सीरिया: रसायनिक हमले की जाँच करेगा संयुक्त राष्ट्र दल

सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की जाँच करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षकों का एक दल जल्द ही रवाना होगा.
सीरिया के साथ किए गए एक समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र की टीम अगले दो हफ़्तों के दौरान तीन इलाक़ों का दौरा करेगी. इनमें सीरिया के वे उत्तरी शहर भी शामिल हैं जहाँ रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप लगाए गए हैं.
ग़ौरतलब है कि मार्च में खान-अल-असल शहर में हुए एक हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसे रसायनिक हमला बताया गया था.
सीरिया के साथ जाँच के दायरे को लेकर हुए विवाद के कारण जाँच दल के सीरया पहुँचने में देरी हुई .
<link type="page"><caption> जिसने 'दुश्मन' का दिल निकालकर खाया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130706_syria_abu_sakkar_rebel_heart_sp.shtml" platform="highweb"/></link>
हालाँकि 31 जुलाई को सीरिया की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता कर हथियार निरीक्षकों के ज़रिए जाँच किए जाने के लिए हामी भर दी थी. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि उनकी टीम ने सीरिया यात्रा के लिए तमाम तैयारियाँ पूरी कर ली हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुए ने कहा, "सीरिया की सरकार ने जाँच मिशन की सुरक्षा और मिशन के कारगर होने के लिए ज़रूरी सहयोग देने के लिए औपचारिक रूप से हामी भर दी है. जाँच दल अब बहुत जल्द ही रवाना हो जाएगा."
<link type="page"><caption> सीरियाः क्या हैं अमरीका के 5 विकल्प?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130723_syria_conflict_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
जाँच का दायरा
स्वीडन के हथियार विशेषज्ञ एके सेलस्ट्रोएम की अगुवाई में दस सदस्यीय जाँच दल सिर्फ़ इस बात की जाँच करेगा कि रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था या नहीं. अगर उनका इस्तेमाल हुआ तो वे हमले किसने किए इसकी ज़िम्मेदारी तय करना संयुक्त राष्ट्र दल का काम नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ शुरुआती दो हफ़्तों के बाद दोनों पक्षों के राज़ी होने पर जाँच की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि सीरिया में दो साल पहले शुरू हुए संघर्ष में अब तक एक लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसे सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की 13 शिकायते मिली हैं. इनमें से एक सीरिया की सरकार ने की है जबकि बाक़ी ब्रिटेन, फ्रांस और अमरीका से आई हैं.
हालाँकि अब तक सीरियाई सरकार और विद्रोही दोनों ही रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को नकारते रहे हैं.
सीरिया उन सात देशों में है जिन्होंने रसायनिक हथियारों को प्रतिबंधित करने के लिए 1997 में हुए कन्वेंशन में दस्तख़्त नहीं किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












