टायरी निकोल्स: अमेरिका में काले शख्स को गोली मारने का वीडियो जारी, फुटेज में क्या दिखा?

इमेज स्रोत, MEMPHIS POLICE
अमेरिका में एक काले शख्स टायरी निकोल्स की हत्या को लेकर भारी हंगामे के बीच पुलिस ने उस ट्रैफिक स्टॉप के वीडियो देखे हैं, जहां निकोल्स की मौत हुई.
फुटेज में मेम्फ़िस पुलिस के पांच पुलिस अफ़सर टायरी निकोल्स को पैरों से मारते दिख रहे हैं. वहीं चोट खाए निकोल्स कराहते हुए अपनी मां को पुकार रहे हैं.
7 जनवरी को निकोल्स की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ़्तारी के बाद मिले इस वीडियो में वो तीन मिनट तक अफ़सरों से पिटते दिख रहे हैं.
इस बीच, निकोल्स की मौत के ख़िलाफ़ मेम्फ़िस और न्यूयॉर्क समेत कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
निकोल्स के वकीलों ने इस घटना की तुलना 1991 में हुई ऐसी ही घटना से की है, जब लॉस एजिंलिस में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले रोडनी किंग्स को मार डाला था. निकोल्स पर भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है. पुलिस की पिटाई के तीन दिन बाद निकोल्स की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
निकोल्स की मौत के बाद प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
उन्होंने कहा, "आप में से बहुतों की तरह मुझे इस खौफ़नाक वीडियो को देख कर मुझे भी बेहद गुस्सा आया है. मैं इस घटना दुखी हूं और मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार का साथ हैं.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पुलिस ने शुरू में कहा था कि निकोल्स को लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में रोका गया था. लेकिन उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप साबित नहीं हो पाया था.
इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीटा था. बुरी तरह पिटाई की वजह से तीन दिन बाद 10 जनवरी को निकोल्स की अस्पताल में मौत हो गई थी. निकोल्स काले शख्स थे और उनकी पिटाई के सभी पांच आरोपी भी काले हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
क्या है वीडियो में?
वीडियो की पहली क्लिप में पुलिसकर्मी निकोल्स को गाड़ी से जबरदस्ती खींच कर बाहर गिराने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में वो निकोल्स पर बुरी तरह चिल्ला रहे हैं.
वीडियो में निकोल्स ये कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया. लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें जमीन पर लेटने के लिए कह रहे हैं.
मेम्फ़िस पुलिस ने उस ट्रैफिक स्टॉप के चार ग्राफ़िक वीडियो जारी किए हैं. पुलिस का कहना है कि उनके पास एक घंटे की फुटेज है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वीडियो में एक पुलिस अफ़सर उन्हें गाली देते हुए ज़मीन पर लेटने के लिए कह रहे हैं, जबकि एक अन्य अफ़सर ये कहते दिख रहे हैं 'उसे गोली मारो'.
वहीं एक अन्य अफ़सर निकोल्स को अपने हाथ पीठ पीछे ले जाकर बांधने के लिए कह रहे हैं. इसके कुछ ही देर बाद एक अफ़सर निकोल्स पर गोली चला देते हैं, जो किसी तरह उछल कर वहां से भागते दिख रहे हैं.
वहीं पर एक यूटिलिटी पोल पर लगे कैमरे से रिकार्ड हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि निकोल्स को आवासीय इलाक़े में कुछ पुलिसकर्मी पीट रहे हैं- दो पुलिसकर्मियों ने निकोल्स को पकड़कर जमीन पर सटा रखा है एक अन्य उन्हें एक डंडे से पीट रहे हैं. उन्हें लात-घूंसों से भी पीटा जा रहा है.
वो उसे खींच कर लाते हैं और कार से सटा कर बिठाने की कोशिश करते हैं.

इमेज स्रोत, MPD
पुलिस बॉडी कैमरा से बने तीसरे और चौथे वीडियो में निकोल्स नीचे झुके दिख रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने उनकी आंखों में पेपर-स्प्रे डाल रखा है और उन्हें मार रहे हैं. जबकि निकोल्स कराहते हुए अपनी मां को आवाज़ लगा रहे हैं.
वीडियो में ये भी दिख रहा है कि पुलिसकर्मी आपस में ये सलाह भी कर रहे हैं कि इस घटना के बारे में लोगों को कैसे बताया जाए.
पुलिसकर्मियों से कुछ का कहना है कि निकोल्स उनकी बंदूक छीनने के लिए झपटे थे लेकिन जो वीडियो जारी किए गए हैं, उनसे ये आरोप साबित नहीं हो रहे हैं.
अफ़सर ये भी कहते दिख रहे हैं कि उन्हें कार से कुछ नहीं मिला.

इमेज स्रोत, Getty Images
कौन थे निकोल्स?
निकोल्स की मां ने कहा रो वॉगन वेल्स ने कहा है कि जिस वक्त उनके बेटे को गोली मारी गई, उस समय वो घर से सिर्फ 70 मीटर दूरी पर थे.
निकोल्स के परिवार की जानकारी देने वालों ने बताया कि उनका चार साल का एक बेटा है. वो स्केटबोर्ड में काफी दिलचस्पी रखते थे और हाल में ही एक फोटोग्राफी क्लास ज्वाइन की थी. निकोल्स फेडेक्स पार्सल डिलीवरी कंपनी में काम करते थे.

इमेज स्रोत, Reuters
निकोल्स के एक वकील एंटोनियो रोमनुच्ची ने कहा, "क़ानून के लिहाज़ से देखें तो इस युवा शख्स (निकोल्स) को 'आतंकित' किया गया."
इस मामले के सभी पांच अभियुक्त पुलिसकर्मियों- टेडेरियस बीन, दिमित्रियस हेली,डेसमंड मिल्स जूनियर, एमिट मार्टिन तृतीय और जस्टिन को इस सप्ताह बर्खास्त कर दिया गया. इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. उन पर हत्या समेत कई आरोप लगाए गए हैं.
मेम्फिस की पुलिस निदेशिका सेलेरिन डेविस ने "इसे, जघन्य, लापरवाह और अमानवीय घटना करार दिया है."
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, शिकागो, बॉस्टन, डेट्रॉयट, डलास, फ़िलाडल्फिया, सेन फ्रांसिस्को, सेन डियेगो, अटलांटा, पोर्टलैंड और ओरेगन में प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















