अमेज़न ने 18 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की

इमेज स्रोत, JUSTIN LANE/EPA-EFE/REX/Shutterstock
- Author, एनेबेल लिएंग
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अमेरिका की टेक इंडस्ट्री में लोगों को नौकरियों से निकाले जाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.
ट्विटर और फ़ेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान कर दिया है.
अमेज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों के नाम लिखे एक नोट में इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है कि प्रभावित कर्मचारियों को आगामी 18 जनवरी से सूचना मिलना शुरू हो जाएगी.
इन कर्मचारियों की संख्या 18000 से ज़्यादा बताई जा रही है जो कि कंपनी के कुल तीन लाख लोगों के स्टाफ़ का छह फ़ीसद है.
अमेज़न ने इससे पहले नवंबर में सूचना दी थी कि वह लागत कम करने के लिए अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा.
एंडी जेसी ने कहा है, "हम इस क़दम से प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपने कर्मचारियों को एक पैकेज़ दे रहे हैं, जिसमें आर्थिक मदद और ट्रांज़िशनल हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ दूसरी कंपनियों में नौकरी तलाशने में मदद देना शामिल है."
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अमेज़न इससे पहले भी अर्थव्यवस्था के ख़राब दौरों से उबरने में कामयाब रही है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे."
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. अमेरिका से लेकर भारत और यूरोप के तमाम देशों में अमेज़न के दफ़्तर और कर्मचारी हैं.
लेकिन कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसके इस कदम का असर किन देशों के कर्मचारियों पर पड़ेगा.
हालांकि, कंपनी ने इतना ज़रूर कहा है कि वह यूरोप में जहां कहीं ज़रूरी होगा, वहां कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं से बात करेगी.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि ज़्यादातर नौकरियां अमेज़न स्टोर ऑपरेशन और इसकी पिपुल, एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी टीम से जाएंगी.
दो महीने पहले अमेज़न ने कहा था कि वह अपनी व्यापारिक गतिविधियों की वार्षिक समीक्षा में लागत कम करने के तरीके तलाशने की कोशिश करेगा.
अमेज़न इससे पहले ही अपने यहां लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया को अस्थाई तौर पर रोक चुका है. इसके साथ ही अमेज़न ने अपने वेयरहाउस में विस्तार की योजनाओं को रोकने के साथ चेतावनी दी है कि उसने महामारी के दौरान ज़रूरत से ज़्यादा लोगों को नौकरियां दी हैं.
अमेज़न ने इससे पहले अपनी कुछ व्यापारिक इकाइयों को भी बंद किया है जिसमें पर्सनल डिलिवरी रोबोट जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.
इससे पहले ट्विटर और फेसबुक समेत अमेरिकी टेक जगत की कई कंपनियों ने बदलते आर्थिक हालातों को देखते हुए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














