शाही बच्चे का जन्म और 'अमरीकी ग़लती'

शाही परिवार
इमेज कैप्शन, यहाँ सैंट जॉर्ज का क्रॉस नहीं दिख रहा है.

ब्रिटिश राजपरिवार में शाही शिशु के पैदा होने की ख़बर को कुछ अमरीकी टीवी नेटवर्कों ने 'इंग्लैंड के नए राजा' का आगमन बताया और इस कड़ी में वे ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के बाकी हिस्सों के बारे में भूल गए.

वे भूल गए कि स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी ऑयरलैंड भी ब्रिटेन का हिस्सा हैं. अमरीकी ब्रॉडकास्टिंग सेवा के कई बड़े नामों ने इन इलाक़ों के लोगों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

सीबीएस न्यूज और एबीसी के समाचार प्रस्तोताओं ने शाही बच्चे की पैदाइश को 'इंग्लैंड के भविष्य के राजा' का आगमन बताने की ग़लती की. अमरीकी टॉक शो होस्ट एलेन डीजैनरेज़ ने ट्वीट किया, "लड़का हुआ है! मैं अपनी बहन केट और इंग्लैंड के भविष्य के राजा के लिए बहुत खुश हूं."

लेकिन सच यह है कि 18वीं सदी के विलियम तृतीय के बाद से इंग्लैंड का काई राजा नहीं हुआ है और जब तक ग्रेट ब्रिटेन सलामत है तब तक कोई होगा भी नहीं.

<link type="page"><caption> दुनिया के सामने आया ब्रिटेन का नन्हा प्रिंस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130723_royal_baby_comes_home_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

किंग्स कॉलेज लंदन में संविधान के प्रोफेसर रॉबर्ट ब्लैकबर्न बताते हैं, "महारानी के गृह देश का राजनीतिक राज्य यूनाइटेड किंग्डम (ग्रेट ब्रिटेन) है न की इंग्लैंड जो कि स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी ऑयरलैंड की तरह इस देश का एक इलाक़ा है."

यूनाइटेड किंग्डम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन ऑयरलैंड का छोटा रूप ही 'यूनाइटेड किंग्डम' या यूके है.

हालाँकि ब्रिटेन को इंग्लैंड मानना अमरीका में सामान्य बात है. स्कॉट मूल के लोग न्यूयॉर्क टाइम्स से तब गुस्सा हो गए थे जब अखबार ने एंडी मरे की विंबलडन में ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर दिया था, "77 साल बाद मरे और इंग्लैंड की बादशाहत."

लेकिन ब्रिटिश नागरिकों के ब्रिटेन और इंग्लैंड के बीच के इस समीकरण के बीच कभी-कभी इंग्लिश लोग भी यह ग़लती कर देते हैं.

यहाँ तक स्वंय ब्रिटिश लोग भी ग्रेट ब्रिटेन की बात करते वक्त उत्तरी ऑयरलैंड के बारे में भूल जाते हैं. 'आइल ऑफ मैन' और 'चैनल द्वीप समूह' भी यूके का हिस्सा न होते हुए भी ब्रिटिश हैं.

<link type="page"><caption> पढ़िए: क्या होगा शाही बच्चे का भविष्य</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130723_royal_baby_future_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

अमरीका

लेकिन यह व्यवहार दोतरफा है और राज्यों और देशों के लिए सही शब्दावली का चयन एक मुश्किल काम भी है.

अमरीका
इमेज कैप्शन, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक अमरीका के मायने है चाहत

ब्रिटिश लोग सामान्य तौर पर संयुक्त राज्य अमरीका या यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) को अमरीका कहकर संबोधित करते हैं. लेकिन ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के मुताबिक अमरीका के मायने चाहत या वह जगह होती है जहाँ आप जाना चाहते हैं.

अमरीका और यूएस के बीच के फर्क को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि एक अमरीका और भी है जिसे लातिन अमरीका कहते हैं. यही नहीं केंद्रीय अमरीका (सेंट्रल अमरीका) और उत्तरी अमरीका का बाकी हिस्सा भी है जिसमें कनाडा और मैक्सिकों भी आते हैं.

तो क्या यूएस से संबंधित किसी चीज़ के लिए अमरीकी शब्द का इस्तेमाल वैध है? यदि ऐसा है तो फिर हालात ब्रिटेन, ब्रिटिश और इंग्लैंड के इस्तेमाल जैसे नाज़ुक ही हैं.

शायद इस नाज़ुक सवाल का जबाव यही है कि लोगों को थोड़ा सा ज्यादा सहिष्णु होना चाहिए और रचनात्मक अस्पष्टता को स्वीकार करना चाहिए. और इस सबके बीच भविष्य के राजा की अच्छी सेहत के लिए दुआएं करनी चाहिए.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)