बॉस्टन धमाके: दो संदिग्धों की तस्वीर जारी

अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई ने बॉस्टन धमाकों के मामले में दो संदिग्धों के फोटोग्राफ़ और वीडियो जारी किए हैं. इन दोनों संदिग्धों ने बेसबॉल कैप पहनी है और पीठ पर रकसैक रखा है.
एफ़बीआई का कहना है कि उन्हें लगता है कि ये दोनों हथियारों से लैस थे और इनके इरादे बेहद ख़तरनाक थे.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बॉस्टन जाकर वहां मैराथन के दौरान हुए <link type="page"><caption> धमाकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130416_us_boston_eyewitness_fma.shtml" platform="highweb"/></link> में मारे गए लोगों की याद में रखी गई शोक सभा में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ओबामा ने पीड़ितों के परिजनो से कहा है कि हर कोई अपने प्यारे शहर पर हमले से दुखी है.
इससे पहले जांचकर्ताओं ने हमलों के सिलसिले में दो संदिग्धों की पहचान की जिन्हें एक सीसीटीवी फुटेज में काले बैगों के साथ देखा जा सकता है.
गुरुवार को आंतरिक मामलों की मंत्री जैनेट नैपोलितानो ने कहा कि एफबीआई इन लोगों से बात करना चाहती है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये लोग हैं कहां.
'निडर जीवट'
सोमवार को बॉस्टन मैराथन की फिनिश लाइन के पास हुए दो धमाकों में तीन लोग मारे गए जबकि 170 से ज्यादा घायल हो गए.

ओबामा ने कहा कि जो भी इस हमले के पीछे है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. तालियों के बीच उन्होंने कहा, “हम तुम्हें ढूंढ लेंगे. हम तुम्हें कानून के कठघरे तक पहुंचाएंगे.”
राष्ट्रपति के बोस्टन दौरे से पहले ही मैसेच्युसेट्स राज्य में आपातस्थिति की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद राज्य हमलों की बाद की स्थिति से निपटने में संघीय आर्थिक मदद हासिल कर पाएगा.
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, “इस देश की जीवट निडर है और इसे कोई झुका नहीं सकता है.”
उधर, एफबीआई ने बुधवार को इन <link type="page"><caption> खबरों से इनकार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130417_boston_suspect_identified_aa.shtml" platform="highweb"/></link> किया कि धमाकों के सिलसिले में किसी संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.












