अमेरिका: कैलिफोर्निया में चीनी नव वर्ष समारोह में गोली चली, 10 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया

इमेज स्रोत, EPA

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. ये गोलीबारी लॉस एंजेलिस से क़रीब 12 किलोमीटर पूर्व में स्थित मोंटेरी पार्क में हुई है.

यहां चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था जिसके चलते हज़ारों लोग इकट्ठा हुए थे.

पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि घायलों की संख्या कितनी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है.

लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ दफ़्तर के बयान में कहा गया है कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध पुरुष है. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि उसे गिरफ़्तार किया गया है या नहीं.

एक चश्मदीद ने 'लॉस एंजेलिस टाइम्स' को बताया कि तीन लोग उसके रेस्तरां में भागे और उससे कहा कि वह दरवाज़े को बंद कर ले क्योंकि इलाके में एक आदमी मशीनगन के साथ घूम रहा है.

एक हफ़्ते के न्यू ईयर फेस्टिवल पर पिछले साल एक लाख से ज़्यादा लोग जमा हुए थे.

मोंटेरे पार्क की आबादी क़रीब 60 हज़ार है और यह एक बड़े एशियाई समुदाय का घर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)