यूक्रेन युद्ध: प्लेन क्रैश में मारे गए यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी कौन थे

इमेज स्रोत, Getty Images
यूक्रेन की राजधानी कीएव के बाहरी इलाक़े में एक किंडरगार्टन के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में गृहमंत्री समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
42 वर्षीय गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी के अलावा उप-गुहमंत्री और गृहसचिव की भी मौत हो गई है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद डेनिस मोनास्टीर्सकी यूक्रेन के सबसे बड़े अधिकारी हैं जिनकी मौत हुई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ़्तर के उप-प्रमुख किरिलो टिमोशेन्को ने कहा कि गृहमंत्री युद्ध क्षेत्र में जा रहे थे जब उनका हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया.
अभी तक इसे एक दुर्घटना माना जा रहा है लेकिन कुछ चश्मदीदों का कहना है कि इसके के लिए रूस के ज़रिए शुरू किए गए युद्ध को ज़िम्मेदार है.
एक स्थानीय निवासी वोलोडिमिर ने बीबीसी से कहा, "बहुत कोहासा था और बिजली नहीं थी. बिजली नहीं होने के कारण घरों में बत्तियां नहीं जल रही थीं."
यह भी पढ़ें-
कौन थे डेनिस मोनास्टीर्सकी?

इमेज स्रोत, Getty Images
गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी की कैबिनेट के एक प्रमुख सदस्य थे. फ़रवरी, 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उसके बाद से रूसी मिसाइल हमलों में मारे जाने वाले लोगों की ख़बर देने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.
उन्हें जुलाई 2021 में यूक्रेन का गृहमंत्री बनाया गया था. उनका जन्म साल 1980 में पश्चिमी शहर खमेलनिट्सकी में हुआ था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने एक वकील की हैसियत से अपनी पेशेवर ज़िंदगी शुरू की थी.
साल 2014 में वो राजनीति में आए.
ज़ेलेन्सकी ने जब 2019 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था तो उस जीत को हासिल करने वाली ज़ेलेन्सकी की टीम के वह प्रमुख सदस्य थे.
2019 में ही डेनिस मोनास्टीर्सकी सांसद बने और उन्हें एक अहम ज़िम्मेदारी देते हुए क़ानून-व्यवस्था से संबंधित संसदीय समिति का अध्यक्ष बना दिया गया.
पूर्व गृहमंत्री आर्सेन अवाकोव के अचानक इस्तीफ़े के बाद डेनिस मोनास्टीर्सकी का राजनीतिक ग्राफ़ बहुत बढ़ गया. आर्सेन अवाकोव एक मंझे हुए राजनेता थे जो कि चार अलग-अलग प्रशासकों के कार्यकाल में गृहमंत्री रहे थे.
यह भी अफ़वाह थी कि राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी अराकोव को हटाने वाले थे क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि ज़ेलेन्सकी के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान में अवाकोव बाधा बन रहे थे.
इसीलिए जब डेनिस मोनास्टीर्सकी को गृहमंत्री बनाया गया तो इसकी व्याख्या इस तरह से की गई की जे़लेन्सकी सत्ता पर अपनी पकड़ और मज़बूत कर रहे हैं.
गृहमंत्री होने के नाते देश की पुलिस और आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मोनास्टीर्सकी के कंधों पर थी.
जब रूस ने फ़रवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमला किया तो उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यूक्रेन के लिए अतंरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने में अग्रणी भूमिका निभाई.
'दोस्तों और परिवार के लिए हर वक्त तैयार'

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने दुनिया भर की मीडिया को इंटरव्यू दिया जिसमें सबसे ज़्यादा इस बात पर ज़ोर दिया कि यूक्रेन मानवीय आपदा से गुज़र रहा है और यह भी बताया कि यूक्रेन की इमरजेंसी सेवाओं के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं.
रूसी हमले में मारे गए लोगों के बारे में भी जानकारी देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
उनके दोस्त और सांसद मारिया मेज़ेन्टसेवा ने कहा कि मोनास्टीर्सकी की मौत सबके लिए सदमा है क्योंकि उनका मंत्रालय रूस को हमले का जवाब देने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा था.
मारिया ने बीबीसी से कहा, "वो अपने सहयोगियों, दोस्तों और परिवार के लिए चौबीसो घंटे उपलब्ध रहते थे. वो राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी के बहुत ही क़रीब थे."
मारिया कहती हैं, "हमलोग उन्हें हमेशा एक तेज़, हमेशा मुस्कुराने वाले, दोस्तों के दोस्त, यूक्रेन के एक देशभक्त जनसेवक की तरह याद करेंगे. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं शान्त रहने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह बहुत मुश्किल है. यह सभी के लिए एक त्रासदी है."
इस प्लेन क्रैश में उप-गृहमंत्री येवगेनी एनिन, ख़ुफ़िया विभाग के एक पूर्व अधिकारी और एक बड़े वकील भी मारे गए हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री डेमित्रो कुलेबा ने उन सभी को यूक्रेन का सच्चा देशभक्त क़रार दिया है और कहा है कि उनकी मौत सभी के लिए एक बड़ा नुक़सान है.
यह भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














