ब्रिटेन में रॉयल बेबी के जन्म पर जश्न

ब्रिटेन में शाही परिवार के नए सदस्य के जन्म पर बधाइयों का तांता लगा है, तो आम लोग भी अपने भावी राजा की पैदाइश पर जश्न में डूबे हैं.

महारानी की प्रेस सेक्रेट्री ऐल्सा ऐंडरसन ने बकिंघम पैलेस के ठीक सामने प्रिंस विलियम और डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज के बेटे के जन्म की ख़बर का औपचारिक संदेश लगाया.
इमेज कैप्शन, महारानी की प्रेस सेक्रेट्री ऐल्सा ऐंडरसन ने बकिंघम पैलेस के ठीक सामने प्रिंस विलियम और डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज के बेटे के जन्म की ख़बर का औपचारिक संदेश लगाया.
इस संदेश में दर्ज है कि सोमवार को डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज ने 4 बजकर 24 मिनट पर पुत्र को जन्म दिया है. डचेज़ और उनकी संतान दोनों ठीक हैं.
इमेज कैप्शन, इस संदेश में दर्ज है कि सोमवार को डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज ने 4 बजकर 24 मिनट पर पुत्र को जन्म दिया है. डचेज़ और उनकी संतान दोनों ठीक हैं.
बकिंघम पैलेस के बाहर जुटे लोग शाही संतान के जन्म का संदेश पढ़ने की जुगत में.
इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के बाहर जुटे लोग शाही संतान के जन्म का संदेश पढ़ने की जुगत में.
औपचारिक सूचना के अलावा शहर उदघोषक टोनी एपलटन ने शाही बच्चे के पैदा होने की घोषणा इस तरह चिल्ला कर भी की.
इमेज कैप्शन, औपचारिक सूचना के अलावा शहर उदघोषक टोनी एपलटन ने शाही बच्चे के पैदा होने की घोषणा इस तरह चिल्ला कर भी की.
शाही संतान की पैदाइश के बाद लंदन के सेंट मैरी हस्पताल के लिंडो विंग से बाहर आ रहे हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ ऐलेन फ़ार्दिंग और मार्कस सेशेल.
इमेज कैप्शन, शाही संतान की पैदाइश के बाद लंदन के सेंट मैरी हस्पताल के लिंडो विंग से बाहर आ रहे हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ ऐलेन फ़ार्दिंग और मार्कस सेशेल.
सेंट मैरी हस्पताल के बाहर का नज़ारा जहां मीडिया का हुजूम बच्चे की ख़बर पाने को बेताब खड़ा था.
इमेज कैप्शन, सेंट मैरी हस्पताल के बाहर का नज़ारा जहां मीडिया का हुजूम बच्चे की ख़बर पाने को बेताब खड़ा था.
ये तस्वीर प्रिंस विलियम के जन्म की है जिसमें उनके पिता प्रिंस चार्ल्स और मां राजकुमारी डायना को देखा जा सकता है. प्रिस विलियम का जन्म 22 जून 1982 को हुआ था.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर प्रिंस विलियम के जन्म की है जिसमें उनके पिता प्रिंस चार्ल्स और मां राजकुमारी डायना को देखा जा सकता है. प्रिस विलियम का जन्म 22 जून 1982 को हुआ था.