नए मेहमान की तैयारी में शाही जोड़ा

ब्रितानी शाही जोड़े के घर आने वाले नए मेहमान को लेकर दुनिया भर में दिलचस्पी बनी हुई हैं. डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज अस्पताल में भर्ती हैं और कभी भी उनके मां बनने की खबर आ सकती है.

ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैम्ब्रिज अपनी शादी के दिन. समाचार एजेंसी पीए.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में 'ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज' और शाही परिवार की बहू केट मिडिलटन की शादी 2011 के अप्रैल महीने में हुई थी. इसके बाद से ही वे कई सार्वजनिक समारोहों में शिरकत करते रहे हैं. उन्होंने अमरीका, कनाडा और दक्षिण पूर्वी एशिया का भी दौरा किया. 'डचेस ऑफ कैम्ब्रिज' केट मिडिलटन के गर्भवती होने की खबरों के बाद से ही इस जोड़े को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता बढ़ गई.
ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैम्ब्रिज लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से बाहर निकलते वक्त. समाचार एजेंसी एपी.
इमेज कैप्शन, पिछले साल दिसंबर में एक दिन सुबह की कमजोरी की शिकायत के बाद जब 'डचेस ऑफ कैम्ब्रिज' केट मिडिलटन अस्पताल पहुँची तो उनके गर्भवती होने की घोषणा की गई थी.
डचेस ऑफ कैम्ब्रिज अपने पुराने सेंट एंड्रूय स्कूल में हॉकी खेलती हुईं. समाचार एजेंसी रायटर्स
इमेज कैप्शन, इससे कुछ दिनों पहले ही केट मिडिलटन को बर्कशायर स्थित उनके पुराने स्कूल में हॉकी खेलते हुए देखा गया था. कभी उन्होंने इसी स्कूल की हॉकी टीम की कप्तानी भी की थी.
ग्लासगो में चार अप्रैल 2013 को कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेस. समाचार एजेंसी गेटी.
इमेज कैप्शन, जून के आखिर तक डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज यानी केट मिडिलटन अपनी सार्वजनिक गतिविधियों को जारी रखे हुए थीं. मार्च के महीने में यह शाही जोड़ा ग्लासगो के दौरे पर पहुंचा. उस वक्त केट के गर्भवती होने की बात साफ तौर पर देखी जा सकती थी.
साल 2013 के अप्रैल में बर्कशायर में विंडसर कैशल में क्वीन्स स्काउट की राष्ट्रीय समीक्षा के मौके पर डचेस ऑफ कैम्ब्रिज. समाचार एजेंसी रायटर्स.
इमेज कैप्शन, इस शाही जोड़े ने केन्सिंगटन पैलेस में एक मिलियन पाउंड की लागत से एक अपार्टमेंट के नवीनीकरण के काम का आदेश दिया था. उनकी योजना साल के आखिर में इस अपार्टमेंट में शिफ्ट कर जाने की है.
23 अप्रैल 2013 को मैनचेस्टर के एक स्कूल में हास्य कलाकार जॉन बिशप के साथ पौधे लगवाने में मदद करतीं डचेस ऑफ कैम्ब्रिज. समाचार एजेंसी गेटी
इमेज कैप्शन, देश में भर में डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन अपनी जिम्मेदारियों को निभाती रही हैं. इस तस्वीर में वे हास्य कलाकार जॉन बिशप के साथ मैनटेस्टर के एक स्कूल में पौधे लगवाने में मदद कर रही हैं.
26 अप्रैल 2013 को हैरी पॉटर सिरीज़ की एक फिल्म के सेट पर प्रिंस हैरी, डचेस ऑफ कैम्ब्रिज और प्रिंस विलियम जादूगरी में हाथ आजमाती हुए .समाचार एजेंसी गेटी.
इमेज कैप्शन, हैरी पॉटर सिरीज़ की एक फिल्म के सेट पर प्रिंस हैरी, प्रिंस विलियम और डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज जादूगरी की कला में हाथ आजमाती हुए.
प्रिंस ऑफ वेल्स, डचेस ऑफ कॉर्नवॉल और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज 22 मई 2013 को बंकिमघम पैलेस की एक गार्डन पार्टी में. समाचार एजेंसी एएफपी.
इमेज कैप्शन, इस शाही जोड़े के आने वाले बच्चे के जन्म के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स पहली बार दादा बन जाएंगे.
जून 2013 में डचेस ऑफ कैम्ब्रिज एक यात्री जहाज की नाम रॉय प्रिंसेस रखने के दौरान. समाचार एजेंसी रायटर्स.
इमेज कैप्शन, डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज ने आखिरी बार अपनी शाही व्यस्तताओं को निभाते हुए साउथैम्पटन में एक यात्री जहाज को रॉयल प्रिंसेस का नाम दिया था. ड्यूक और डचेज़ ने यह तय किया कि वे बच्चे के जन्म से पहले उसके लिंग का पता नहीं लगाएंगे.
15 जून को महारानी के आधिकारिक जन्मदिन के मौके पर आरएएफ के एक कार्यक्रम के दौरान शाही परिवार. समाचार एजेंसी गेटी.
इमेज कैप्शन, 15 जून को महारानी के आधिकारिक जन्मदिन के मौके पर आरएएफ के एक कार्यक्रम के दौरान सभी की नजरें ठहर सी गई थीं. बच्चे के जन्म से पहले डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज की यह अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति थी.
पश्चिमी लंदन के पैडिंगटन में सेंट मेरी अस्पताल के प्राइवेट लिंडो विंग के बाहर प्रेस. समाचार एजेंसी गेटी.
इमेज कैप्शन, पश्चिमी लंदन के पैडिंगटन में सेंट मेरी अस्पताल के प्राइवेट लिंडो विंग के बाहर प्रेस ने हफ्तों से अपना डेरा जमा रखा है.