हिलेरी क्लिंटन के शरीर में 'ख़ून का थक्का'

अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को खून का थक्का जमने के कारण न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी महीने की शुरूआत में हिलेरी क्लिंटन एक बार बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी थी.
उस वक्त बताया गया था कि उनके एक पेट में वायरस था और पानी की कमी के चलते ऐसा हुआ.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर जनवरी में आधिकारिक तौर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने वाले है और विदेश मंत्री के रुप में हिलेरी क्लिंटन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
हिलेरी के प्रवक्ता फिलिप राइन्स ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उनके खून में थक्का जमने का पता लगाया.
निगरानी में
उन्हें न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उन पर निगरानी रख रहे हैं.
प्रवक्ता का कहना है कि सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है और उसके बाद वो काम पर लौट आएंगी.
जनवरी में हिलेरी क्लिंटन को लीबिया के बेनगाज़ी शहर में सितंबर के महीने में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बारे में कांग्रेस समिति के समक्ष साक्ष्य देने हैं.
लीबिया की इस घटना में अमरीकी राजदूत समेत तीन अधिकारी मारे गए थे.
जनवरी 2009 में बराक ओबामा ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान क्लिंटन को विदेश मंत्री बनाया था
हाल ही में उन्होंने डबलिन की यात्रा की थी.
विदेश मंत्री के रुप में हिलेरी क्लिंटन ने पहले के सभी विदेश मंत्रियों की तुलना में सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं.
क्लिंटन ने अपने कार्यकाल के दौरान 112 देशों का दौरा किया है.












