लिट्टे के नेता प्रभाकरन के जीवित होने का दावा, श्रीलंका की सेना ने क्या कहा?

वेलुपिल्लई प्रभाकरन

इमेज स्रोत, ROBERT NICKELSBERG/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, वेलुपिल्लई प्रभाकरन

श्रीलंका की सेना ने उन दावों का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन जिंदा हैं.

बीबीसी तमिल से बात करते हुए श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रवि हेराथ ने कहा कि 2009 में श्रीलंकाई गृहयुद्ध के आखिरी चरण में प्रभाकरन मारे गए थे और यह बिल्कुल साफ है.

उन्होंने कहा, "18 मई 2009 को युद्ध के आखिरी दिन प्रभाकरन मारे गए थे. उनकी मौत के बाद डीएनए टेस्ट किया गया था जिससे ये पुष्टि हुई थी कि मरने वाला व्यक्ति प्रभाकरन है. इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं है."

"हम बयान (प्रभाकरन के जीवित होने को लेकर जो दावा किया गया) को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि यह गलत है."

तमिल नेताओं का दावा

ब्रिगेडियर रवि हेराथ उन दावों का खंडन कर रहे थे जो तमिल राष्ट्रवादी नेताओं ने किया था कि प्रभाकरन जिंदा हैं.

सोमवार को तमिल नेता और लेखक पाझा नेदुमारन के नेतृत्व में तमिल राष्ट्रवादियों का एक ग्रुप ने मीडिया के सामने ये दावा किया.

ग्रुप ने मीडिया से मुलाकात श्रीलंकाई गृहयुद्ध को समर्पित एक स्मारक 'मुलिवैक्कल मत्रम' पर की.

उन्होंने दावा किया कि प्रभाकरन और उनका परिवार जीवित है. इस संबंध में पाझा नेदुमारन ने एक बयान पढ़ा.

बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक स्थिति और सिंहली लोगों का विरोध राजपक्षे को गद्दी से हटाने के लिए काफी था, जिसने प्रभाकरन के सामने आने के लिए माहौल तैयार किया.

तमिल नेता और लेखक पाझा नेदुमारन और श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रवि हेराथ
इमेज कैप्शन, तमिल नेता और लेखक पाझा नेदुमारन और श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रवि हेराथ

उन्होंने कहा, "हमें इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि तमिल ईलम आंदोलन के नेता प्रभाकरन जिंदा हैं और सुरक्षित हैं. हमें उम्मीद है कि इससे उनके बारे में फैलाई जा रही अटकलों और शंकाओं का अंत होगा."

"प्रभाकरन बहुत जल्द तमिल ईलम लोगों की मुक्ति के लिए अपनी योजना की घोषणा करेंगे. हम चाहते हैं कि श्रीलंका के तमिल लोग और दुनिया भर के तमिल एक साथ आएं और उन्हें अपना पूरा समर्थन दें."

उन्होंने कहा कि जब एलटीटीई मजबूत था तो उन्होंने उन देशों का साथ नहीं दिया था जो भारत के खिलाफ थे. ऐसे देश श्रीलंका में अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहते थे. प्रभाकरन इस बात को लेकर दृढ़ थे कि वे ऐसे किसी भी देश से मदद नहीं मांगेंगे जो भारत विरोधी हो."

"अब हम देखते हैं कि चीन श्रीलंका में अपना दबदबा कायम कर रहा है और वह इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है. एक खतरा यह भी है कि चीन हिंद महासागर पर अपना दबदबा जमाने के लिए सामने आ सकता है. ऐसे में भारत को इसे रोकने के लिए कदम उठाए चाहिए."

प्रभाकरन

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

'जल्द बाहर आएंगे प्रभाकरन'

उन्होंने कहा कि वे इस महत्वपूर्ण मोड़ पर तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु की सभी राजनीतिक पार्टियों से प्रभाकरन का समर्थन करने की मांग करते हैं.

नेदुमारन ने बयान पढ़ने के बाद कुछ सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा, "मैं प्रभाकरन के परिवार के संपर्क में हूं. उन्हीं की इजाजत के बाद मैं उनसे मिली जानकारी को यहां आपके सामने रख रहा हूं."

"हर कोई यह जानने को बेताब है कि वे कहां हैं और कब बाहर आएंगे. वे जल्द सबके सामने आए हैं. उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित है."

उनसे सवाल किया गया कि इतने साल बाद ये जानकारी क्यों सामने लाई गई तो उन्होंने कहा कि यह बताने के लिए परिस्थितियां अभी अनुकूल हुई हैं.

उन्होंने कहा, "जो लोग राजपक्षे को सत्ता में लाए थे, उन्हीं ने विरोध किया और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. सिंहली लोगों को सच्चाई का एहसास होने लगा है. इससे अच्छा समय और क्या हो सकता है?"

अब क्यों हुई प्रेसवार्ता

बीते कुछ दिनों में तमिल ईलम के समर्थक कह रहे थे कि प्रभाकरन जीवित हैं और उसके बारे में सूचना सार्वजनिक की जाए.

इसके बाद सोमवार को तंजावुर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. लेकिन प्रभाकरन के बारे में कोई पक्की ख़बर न होने के कारण कई नेता प्रेसवार्ता में नहीं पहुँचे.

इसके बाद नेदुमारन और अन्य ने एक बयान जारी किया है.

श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रवि हेराथ

इमेज स्रोत, SRILANKA_ARMY

इमेज कैप्शन, श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रवि हेराथ

लिट्टे के अंतिम दिन और प्रभाकरन की मौत

18 मई 2009 को श्रीलंका की सेना ने ऐलान किया था कि लिट्टे के नेता प्रभाकरन की मौत हो गई है.

ये श्रीलंका की सेना और लिट्टे के बीच अंतिम चरण की लड़ाई का अंतिम दिन साबित हुआ था.

शुरुआत में सेना ने कहा था कि प्रभाकरन की मौत उस समय हुई जब वो एक एंबुलेंस में सवार होकर फ़रार हो रहे थे.

लेकिन बाद में सेना ने कहा कि प्रभाकरन का शव नंतीकदाल तट पर पाया गया था और उन्हें गोली लगी थी.

तमिल टाइगर्स ने उस समय प्रभाकरन की मौत का खंडन किया था और कहा था कि उनके नेता जीवित और सुरक्षित हैं.

हालांकि एक सप्ताह बाद टाइगर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके 'अतुलनीय नेता' 'शहीद' हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)