तुर्की और सीरिया में भूकंप: ताज़ा स्थिति के बारे में जो बातें अब तक पता हैं

तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्य को लेकर बढ़ती नाराज़गी पर राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा है कि इतनी बड़ी आपदा की पहले से तैयारी करके रखना नामुमिकन है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. तुर्की और सीरिया में भूकंप: ताज़ा स्थिति के बारे में जो बातें अब तक पता हैं

    तुर्की

    इमेज स्रोत, REUTERS/Ronen Zvulun

    • तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्य को लेकर बढ़ती नाराज़गी पर राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा है कि इतनी बड़ी आपदा की पहले से तैयारी करके रखना नामुमिकन है.
    • भूकंप के बाद सीरिया से बड़ी संख्या में लोग तुर्की की ओर पलायन कर रहे हैं. इससे उनकी परेशानियां और बढ़ने की आशंकाएं हैं.
    • यूरोपीय संघ ने बुधवार को सीरिया के लिए 3.5 मिलियन यूरो की सहायता की घोषणा की है. यूरोपीय संघ ने ये घोषणा सीरिया की ओर से मदद के लिए औपचारिक आग्रह के बाद की है.
    • यूरोपीय संघ वैसे तो बशर अल-असद को सीरिया का राष्ट्रपति नहीं मानता, फिर भी उसने एलान किया है कि उसकी ओर से दी जाने वाली कोई भी मदद सरकार और विद्रोही, दोनों के कब्ज़े वाले इलाक़ों तक पहुंचाई जाएगी.
    तुर्की

    इमेज स्रोत, DENIZ TEKIN/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    • मौत और विनाश की निराशाजनक ख़बरों के बीच सीरिया के इदलिब से एक परिवार के छह सदस्यों को ज़िंदा निकालने की ख़बर आई है.
    • इस आपदा में हताहत लोगों की मदद के लिए राहत और बचाव कर्मी हर संभव तरीक़े और गति से इस आपदा से प्रभावित लाखों लोगों की मदद कर रहे हैं.
    • बर्फ़बारी और बारिश के बीच सर्दी के इस मौसम में गाज़ियांतेप में रात में औसत तापमान माइनस 7 डिग्री तक चला जा रहा है.
    • तुर्की से भी आठ साल के एक बच्चे को मलब से ज़िंदा निकाला गया है. भूकंप से हुई भारी तबाही से प्रभावित दोनों देशों के लोगों के लिए अब बहुत कम समय रह गया है.
    तुर्की में भूकंप

    इमेज स्रोत, ABIR SULTAN/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    • सोमवार को तुर्की में आए भूकंप के कारण तुर्की और पड़ोसी सीरिया में मौतों का आंकड़ा 11,200 के पार जा चुका है.
    • सीरिया में मौतों का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है. हालांकि सरकारी मीडिया और बचावदलों का कहना है कि यहां 2,500 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
    • इस आपदा में हज़ारों इमारतों को नुक़सान पहुंचा है और दो करोड़ 30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
    • कड़ाके की ठंडी के बीच राहत और बचावकर्मी तेज़ी से मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन उनके हाथ से वक्त फिसलता जा रहा है. वहीं भूकंप के बाद सड़कों पर रहने को मजबूर हुए लोगों के सामने अब चुनौती ठंड झेलने की है.
    • तुर्की के कुछ शहरों में आम नागरिक भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने में बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं.
    • तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित दस प्रांतों में तीन महीने को आपातकाल लगा दिया है.
    • भारत, अमेरिका, इसराइल समेच दुनिया के दर्जनों देश तुर्की और सीरिया के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ बचावकार्य में हाथ बंटाने के लिए विशेषज्ञों के दल भेज रहे हैं.
    • सोमवार को तड़के तुर्की के गाज़ीआनटेप में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कुछ मिनट बाद केंद्रीय तुर्की में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया.
  2. सामंता मर्केल मानहानि मामले में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल से हो सकती है पूछताछ

    मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी

    सामंता मर्केल मानहानि मामले में ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स प्रिंसेज़ मेगन मर्केल से पूछताछ हो सकती है.

    प्रिंसेज़ मर्केल की सौतेली बहन सामंता मर्केल ने इन दोनों पर नुक़सान पहुंचाने के इरादे से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी अदालत में मान​हानि का मामला दायर किया है.

    उनके ये आरोप अमेरिका की मशहूर शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को 2021 में दिए एक इंटरव्यू के सिलसिले में लगाए गए हैं.

    उस इंटरव्यू में इन दोनों ने अपनी निजी ज़िंदगी, अपने परिवार, शाही जीवन और मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत की थी.

    सामंता मर्केल ने मार्च 2022 में दाख़िल एक मुक़दमे में आरोप लगाया कि मेगन ने 'झूठे और दुर्भावनापूर्ण रूप से' ख़ुद को 'इकलौती संतान' बताकर दुनिया के सामने उन्हें बदनाम किया.

    हालांकि मेगन ने इस मुक़दमे को ख़ारिज करने की अपील की, लेकिन अदालत ने उनकी यह अपील मानने से इनकार कर दिया.

  3. राखी सावंत की एफ़आईआर के बाद उनके पति आदिल दुर्रानी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

    राखी सावंत

    इमेज स्रोत, ANI

    रिएलिटी टीवी स्टार राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    पुलिस ने उन्हें मंगलवार को उनकी पत्नी की ओर से दर्ज कराए गए एफ़आईआर के बाद हिरासत में लिया गया था.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राखी सावंत ने उन पर अपने पैसे के दुरुपयोग करने और उनके साथ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर राखी सावंत ने कहा, ''सुबह में घर पर वो मुझे मारने दौड़े. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.''

    उन्होंने कहा, ''वो अक्सर मेरे घर आते थे और धमकी देते थे. वो सुबह भी मुझे पीटने घर आए थे और इससे मैं डर गई थी. उन्होंने मुझ पर मीडिया में बदनाम करने के आरोप लगाए थे.''

    राखी सावंत ने दावा किया है कि उनके पति उनसे रिश्ता तोड़कर अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे हैं.

  4. डिंपल ने अदानी मामले पर मोदी सरकार से पूछे सवाल

    वीडियो कैप्शन, डिंपल ने अदानी मामले पर मोदी सरकार से पूछे सवाल

    समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

    वो लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रही थीं.

    डिंपल ने अपने भाषण में गंगा में क्रूज़ चलाने, किसानों की स्थिति बिगड़ने और अदानी समूह पर हाल में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट का ज़िक्र किया.

  5. अदानी पर कांग्रेस ने फिर पूछे सवाल, कहा- अनुभवहीन कंपनी को एयरपोर्ट क्यों दिए गए

    मुंबई एयरपोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुंबई एयरपोर्ट

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अदानी मामले पर पीएम मोदी से बुधवार को भी तीन सवाल पूछे हैं.

    पार्टी के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव रमेश ने पहला सवाल पूछा है कि 2019 में अनुभवहीन अदानी समूह को 50 साल के लिए देश के छह एयरपोर्ट के संचालन का अधिकार क्यों दे दिया गया?

    उन्होंने दूसरा सवाल पूछा है कि जब पहले तय हुआ था कि एक ही बोली​दाता को दो से अधिक एयरपोर्ट का संचालन नहीं सौंपा जाना चाहिए, तब इस पूर्व शर्त को दरकिनार करने का निर्देश सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह को किसने दिया?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयराम रमेश ने तीसरा और अंतिम सवाल एक आरोप लगाते हुए पूछा है. इस आरोप में उन्होंने कहा है कि सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बाद जीवीके समूह केवल एक महीने बाद मुंबई एयरपोर्ट अदानी समूह को बेचने को तैयार हो गया.

    ऐसे में उन्होंने पूछा है कि जीवीके समूह के ख़िलाफ़ सीबीआई और ईडी की उन जांचों का क्या हुआ और मुंबई एयरपोर्ट की बिक्री के बाद सभी जांच ग़ायब कैसे हो गए? क्या इन मामलों का इस्तेमाल जीवीके समूह पर दबाव बनाने के लिए किया गया था.

  6. तुर्की: भूकंप से बचे पर खुले आसमान के नीचे ठंड में कैसे रहेंगे लोग

    भूकंप पीड़ित लोग

    इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

    इमेज कैप्शन, भूकंप के केंद्र के करीब के इलाके में हज़ारों इमारतें गिर गई हैं. वहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

    सूरज निकलने से पहले हड्डियां जमाने वाली ठंड के बीच हम तुर्की के अडाना शहर में भूकंप से गिरी दस मंज़िला इमारत की ओर निकले.

    वहाँ मुझे मलबे का ढेर बन चुकी इमारत की ओर जाती दो महिलाएं मिलीं.

    उम्मू बेराकटर और नज़ीफ़े बैतमाज़ शहर की एक मस्जिद में रह रही हैं. ये मस्जिद इस शहर में भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य का केंद्र बनी हुई है.

    मस्जिद के पास ही उनका ज़मींदोज़ हुआ घर है. चलते-चलते हम उन दोनों से बात कर रहे हैं. उम्मू अपने एक कज़न को खोजने उसके घर जा रही हैं.

  7. फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने अदानी के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश का इरादा टाला

    अदानी

    इमेज स्रोत, AFP

    भारत में अदानी समूह को लेकर चल रहे विवादों के बीच फ्रांस की टोटल एनर्जीज़ ने समूह के 50 अरब डॉलर के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश का इरादा फ़िलहाल टाल दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने कंपनी के सीईओ पैट्रिक पोयने के हवाले से बताया है कि अदानी समूह पर लगे आरोपों के बाद यह फ़ैसला लिया गया है.

    पिछले साल जून में फ्रांस की इस दिग्गज तेल और ऊर्जा कंपनी को अदानी समूह के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में 25 फ़ीसदी हिस्सेदारी देने का एलान किया गया था.

    टोटल एनर्जीज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हालांकि टोटल एनर्जीज़ ने अब तक इससे संबंधित किसी समझौते पर दस्तख़त नहीं किए थे.

    सीईओ पोयने ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए आरोपों पर जब तक अदानी समूह से सफ़ाई नहीं मिल जाती, तब तक हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को रोक दिया जाएगा.

    गौतम अदानी के नेतृत्व वाले अदानी समूह के लिए फ्रांस की यह कंपनी सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसने अदानी समूह के अक्षय ऊर्जा उद्यम, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और शहरों में गैस पहुंचाने वाली कंपनी अदानी टोटल गैस लिमिटेड में पहले से निवेश कर रखा है.

    अदानी समूह की योजना 10 सालों में हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की रही है.

    उसका लक्ष्य है कि 2030 के पहले इसका शुरुआती उत्पादन 10 लाख टन हो जाए.

  8. तुर्की में भूकंप: मरी हुई मां की गर्भनाल से जुड़ी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

    वीडियो कैप्शन, तुर्की में मलबे हुआ बच्ची का जन्म, मरी हुई मां के गर्भनाल से जुड़ी हुई थी बच्ची

    6 फरवरी को तुर्की, उत्तरी सीरिया में आए भूकंप के बाद तबाही ही तबाही दिख रही है. इसी दौरान एक चमत्कार की तरह नवजात बच्ची को मलबे से ज़िंदा निकाला गया.

    जिस समय ये बच्ची मलबे में मिली,उस समय वो मृतक मां की गर्भनाल से जुड़ी हुई थी. ये बच्ची अब अपने परिवार में अकेली है, पूरे परिवार की सीरिया में आए, 7.8 तीव्रता के भूकंप में मौत हो चुकी है.

  9. ओलंपिक 2024: पेरिस की मेयर ने की रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग

    पेरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने अब 2024 में शहर में होने वाले ओलंपिक खेलों में रूस के भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

    हालांकि उन्होंने पिछले हफ़्ते रूस के इन खेलों में भाग लेने के पक्ष में बयान दिया था. उस वक़्त हिडाल्गो ने कहा था कि रूस को 'न्यूट्रल बैनर' के तहत इन खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.

    इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी रूस और बेलारूस को इन खेलों में न्यूट्रल प्रतिस्पर्धी के तौर पर भाग लेने की इजाज़त देने की बात कही थी.

    एनी हिडाल्गो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एनी हिडाल्गो

    हालांकि यूक्रेन ने कहा था कि यदि ऐसा हुआ तो वो पेरिस ओलंपिक का बॉयकॉट कर सकता है.

    यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए एनी हिडाल्गो ने अब कहा है, ''यूक्रेन पर बमों की बारिश के बीच रूस का शामिल होना संभव नहीं है.''

    उन्होंने कहा, ''वास्तव में कोई न्यूट्रल बैनर नहीं हो सकता, क्योंकि कोई एथलीट ऐसे होते हैं, जो असंतुष्ट हों. वे रिफ़्यूजी बैनर तले मार्च करते और प्रतिस्पर्धा करते हैं."

  10. राहुल गांधी पर इशारों में किया तंज़ लेकिन अदानी पर कुछ भी नहीं बोले पीएम मोदी

    वीडियो कैप्शन, राहुल गांधी पर इशारों में किया तंज़ लेकिन अदानी पर कुछ भी ना बोले पीएम मोदी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया.

    गौतम अदानी मामले पर मंगलवार को राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दिनों में हुए कथित घोटालों का जिक्र किया. देखिए वीडियो.

  11. दिन भर पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए अंजुम और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद को किया संबोधित, ऋषि सुनक से कहा- थैंक्यू

    ब्रिटेन-यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Ukrainian Presidential Press Service/Handout via REUTERS

    ब्रिटेन के दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए रूस के हारने की भविष्यवाणी की है और कहा है कि एक दिन आज़ादी जीतेगी.

    वेस्टमिन्स्टर हॉल में मौजूद ब्रितानी सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस युद्ध में ब्रिटेन के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है.

    उन्होंने बताया कि यूक्रेन के सैनिक चैलेंजर टैंक को चलाने के लिए ब्रिटेन में प्रशिक्षित किए जा रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने जानकारी दी है कि ब्रिटेन ने हाल में 14 युद्धक टैंक देने का वादा किया है.

    इसके लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं आपको धन्यवाद देता हूं ऋषि.''

    ज़ेलेंस्की

    उनके इस बयान पर पीएम ऋषि सुनक ने मुस्कराते हुए तालियां बजाई.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि ब्रिटेन हमारी ज़िंदगी की सबसे अहम जीत में हमारे साथ चल रहा है और जब हम एक साथ जीतेंगे तो किसी हमलावर को पता चल जाएगा कि यदि वो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को चुनौती देता है तो उसका अंज़ाम क्या होगा.

  13. महिला अभियुक्त के वर्जिनिटी टेस्ट पर हाईकोर्ट ने क्या कहा?

    Sankalp Mishra / EyeEm

    इमेज स्रोत, Sankalp Mishra / EyeEm

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी महिला अभियुक्त का वर्जिनिटी टेस्ट कराना असंवैधानिक है और ये संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है.

    एक मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा का कहना था कि वर्जिनिटी टेस्ट 'सेक्सिस्ट' है और हिरासत में महिला अभियुक्त का ऐसा टेस्ट कराना उनकी प्रतिष्ठा के अधिकार का उल्लंघन करता है.

    अदालत ने ये भी कहा कि ये टेस्ट न आधुनिक है और न ही वैज्ञानिक है, बल्कि ये पुराने और अतार्किक हैं.

    कोर्ट का ये भी कहना था कि महिलाओं पर ऐसे टेस्ट को आधुनिक विज्ञान और मेडिकल क़ानून ने भी अपनी स्वीकृति नहीं दी है.

  14. तुर्की के भूकंप प्रभावित इलाक़ों में पहुंचे राष्ट्रपति अर्दोआन

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EPA

    राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन तुर्की के भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने कहरामनमारस या मारस शहर पहुंचे.

    यह शहर सोमवार तड़के आए भूकंप के दूसरे झटके का केंद्र था. पहले झटके के केंद्र से इस शहर की दूरी भी केवल 40 मील है. ऐसे में इस शहर में काफ़ी तबाही मची है.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EPA

    पत्रकारों से बात करते हुए अर्दोआन ने माना कि भूकंप के बाद इस सूबे में राहत और बचाव अभियान की शुरुआत में कमियां थी.

    हालांकि उन्होंने कहा है कि अब हालात 'नियंत्रण' में है.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EPA

  15. यूक्रेन ने बचावकर्मियों की एक टीम तुर्की भेजी

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन ने तुर्की में भूकंप बचाव और राहत अभियान में शामिल होने के लिए आपात कर्मियों की एक टीम तुर्की के लिए रवाना कर दी है.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के विशेषज्ञों के पास प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का अनुभव है.

    राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख का कहना है कि टीम में लगभग 90 बचावकर्मी शामिल हैं और लापता लोगों को खोजने के लिए प्रशिक्षित 10 खोजी कुत्ते शामिल हैं.

  16. पीएम मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन पर अदानी के साथ रिश्तों को लेकर एक बार फिर प्रहार किया है.

    गांधी ने संसद परिसर में कहा कि आज की उनकी स्पीच से 'सच्चाई' का पता चलता है.

    वे संसद भवन से निकलते वक़्त पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से संतुष्ट हैं और क्या उन्होंने जो सवाल किए थे, उसके जवाब उन्हें मिल गए?

    इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं और पीएम के बयान से सच्चाई का पता चलता है.

    गांधी ने आरोप लगाया, ''उनकी स्पीच से सच्चाई का पता चलता है. अगर (अदानी) मित्र नहीं हैं, तो (पीएम) कहते कि ठीक है, इन्क्वायरी करवा देता हूं, लेकिन इन्क्वायरी की बात नहीं हुई.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने दावा किया, ''यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मामला है. इसलिए प्रधानमंत्री को कह देना चाहिए कि ठीक है इन्क्वायरी करवाएंगे. यह बहुत बड़ा घपला है, लेकिन नहीं बोला. तो वे उन्हें ज़रूर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इसे समझता हूं.''

    गांधी ने कहा, ''डिफ़ेंस इंडस्ट्रीज़ है, वहां कई शेल कंपनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे क्लियर है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं. उन्हें प्रमोट कर रहे हैं.''

  17. पीएम मोदी जो नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे, क्या है उसमें ख़ास?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के लिए नीले रंग की जैकेट पहनकर लोकसभा पहुंचे.

    इस जैकेट की ख़ासियत ये है कि इसे 28 सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाया गया है.

    भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, ''उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने वाले नेता!''

    बीजेपी ने दावा किया है कि इस क़दम से सतत विकास को बढ़ावा ​मिलेगा और ये हरित पर्यावरण की दिशा में मज़बूत संदेश है.

    इस ट्वीट के साथ लगी एक तस्वीर में इंडियन आयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन एसएम वैद्य पीएम मोदी को यह जैकेट भेंट कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आईओसीएल के चेयरमैन वैद्य ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''आज प्रधानमंत्री जो जैकेट पहनकर संसद गए, उससे बड़ा कोई संदेश नहीं हो सकता. मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने रिसाइकिल प्लास्टिक को लेकर इतना बड़ा संदेश दिया है. मुझे उम्मीद है कि इस संदेश के बाद रिसाइकिल की मात्रा और बढ़ जाएगी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी: मेरा भरोसा अख़बार की सुर्ख़ियों से नहीं, जीवन खपा कर पैदा हुआ

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    पीएम मोदी ने अदानी मामले और राहुल गांधी का बिना ज़िक्र किए मंगलवार को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का इशारे में जवाब दिया है.

    उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी कहता है कि भारत कमज़ोर हो गया है और कभी कहते हैं कि भारत इतना मज़बूत हो गया है कि दूसरे देशों पर दबाव डालकर फ़ैसले करवा रहा है.

    इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को श्रीलंका के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन के संसदीय समिति के समक्ष दिए गए कथित गवाही का हवाला देते हुए आरोप लगाया था.

    गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के दबाव में महिंद्रा राजपक्षे सरकार ने अदानी समूह को श्रीलंका में ठेके दिलवाए.

    इसी दौरान उन्होंने कहा कि मोदी का भरोसा अख़बार की सुर्ख़ियों से नहीं पैदा हुआ. टीवी पर चमकते चेहरे से नहीं पैदा हुआ. मैंने जीवन खपा दिया है, पल पल खपा दिया है, देश के उज्ज्वल के लिए.

    उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे विश्वास के कवच को विपक्ष गालियों से नहीं भेद सकता.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- इन्होंने हर मौक़े को मुसीबत में बदला

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर हताशा में अपनी सरकार पर हमले करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने व्यंग्य कवि काका हाथरसी की एक पंक्ति 'आगा पीछा देखकर क्यों होते ग़मगीन, जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन' का हवाला देते हुए विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाए.

    विपक्ष की इस निराशा के दो कारण हैं. ये निराशा ऐसे ही नहीं आई, एक तो जनता का हुकुम और बार बार हुकुम.

    दूसरा कारण जो सबसे बड़ा है वो है अंतर्मन में पड़ी चीज़.

    पीएम मोदी ने इसे साफ़ करते हुए दावा किया कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार के दौरान भारत की हालत ख़स्ताहाल हो गई.

    हर मौक़े को मुसीबत में बदला

    इन्होंने हर मौक़े को मुसीबत में बदल दिया. ऐसे में निराशा नहीं होगी तो क्या होगी?

    इनके शासन में महंगाई डबल डिजिट में रही. ऐसे में मौजूदा सरकार में कुछ अच्छा होता है तो इन्हें निराशा नहीं होगी तो क्या होगी?

    जिन्होंने बेरोज़गारी दूर करने के वादे किए थे, वो उन्हें क़ानून बनाने का दिखावा करने लगे.

    अपनी बात को साफ़ करने के लिए पीएम मोदी ने एक कहानी सुनाई.

    उन्होंंने कहा- एक बार की बात है एक जंगल में दो नौजवान शिकार करने गए. वो गाड़ी में अपनी बंदूक रखकर घूमने लगे. सोचा थोड़ा आराम कर लें. लेकिन इतने में बाघ वहां आ गया. लेकिन वे अब करें भी क्या बंदूक तो गाड़ी में था, तो उन्होंने उस बाघ को अपनी बंदूक का लाइसेंस दिखाया. यही उनका हाल है.

    यूपीए के 10 साल घोटाले के साल

    उन्होंने आरोप लगाया, "यूपीए के 10 साल घोटालों के साल रहे.

    उस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा.

    उस समय ख़बरें चलती थीं कि अनजानी चीज़ों से दूर रहना. पूरे देश में हिंसा होती रही. उस 10 साल में भारत की आवाज़ इतनी कमज़ोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी.

    इनकी निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश की क्षमता का परिचय मिल रहा है. 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य सामने आ रहा है लेकिन इन्होंने उस क्षमता को गंवाया."

    पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जब टेक्नोलॉजी की क्षमता का इस्तेमाल करना था, तो यूपीए सरकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसे रहे.

    जब कॉमनवेल्थ खेल हुए, तब भी मौक़े को भुनाने के बजाय ये कॉमनवेल्थ घोटाले में फंसे रहे.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने संसद मे बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कसा तंज़

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए लोकसभा में बोल रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या कहा पीएम मोदी ने?

    सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धन्यवाद दिया. उन्होंने चर्चा में शामिल सभी सदस्यों का आभार जताया.

    मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं.

    गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक तो है ही, देश की कोटि-कोटि बेटियों के लिए यह बहुत बड़ा प्रेरणा का अवसर भी है.

    यहां चर्चा में हर किसी ने अपने अपने आंकड़े और तर्क दिए. अपनी रुचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं, तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है.

    राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप

    उन्होंने आरोप लगाया कि एक बड़े नेता ने माननीया राष्ट्रपति महोदया का अपमान भी किया. उन्होंने जनजातीय समाज का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके अंदर नफ़रत का जो भाव था, वो सामने आ गया.

    उन्होंने कहा, "जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफ़रत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है, ये भी दिखाई दी. जब टीवी पर इस प्रकार की बातें कही गई तो अंदर पड़ा नफ़रत का भाव बाहर आ गया."

    पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं के भाषणों को सुनने के बाद ऐसा लगा कि किसी को भी राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण पर कोई ऐतराज नहीं है.

    उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि किसी ने भी उनके अभिभाषण का विरोध नहीं किया. इससे बड़ी गौरव की बात क्या होगी.

    राहुल गांधी पर कसा तंज़

    उन्होंने कहा कि एक नेता के संबोधन के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था और कुछ लोग तो कह रहे थे कि ये हुई न बात

    पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज़ कसते हुए कहा, ''शायद नींद बहुत अच्छी आई होगी, शायद उठ भी नहीं पाए होंगे. ऐसे लोगों के लिए ही कहा गया है- ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं.''

    कोरोना से निपटने के लिए थपथपाई अपनी सरकार की पीठ

    100 साल में आई हुई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बंटा हुआ विश्व…इस स्थिति में भी, संकट के माहौल में, देश जिस प्रकार से संभला है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास और गौरव से भर रहा है.