नन्हे राजकुमार का दीदार

ब्रिटेन के शाही घराने में आए नए राजकुमार को लेकर उनके माता-पिता केट और विलियम अस्पताल से घर पहुँचे. तस्वीरों में देखिए प्रिंस कैम्ब्रिज को.

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज केट नवजात राजकुमार को हाथ में लिए सेंट मैरी अस्पताल से बाहर निकले.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज केट नवजात राजकुमार को हाथ में लिए सेंट मैरी अस्पताल से बाहर निकले.
अस्पताल के बाहर उनके स्वागत में खड़ा था मीडिया और लोगों का हुजूम
इमेज कैप्शन, अस्पताल के बाहर उनके स्वागत में खड़ा था मीडिया और लोगों का हुजूम
नन्हे राजकुमार को संभाले केट और उनके साथ विलियम मीडिया से मुख़ातिब हुए.
इमेज कैप्शन, नन्हे राजकुमार को संभाले केट और उनके साथ विलियम मीडिया से मुख़ातिब हुए.
केट ने कहा कि ये किसी भी माता पिता के लिए बेहद खास समय होता है.
इमेज कैप्शन, केट ने कहा कि ये किसी भी माता पिता के लिए बेहद खास समय होता है.
अपनी मां केट की गोद में ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार की नजदीकी झलक.
इमेज कैप्शन, अपनी मां केट की गोद में ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार की नजदीकी झलक.
ज़रा संभाल कर...शायद केट राजकुमार विलियम से यही कह रही होंगी.
इमेज कैप्शन, ज़रा संभाल कर...शायद केट राजकुमार विलियम से यही कह रही होंगी.
शाही जोड़े ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये उनके लिए बेहद भावुक अनुभव है.
इमेज कैप्शन, शाही जोड़े ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये उनके लिए बेहद भावुक अनुभव है.
जिसे जहां जगह मिली उसने वहीं से शाही संतान की झलक देखने की कोशिश की.
इमेज कैप्शन, जिसे जहां जगह मिली उसने वहीं से शाही संतान की झलक देखने की कोशिश की.
पिता विलियम ने नवजात राजकुमार को सीट पर बिठाया
इमेज कैप्शन, पिता विलियम ने नवजात राजकुमार को सीट पर बिठाया
और गाड़ी चल निकली अस्पताल से केन्सिंगटन महल की ओर.
इमेज कैप्शन, और गाड़ी चल निकली अस्पताल से केन्सिंगटन महल की ओर.