तुर्की में भूकंप: मलबे से ज़िंदा निकले लोग, जगी और करिश्मों की आस

तुर्की भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, एलिस कडी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, तुर्की

तुर्की में आए ज़बरदस्त भूकंप के कारण इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश का काम जारी है.

बुधवार को तुर्की दक्षिणी शहर इस्केंदेरुन में एक गिरे हुए अपार्टमेंट में ज़िंदा लोगों के होने के संकेत मिले तो बचाव कर्मियों को कुछ देर के लिए पूरी तरह ख़ामोश हो जाने के लिए कहा गया.

बाहर खड़े लोग, परिजन, दोस्त और पड़ोसियों ने भी बातचीत पूरी तरह बंद कर दी.

यहां तक कि पास खड़े क्रेन और अन्य मशीनों को भी स्विच ऑफ़ कर दिया गया.

क़रीब दस मिनट बाद बचाव कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलाया और मलबे में एक महिला के जिंदा होने की पुष्टि की.

वहां खड़ी भीड़ एक साथ खुशी और आंसू में डूब गई.

एक महिला कार के बोनट पर गिर गई थी और चेहरे को अपने हाथ से छुपाए ही वो दब गई थी. उसकी चाची और चचेरी बहन उसी इमारत में रहते थे और वो अभी भी लापता हैं.

लोगों ने बीबीसी को बताया कि सोमवार को आए महा विनाशकारी भूकंप आने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि ज़मींदोज़ हो चुकी छह माले की इमारत से कोई ज़िंदा मिला है.

तुर्की भूकंप

'चमत्कार' की उम्मीद

जब इस महिला को निकाला गया उससे पहले कुछ ही मीटर दूर एक शव को मलबे से बाहर निकाला गया था.

रेस्क्यू वर्करों ने महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए तुरंत मानव शृंखला बनाई. स्थानीय निवासियों ने कहा कि वो एक सिंगल मदर थीं और इस इमारत में अकेली रह रही थीं.

उनका बेटा एम्बुलेंस के पास ही खड़ा था. कई लोगों ने कहा कि इससे उन्हें अपने लापता लोगों के मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. एक महिला ने कहा कि वो एक 'चमत्कार' की उम्मीद कर रही थीं.

जब घायल महिला को ले जाया जा रहा था, तो राहतकर्मियों ने एक दूसरे को गले लगा लिया, ये उम्मीद और ख़ुशी का ऐसा पल था जो इस महा विनाश के बीच दुर्लभ था.

लेकिन जैसे ही राहत कर्मियों ने मलबे से लोगों को ढूंढने का काम फिर से शुरू किया, अपार्टमेंट के क़रीब मौजूद लोगों के बीच माहौल गमगीन हो गया.

एक स्थानीय मेहमत रियात ने बीबीसी को बताया, "हमारे मेडिकल स्टाफ़ के पास ऐसे मरीज़ हैं जो कुचल गए थे. हमने बहुत सारी टूटी हड्डियां, टूटे गले, सिर में चोटें देखी हैं. और बहुत सारी मौतें भी."

इस्केंदेरुन में जहां भी आप जाएं, हर तरफ़ विनाश दिखता है, एक व्यस्त अस्पातल समेत अधिकांश इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.

आपदा के बाद सरकार की कार्रवाई को लेकर बढ़ते गुस्से पर बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्देआन ने निंदा की.

आलोचकों का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं बहुत धीमी हैं और उनकी सरकार की ओर से इस भूकंप संभावित इलाके में तैयारियों को लेकर कुछ भी नहीं किया गया.

लेकिन अर्देआन ने कहा, "इतने बड़े पैमाने के विनाश को लेकर तैयारी करना संभव नहीं है."

सोमवार को अल सुबह तुर्की के दक्षिणई शहर गाजियानटेप के क़रीब 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. यह सीरिया की सीमा से सटा हुआ है.

दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 17,000 के पार पहुंच चुकी है.

Presentational grey line
वॉलीवॉल टीम

इमेज स्रोत, Gazimağusa Türk Maarif Koleji

पूरी वॉलीवॉल टीम मलबे में दब गई

एडियमन से हैटिस कैमर और लंदन से जेम्स फ़िट्ज़गेराल्ड

इस प्रकृतिक आपदा में कई दिलदहाने वाली कहानी सामने आ रही हैं.

भूकंप क्षेत्र में आने वाले एडियमन में एक होटल में ठहरी वॉलीवॉल की पूरी टीम मलबे में दबकर लापता हो गई.

इस ढही हुई इमारत से दो टीचरों और एक स्टूडेंट के शव अभी तक मिल पाए हैं.

इसियास होटल के सातवें माले पर 39 सदस्यों वाली फ़ेमागुस्ता टर्किश एज़ुकेशन कॉलेज गर्ल्स और लड़कों की वॉलीवॉल टीम ठहरी हुई थी.

अभी बचाव कार्य चल रहा है और इनमें से चार के ज़िंदा बचे जाने की बात सामने आई है.

Presentational grey line

ये भी पढ़ेंः-

Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)