दुनिया के सामने आया ब्रिटेन का नन्हा प्रिंस

ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज अपने नवजात बच्चे के साथ लंदन के सेंट मैरी अस्पताल से निकले और उन्होंने कहा कि उनके लिए माता पिता बनना बेहद खास अहसास है.
सोमवार को जन्मे शाही बच्चे के साथ जैसे ही वो बाहर निकले, तो वहां जमा लोगों ने शोर मचा कर उनका अभिवादन किया.
केट ने कहा कि ये किसी भी माता पिता के लिए बेहद खास समय होता है.
वहीं प्रिंस विलियम ने कहा कि वो अब भी बच्चे का नाम सोच रहे हैं. इसके बाद ये शाही जोड़ा केन्सिंगटन पैलेस चला गया.
शाही जोड़े ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये उनके लिए बेहद भावुक अनुभव है.
जब वे बच्चे के साथ अस्पाल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. वहीं विश्व मीडिया और फोटोग्राफरों का जमावड़ा था.
अच्छा ख़ासा भारी है

जब वो बाहर आए तो बच्चा अपनी मां की गोद में था लेकिन फिर प्रिंस विलियम ने उसे अपनी गोद में ले लिया और केट मीडिया से बात करने लगीं.
विलियम ने कहा कि बच्चा पूरी से तरह से स्वस्थ है. उनके अनुसार, “उसके पास दो स्वस्थ फेंफड़े हैं. ये तंदरूस्त लड़का है. अच्छा खासा भारी है. हम अभी इसका नाम सोच रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द सोच भी लेंगे.”
डचेज़ ने मुस्कराते हुए कहा, “ये बहुत ही खास मौका है. मैं समझती हूं कि हर माता पिता को पता होगा कि ये अहसास किस तरह का होता है.”
इससे पहले शाही बच्चे के दादा प्रिंस चार्ल्स और दादी कैमिला अस्पताल में जाकर उससे मिले, हालांकि प्रिंस विलियम और केट के बाद बच्चे को देखने में वाले सबसे पहले रिश्तेदारों में उसके नाना और नानी शामिल थे.
नवजात शाही बच्चा अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद राजगद्दी का तीसरा वारिस होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












