अमेरिकाः टेक्सस में लावारिस ट्रक में मिलीं 46 लाशें, बचे लोगों को 'हीट स्ट्रोक'

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के टेक्सस राज्य में एक लावारिस ट्रक से कम-से-कम 46 शव बरामद हुए हैं. 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है जिनमें चार बच्चे भी हैं.
ये ट्रक टेक्सस के बाहरी इलाक़े सैन एंटोनिया में मिला. अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक में ज़िंदा मिले लोग गर्मी से तप रहे थे और उन्हें हीट स्ट्रोक हो गया था.
सैन एंटोनियो अमेरिका और मेक्सिको की सीमा से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. मानव तस्करी करने वाले गिरोहों के लिए ये लोगों को अवैध तरीक़े से अमेरिका लाने का एक बड़ा रास्ता रहा है.
मानव तस्कर अक्सर अवैध तौर पर प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं. प्रवासियों के अमेरिकी सीमा में दाख़िल होने के बाद तस्कर उनसे दूर-दराज़ के इलाकों में मिलते हैं और फिर ट्रकों से अमेरिका के भीतर लाते हैं.
सैन एंटोनियो के मेयर रॉन निरेनबर्ग ने इस घटना के बारे में कहा, "उनके परिवार थे...और ऐसा लगता है कि वो बेहतर ज़िंदगी की तलाश में थे. ये कुछ और नहीं, एक बड़ी भयावह, मानवीय त्रासदी है."
इस मामले में अभी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और जाँच का काम केंद्रीय एजेंटों को सौंप दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लावारिस मिला ट्रक
सैन एंटोनियो के दमकल विभाग के प्रमुख चार्ल्स हुड ने पत्रकारों से कहा कि एक शव मिलने की ख़बरें मिलने के बाद इमरजेंसी टीम स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे घटनास्थल पर पहुँची.
उन्होंने कहा,"हमारे साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम ट्रक खोलें और भीतर लाशें दिखें. हममें से कोई भी ये सोचकर काम करने नहीं आता."
हुड ने कहा कि इस ट्रक को ड्राइवर ने लावारिस छोड़ दिया था, जिसका एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था और उसके भीतर पीने का पानी नहीं था.
सैन एंटोनियो का मौसम गर्मी के महीनों में बहुत ज़्यादा गर्म हो जाता है. सोमवार को वहाँ का तापमान 39.4 सेल्सियस था.
मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा कि जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया उनमें दो ग्वाटेमाला के नागरिक थे. अन्य लोगों की नागरिकता के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
मेक्सिको के कॉन्सुल जेनरल रुबेन मिनुटी को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. वहीं सैन एंटोनियो में मेक्सिको के कॉन्सुलेट ने कहा है कि अगर ये पता चलता है कि मारे गए लोग मेक्सिको के नागरिक हैं तो इस मामले में पूरा सहयोग दिया जाएगा.
दिल दहला देने वाला दृश्य

सैन एंटोनियो से ऐंजलिका कसास

अंधेरा हो चुका है. सिर्फ़ कुछेक पुलिस की गाड़ियां हैं. घटनास्थल को पुलिस के टेप से घेरकर रखा गया है. इससे संकेत मिलते हैं कि यहां कोई बड़ा हादसा हुआ है.
ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित लोग प्रवासी हैं और उनकी मौत गर्मी और पानी की कमी की वजह से हुई है.
पास ही एक लकड़ी के टाल में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एडवर्ड रेयना बताते हैं कि वो इस ख़बर को सुनकर हैरान नहीं हैं.
उन्होने अनगिनत बार प्रवासियों को इसी इलाक़े में ट्रेन से कूदते देखा है.
रेयना कहते हैं, "मुझे हमेशा लगता था कि कभी न कभी कोई हादसा ज़रूर होगा. जो गिरोह उन्हें यहां लेकर आते हैं, उन्हें माइग्रेंट्स की सेहत की कोई चिंता नहीं है."
सैन एंटोनियो में हादसे पहले भी होते रहे हैं, लेकिन इतने भयावह नहीं. साल 2017 में ऐसे ही एक ट्रेकर ट्रेलर में वॉलमार्ट स्टोर के बाहर, 10 लोगों के शव मिले थे.
सैन एंटोनियो के दक्षिणी हिस्से में दो हाइवे हैं जो टेक्सस की सरहद पर स्थित शहरों की ओर जाते हैं.
इस इलाक़े में कई गांव हैं. सैन एंटोनियो के बाहरी क्षेत्र में कुछ कबाड़ के ढेर भी हैं. यहां किसी लॉरी का चुपचाप निकल जाना मुश्किल काम नहीं है.
इस हादसे की जांच करने वाली अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव अलेजांड्रो मायोर्कास कहते हैं, "मानव तस्कर बहुत है निर्दयी हैं. उनके दिल में ऐसे लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. वे मुनाफ़ा कमाने के लिए माइग्रेंट्स की ज़िंदगी को दांव पर लगाते हैं."

टेक्सस के गर्वनर और रिपब्लिकन पार्टी के नेता ग्रेग एबट ने इस घटना के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को ज़िम्मेदार ठहराया है. एबट ने कहा कि ये मोजूदा सरकार की 'ओपन बॉर्डर पॉलिसी' का परिणाम है.
गर्वनर के पद के लिए एबट को चुनौती देने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के बेटो ओ'रुरके ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए मानव तस्करी के गिरोहों को तोड़नें और क़ानून माइग्रेशन के रास्ते खोलने की बात की है.
प्रवासी संकट अमेरिका में एक संवेदनशील विषय है. मई महीने में करीब 239,000 लोग बिना किन्हीं काग़ज़ात के अमेरिका में दाख़िल होते वक़्त हिरासत में लिए गए हैं. इनमें से अधिकतर बहुत ही जोख़िम भरे रास्तों से गुज़र कर अमेरिका में दाख़िल हुए हैं.
बीते साल लाखों लोगों को ग़ैर-कानूनी रूप से अमेरिका में प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था. इनमें से अधिकतर लोग सेंट्रल अमेरिकी देशों - होंडुरास, ग्वाटेमाला और एल सल्वाडोर से होते हैं.
सेंट्रल अमेरिका में ग़रीबी और हिंसा से भागकर ये लोग अमेरिका में बेहतर ज़िंदगी की तलाश में आने का प्रयास करते हैं. इनमें से अधिकतर लोग मानव तस्करों को अमेरिकी बॉर्डर पार करने के लिए मोटी रकम देते हैं, बीते वर्षों में कई बार ऐसे ही लोगों की मौत हुई है लेकिन अब तक किसी भी घटना में इतने अधिक लोगों की मौत नहीं हुई है.
एक स्थानीय रिपोर्टर ने बीबीसी को बताया, "ऐसा लगता है कि ये एक मानव तस्करी की घटना है. ये अमेरिकी इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













