सीरिया के होम्स में धमाके, '40 की मौत'

होम्स

के होम्स शहर में हथियारों के भंडार में बड़ा धमाका हुआ है. विपक्षी आंदोलनकारियों के मुताबिक़ इस धमाके में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

इन लोगों का ये भी दावा है कि ये धमाका शहर के सरकार नियंत्रित इलाक़े में हुआ. इंटरनेट पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में धमाके के बाद आसमान में आग का गोला देखा जा सकता है. लेकिन इन वीडियो की प्रामाणिकता पुष्ट नहीं है.

विद्रोही फ़्री सीरियन आर्मी ने कहा है कि उसने ये हमला किया है.

वैसे ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने पहले ही कह दिया था कि ऐसा लगता है कि धमाका विद्रोहियों की ओर से दाग़े गए रॉकेट के कारण हुआ.

आशंका

होम्स

संस्था का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हैं और कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि धमाके एक घंटे से ज़्यादा समय तक होते रहे.

होम्स सरकारी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्षका केंद्र रहा है. एक महीने पहले ही सरकारी सेना ने होम्स से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया था.

सोमवार को सेना ने एक अहम हिस्से पर अपना नियंत्रण भी स्थापित कर लिया था. जानकारों का कहना है कि ताज़ा रॉकेट हमला ये दिखाता है कि विद्रोही अब भी हमला कर सकते हैं.

<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>