तुर्की और सीरिया में भूकंप: ताज़ा स्थिति के बारे में जो बातें अब तक पता हैं

इमेज स्रोत, REUTERS/Ronen Zvulun
- तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्य को लेकर बढ़ती नाराज़गी पर राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा है कि इतनी बड़ी आपदा की पहले से तैयारी करके रखना नामुमिकन है.
- भूकंप के बाद सीरिया से बड़ी संख्या में लोग तुर्की की ओर पलायन कर रहे हैं. इससे उनकी परेशानियां और बढ़ने की आशंकाएं हैं.
- यूरोपीय संघ ने बुधवार को सीरिया के लिए 3.5 मिलियन यूरो की सहायता की घोषणा की है. यूरोपीय संघ ने ये घोषणा सीरिया की ओर से मदद के लिए औपचारिक आग्रह के बाद की है.
- यूरोपीय संघ वैसे तो बशर अल-असद को सीरिया का राष्ट्रपति नहीं मानता, फिर भी उसने एलान किया है कि उसकी ओर से दी जाने वाली कोई भी मदद सरकार और विद्रोही, दोनों के कब्ज़े वाले इलाक़ों तक पहुंचाई जाएगी.

इमेज स्रोत, DENIZ TEKIN/EPA-EFE/REX/Shutterstock
- मौत और विनाश की निराशाजनक ख़बरों के बीच सीरिया के इदलिब से एक परिवार के छह सदस्यों को ज़िंदा निकालने की ख़बर आई है.
- इस आपदा में हताहत लोगों की मदद के लिए राहत और बचाव कर्मी हर संभव तरीक़े और गति से इस आपदा से प्रभावित लाखों लोगों की मदद कर रहे हैं.
- बर्फ़बारी और बारिश के बीच सर्दी के इस मौसम में गाज़ियांतेप में रात में औसत तापमान माइनस 7 डिग्री तक चला जा रहा है.
- तुर्की से भी आठ साल के एक बच्चे को मलब से ज़िंदा निकाला गया है. भूकंप से हुई भारी तबाही से प्रभावित दोनों देशों के लोगों के लिए अब बहुत कम समय रह गया है.

इमेज स्रोत, ABIR SULTAN/EPA-EFE/REX/Shutterstock
- सोमवार को तुर्की में आए भूकंप के कारण तुर्की और पड़ोसी सीरिया में मौतों का आंकड़ा 11,200 के पार जा चुका है.
- सीरिया में मौतों का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है. हालांकि सरकारी मीडिया और बचावदलों का कहना है कि यहां 2,500 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
- इस आपदा में हज़ारों इमारतों को नुक़सान पहुंचा है और दो करोड़ 30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
- कड़ाके की ठंडी के बीच राहत और बचावकर्मी तेज़ी से मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन उनके हाथ से वक्त फिसलता जा रहा है. वहीं भूकंप के बाद सड़कों पर रहने को मजबूर हुए लोगों के सामने अब चुनौती ठंड झेलने की है.
- तुर्की के कुछ शहरों में आम नागरिक भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने में बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं.
- तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित दस प्रांतों में तीन महीने को आपातकाल लगा दिया है.
- भारत, अमेरिका, इसराइल समेच दुनिया के दर्जनों देश तुर्की और सीरिया के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ बचावकार्य में हाथ बंटाने के लिए विशेषज्ञों के दल भेज रहे हैं.
- सोमवार को तड़के तुर्की के गाज़ीआनटेप में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कुछ मिनट बाद केंद्रीय तुर्की में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया.























