सेक्स को भी पड़ी प्रचार की ज़रुरत!

ग्रीस के शहर लरिसा में एक फुटबॉल क्लब की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि उसे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए वेश्यालय का सहारा लेना पड़ रहा है.

स्थानीय वेश्यालय 'विला इरोटिका' फुटबॉल क्लब वूकेफलास एफसी को प्रायोजित कर रहा है और क्लब के खिलाड़ी गुलाबी शर्ट पहनकर उसका प्रचार कर रहे हैं.

कुछ लोगों को भले ही इसमें हैरानी हो लेकिन टीम के कोच इयानिस बात्ज़ियोलास का कहना है कि इसमें शर्म की कोई बात नहीं है.

वे कहते हैं, ''पेशेवर फुटबॉल में आप देखिए, वहां तो शराब का विज्ञापन होता है. मुझे लगता है कि वो इससे कहीं ज्यादा अनैतिक है.''

'इंसानी जरूरत'

टीम के कोच इयानिस बात्ज़ियोलास प्रायोजक के चयन के फैसले का बचाव करते हुए कहते हैं, ''ग्रीस में सेक्स के लिए वेश्यालय जाना कोई हैरानी की बात नहीं है. मुझे लगता है कि ज्यादातर युवा वहां जाते हैं क्योंकि ये इंसानी जरूरत है.''

वे कहते हैं, ''मुझे उस महिला पर गर्व है जो इस वेश्यालय की मालकिन है, गर्व इसलिए कि उन्होंने हमारा फुटबॉल खेलने का सपना सच करने में मदद की है.''

'विला इरोटिका' की मालकिन साउला एलिव्रिडो को भी अपनी इस पहल पर गर्व है. मर्दाना कपड़े पहनने वाली साउला की छवि एक धनी कारोबारी की है.

वे कहती हैं, ''मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं ग्रीस से प्यार करती हूं, युवाओं की मदद करना मुझे अच्छा लगता है. यहां खेलों, और शिक्षा के लिए अधिकारी ज्यादा पैसा नहीं देते. ऐसे में कोई गरीब फुटबॉल क्लब मेरे पास मदद के लिए क्यों नहीं आए?''

विरोध के स्वर

स्थानीय फुटबॉल यूनियन ने सेक्स को खेल के साथ जोड़ने पर अपना विरोध दर्ज कराया है.

यूनियन ने जोर देकर कहा है कि सेक्स बेचने का काम खेल से दूर रखा जाना चाहिए.

क्लब और वेश्यालय के बीच हुए करार के मुताबिक टीम के सदस्यों को अपने कपड़ों पर वेश्यालय का 'लोगो' यानी पहचान चिह्न प्रदर्शित करना है.

इस बारे में यूनियन के प्रमुख मेरियोस स्पिरटोस कहते हैं, ''वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देना कतई मंजूर नहीं है. हम जानते हैं कि ये जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लिए ये सही नहीं है. कुछ खिलाड़ी तो 18 से भी कम उम्र के हैं.''

ग्रीस में खेलों की दशा बहुत अच्छी नहीं है जहां अपर्याप्त खेल-बजट की वजह से खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में नजर आता है.

आठ वर्ष पहले ही ग्रीस ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी. देश फुटबॉल टीम यूरोपीय चैम्पियन भी रह चुकी है.

लेकिन अब खेल और खिलाड़ी दोनों ही बिखर रहे हैं और इसी वजह से वे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

हो सकता है कि इस मामले में 'विला इरोटिका' और वूकेफलास एफसी दोनों को ही लाभ हो जाए. क्लब कुछ अच्छा कर दिखाए और वेश्यालय के ग्राहक भी बढ़ जाएं.