चीन: भ्रष्टाचार के आरोप में शीर्ष अधिकारी से छीना पद

जियांग जेमिन
इमेज कैप्शन, शीर्ष वित्त अधिकारी जियांग जेमिन को कथित भ्रष्टाचार के कारण पद से हटाया गया.

चीन में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों की देखरेख कर रहे एक शीर्ष वित्त अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ जियांग जेमिन को कथित भ्रष्टाचार के कारण पद से हटाया गया.

अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जियांग ने सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इससे पहले रविवार को चीनी अधिकारियों ने कहा था कि वे जियांग पर लगे आरोपों की जाँच कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार के आरोप

जियांग सरकारी स्वामित्व वाली 'पूंजी पर्यवेक्षण और प्रशासनिक आयोग' के अध्यक्ष थे. इससे पहले वो चीन के राष्ट्रीय पेट्रोलियम कार्पोरेशन (सीएनपीसी) के प्रमुख थे.

सीएनपीसी के चार प्रबंधकों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच हो रही है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार से मुकाबलेको प्राथमिकता बताया है.

उन्होंने कहा, "पार्टी के कुछ सदस्यों और काडर के लोगों द्वारा घूस लेने के कारण कम्यूनिस्ट पार्टी के शासन को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है."

हाल के महीनों में कई शीर्ष अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

इसी साल जुलाई में पूर्व रेलवे मंत्री लिउ ज़िजुन को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के लिए <link type="page"><caption> मौत की सजा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130708_china_death_sentence_sk.shtml" platform="highweb"/></link> सुनाई गई थी, लेकिन उस पर अमल रोक दिया गया है.

सरकारी मीडिया के अनुसार, इससे पहले भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उप-प्रमुख को पद से हटा दिया गया था. इस मामल में अभी जाँच जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>