को संभालने के लिए आपात कार्यक्रम शुरू किया है. शरण के इच्छुक लोगों के लिए ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति की जा रही है.
मूलभूत सुविधाएं

'सेव द चिल्ड्रन' के आपात कार्यक्रम की टीम के प्रमुख एलन पॉल ने कहा, " <link type="page"><caption> शरणार्थी इस तरीके से</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130716_un_syria_refugee_ms.shtml" platform="highweb"/></link> पहले कभी नहीं आए. सबसे बड़ी चिंता यह यह कि उनमें से कई सीमा पर खुले में फँस गए हैं और ये लोग ऐसे इलाको में हैं जहां मूलभूत सुविधाएं या तो है ही नहीं, और हैं तो बहुत ही सीमित"
उन्होंने कहा, " इराक में क्षमता से ज्यादा शरणार्थी आ चुके हैं और आधे से ज्यादा शरणार्थी बच्चे हैं जिन्होंने ऐसी चीज़ें देखी हैं जो उन्हें नहीं देखनी चाहिए थी."
पड़ोसी देश लेबनान में बीबीसी के संवाददाता जिम मुइर ने बताया कि हाल ही में आए शरणार्थी उत्तरी सीरिया से आए परिवार हैं.
तिगरिस के नए पंटून पुल को पार करके आए अब्दुलकरीम ब्रेंदर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, " उस इलाके में युद्ध और लूट की दिक्कत थी. वहाँ हमें अपने बच्चों के लिए खाना नहीं मिला तो हम यहाँ आ गए."
सीरिया में विद्रोह शुरू होने के बाद से 20 लाख लोग देश से पलायन कर चुके हैं. इनमें से एक लाख 50 हज़ार लोगों ने खुद को इराक में शरणार्थी के तौर पर पंजीकृत करवाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












