बॉस्टन धमाके: संदिग्ध की धरपकड़ के लिए होगा विस्फोट

अमरीकी शहर बॉस्टन से मिलने वाली खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने संभवतः मैराथन धमाकों के उस संदिग्ध का घेराव कर लिया है जिसकी उन्हें तलाश है.
पिछले आधे घंटे के दौरान शहर के जिस वाटरटाउन इलाके में पुलिस खोजी अभियान चला रही है, वहां से गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं.
दो में से एक संदिग्ध पहले ही पुलिस की कार्रवाई में मारा जा चुका है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस चेचन मूल के ज़ोखर सारनाएव को पकड़ने के प्रयासों में जुटी है जो संभवतः वाटरटाउन इलाके में एक इमारत में छिपा है.
पुलिस का कहना है कि इमारत की तलाशी से पहले वो एक नियंत्रित विस्फोट करने जा रहे हैं.
इस दौरान शहर में आम जनजीवन पूरी तरह ठप है. स्थानीय लोगों से पुलिस ने अपने घरों में ही रहने को कहा है.
शहर में सार्वजनिक यातायात रोक दिया गया है. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इस इलाके में दस लाख से ज्यादा लोग रहते हैं.
<link type="page"><caption> तस्वीरों में पुलिस की व्यापाक कार्रवाई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130419_boston_operation_pics_pp.shtml" platform="highweb"/></link>
'खतरनाक आतंकवादी'
संदिग्ध का भाई उस वक्त गोलीबारी में मारा गया जब पुलिस उनका पीछा कर रही थी. अनाधिकारिक तौर पर उसका नाम तैमरलेन सारनाएव बताया जा रहा है.
लेकिन दूसरा संदिग्ध फरार हो गया. पुलिस ने फरार संदिग्ध को 'हथियारबंद और ख़तरनाक आतंकवादी' कहा है.
दरअसल मासाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी <link type="page"><caption> परिसर में हुई गोलीबारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130419_boston_mit_shooting_ns.shtml" platform="highweb"/></link> से मामला शुरू हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है.
पुलिस ने एक बयान में कहा है कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी परिसर में हुई गोलीबारी के मामले में ये दोनों व्यक्ति संदिग्ध हैं.
इससे पहले जांच एजेंसी एफ़बीआई ने मैराथन बम धमाकों के दो संदिग्धों की कई तस्वीरें जारी की हैं.
घटनाक्रम

पुलिस के मुताबिक़ पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद इन दोनों ने बंदूक की नोक पर एक कार चुराई और कार के मालिक के साथ कार में बैठ कर फरार हो गए. बाद में उन्होंने उन्हें छोड़ दिया.
इन दोनों व्यक्तियों को जब वॉटरटाउन में रोका गया, तो उन्होंने बम फेंके और पुलिसवालों के साथ उनकी गोलीबारी भी हुई. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध को गोली लगी और फिर उसकी मौत हो गई.
इस दौरान एक पुलिसवाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाद में पुलिस ने बताया कि उन्हें सफेद बेसबॉल कैप वाले दूसरे संदिग्ध की तलाश है.
बॉस्टन के पुलिस आयुक्त एड डेविस ने कहा है कि उनका मानना है कि वॉटरटाउन में जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, वो 'चरमपंथी' है.
सोमवार को बॉस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 170 लोग घायल हो गए थे.












