बॉस्टन एमआईटी में गोलीबारी, एक मौत

एमआईटी वेबसाइट पर घटना और उसके बाद की हर जानकारी दी जा रही है.
इमेज कैप्शन, एमआईटी वेबसाइट पर घटना और उसके बाद की हर जानकारी दी जा रही है.

अमरीका में अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह बॉस्टन शहर की प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी परिसर में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है.

टीवी पर आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस एक युवक को बिना कपड़ों के हिरासत में ले जा रही है. ऐसा पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि इस युवक के पास कोई विस्फोटक ना हो.

पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध अभी फ़रार है और उसके पास भारी मात्रा में हथियारों का होना संभव है.

पुलिस का कहना है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस घटना में हमलावरों का बॉस्टन मैराथन के दौरान हुए हमलों से कोई संबंध है भी या नहीं.

( <link type="page"><caption> आधिकारिक एमआईटी वेबसाइट</caption><url href="http://emergency.mit.net/emergency/" platform="highweb"/></link>)

मृतक पुलिस अधिकारी वहां गुरुवार रात हिंसा की ख़बर सुनकर पहुंचे थे जिन्हें एटार्नी कार्यालय और कैम्ब्रिज पुलिस के अनुसार कई बार गोलियों से निशाना बनाया गया.

ख़बरों में कहा गया है कि इस गोलीबारी में कोई दूसरा व्यक्ति शिकार नहीं हुआ है.

तलाशी

एमआईटी
इमेज कैप्शन, एमआईटी ने कहा है कि पुलिस कैम्ब्रिज में परिसर की तलाशी ले रही थी.

एमआईटी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि पुलिस कैम्ब्रिज में परिसर की तलाशी ले रही थी और उसने लोगों से तब तक घरों में रहने के लिए कहा था जब तक कि दूसरा आदेश न जारी कर दिया जाए.

लोगों को एक बड़ी इमारत से दूर रहने के लिए भी कहा गया था. यह इमारत कार्यालयों, कक्षा और अन्य कई गतिविधियों के लिए उपयोग में थी.

वाटरटाउन इलाके के नागरिकों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दो गई थी. एमआईटी का कहना है कि पुलिस अधिकारीयों के अनुसार संदिग्ध अब परिसर में मौजूद नहीं है.