जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा प्रांत के सेकज़ाई बंदरगाह के पास एक रैली में शिरकत करने पहुंचे थे.

इमेज स्रोत, Reuters

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक रैली में भाषण देने ही वाले थे, वहां ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद उन्हें वहां से निकाल लिया गया है.

यह घटना देश के पश्चिमी शहर वाकायामा में शनिवार सुबह हुई है.

बताया गया है कि पीएम किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया. टीवी फुटेज में अधिकारियों को इलाक़े को खाली कराते और घटनास्थल से एक शख़्स को पकड़ते हुए दिखाया गया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि उन्होंने एक व्यक्ति को कुछ फेंकते देखा, जिससे बाद में धुआँ निकल रहा था. वहीं कुछ लोगों ने एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनने की बात कही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम किशिदा के पास पाइप जैसी एक वस्तु फेंकी गई.

फोटो में दिख रहा है कि तीन पुलिस अधिकारी एक संदिग्ध शख़्स को गिरा कर उसे दबोचे हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जापान के वाकायामा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई हिंसक घटना के बारे में पता चला जहां मेरे दोस्त पीएम किशिदा मौजूद थे. वे ठीक हैं इस बात से राहत है. उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है."

वीडियो कैप्शन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, देखिए वीडियो
छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ़्तारी किया है. हालांकि इस बारे में अभी पुलिस ने और कोई जानकारी देने से मना कर दिया है.

हालांकि एनएचके के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्ति को काम में बाधा डालने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है.

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

इमेज स्रोत, Kyodo via REUTERS

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा प्रांत के सेकज़ाई बंदरगाह के पास एक रैली में शिरकत करने पहुंचे थे.

तुरंत पकड़ा गया हमलावर

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ने के बाद प्रधानमंत्री किशिदा को सुरक्षा घेरे में ले ​लिया गया.

वहीं जापान की सरकारी मीडिया एनचके के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल पर एक व्यक्ति को अपने नियंत्रण में लेते हुए देखा गया. वीडियो फुटेज में भीड़ को भागते और कई पुलिस अधिकारियों को एक शख़्स को ज़मीन पर गिराते हुए देखा गया. बाद में पुलिस ने उस शख़्स को घटनास्थल से हटा दिया.

​रिपोर्ट के अनुसार, वाकायामा प्रांत के सेकज़ाई बंदरगाह का दौरा करने के बाद पीएम किशिदा ने अपनी स्पीच शुरू ही की थी कि यह वाकया हुआ.

फुमियो किशिदा जी7 समूह के सर्वोच्च नेताओं की मेजबानी करने वाले हैं. यह बैठक अगले महीने हिरोशिमा में होनी है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बीते साल पूर्व पीएम पर हुआ था हमला

पिछले साल जुलाई में देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की एक सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उन पर जुलाई 2022 में देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)