शंघाई में लॉकडाउनः चीन की ज़ीरो कोविड नीति की परीक्षा ले रहा ओमिक्रॉन

सामान ख़रीदते लोग

इमेज स्रोत, EDWARD LAWRENCE

इमेज कैप्शन, सामान ख़रीदते लोग

चीन के दूसरे सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

लोग ज़रूरी सामान इकट्ठा करने में लगे हैं. वहीं हज़ारों लोग अपने दफ़्तरों में ही रात ग़ुज़ार रहे हैं. कई लोग सख्त लॉकडाउन को लेकर शिकायत कर रहे हैं. इनमें से कुछ के वीडियो वायरल भी हुए हैं.

प्रशासन ने कई सप्ताह तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगाने के बाद अब शंघाई को दो हिस्सों में बांट दिया है.

इस सप्ताह शहर के पूर्वी हिस्सें में रह रहे लोगों से कहा गया कि वो घरों के भीतर ही रहें. अब शुक्रवार से शहर के पश्चिमी हिस्से में लॉकडाउन शुरू होगा.

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के मामलों में तेज़ी आई है और इसी के बाद शहर में लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

शंघाई में एक मार्च के बाद से अब तक संक्रमण के बीस हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

महामारी के बीते दो साल के मुक़ाबले पिछले एक महीने के भीतर यहां कहीं अधिक मामले सामने आए हैं.

ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है और यह चीन की ज़ीरो-कोविड रणनीति की कड़ी परीक्षा ले रहा है.

शंघाई चीन की आर्थिक राजधानी भी है. शहर को चलाए रखने के लिए अधिकारी अब तक अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगा रहे थे.

लेकिन रविवार को अधिकारियों ने शहर को दो हिस्सों में बांट कर लॉकडाउन की घोषणा कर दी.

रविवार को शहर में ह्वांगपू नदी के पूर्वी हिस्से में लॉकडाउन लगाया गया. शुक्रवार से पश्चिमी हिस्से में लॉकडाउन लगेगा.

खाली रैक

इमेज स्रोत, EDWARD LAWRENCE

नदी के पूर्वी तट पर बसे पुडोंग इलाक़े के रहने वालों को सोमवार से शुक्रवार तक घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया. पश्चिमी तट पर स्थित पुक्सी इलाक़े में शुक्रवार को लॉकडाउन शुरू होगा.

शहर के हर नागरिक में वायरस की स्क्रीनिंग के लिए बड़े पैमाने पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद नागरिक सामान ख़रीदने के लिए बाज़ारों की तरफ़ दौड़ने लगे.

हालांकि मंगलवार को अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि लंबे लॉकडाउन की ख़बरें अफ़वाह हैं और लोग जल्दबाज़ी न करें.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पश्चिमी इलाक़े में रहने वाले लोगों को हाउसिंग सोसायटी की तरफ़ से संदेश मिले हैं जिनमें कहा गया है कि उन्हें अगले सात दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.

जिम में रह रहे हैं लोग

वीडियो कैप्शन, Cover Story: क्या बढ़ रहा है लॉन्ग कोविड का ख़तरा?

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहर के कारोबारी इलाक़े में काम करने वाले बीस हज़ार से अधिक कर्मचारियों को दफ़्तर बुला लिया गया और लॉकडाउन का समय वहीं गुज़ारने के लिए कहा गया ताकि कारोबार चलता रहे.

कई कंपनियों ने कर्मचारियों के रात में रुकने के लिए इंतज़ाम किए. स्लीपिंग बैग मंगवाए गए और खाने-पीने की व्यवस्था की गई. एक कर्मचारी ने चीनी अख़बार ग्लोबल टाइम्स को बताया, "वायरस की वजह से स्टॉक मार्केट को खुलने से नहीं रोका जा सकता."

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें असाधारण परिस्थितियों में रुकने के लिए कहा गया है.

एक महिला की सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट वायरल हो गई है. 11 मार्च को जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी ये महिला जिम में थी. अगले चार दिनों तक वो दर्जनों लोगों के साथ जिम में ही क्वारंटीन में रहीं.

वो जिम की तरफ से दिए गए योगा मैट पर सोईं और वहां डिलीवर किया गया खाना खाकर समय काटा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो चार दिन की तक व्यायाम करती रहीं और जब जिम से बाहर निकलीं तो उनका वज़न 1.5 किलो तक कम हो गया था.

वहीं एक सप्ताह पहले एक महिला को सप्ताह भर तक एक हॉट पॉट रेस्त्रां में रहना पड़ा. सोशल मीडिया पर लिखी इस महिला की आपबीती भी वायरल हो गई थी.

हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन से नाराज़ भी हैं.

इस सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शंघाई के एक रिहायशी इलाक़े में लोग प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

क़रीब एक महीने से लॉकडाउन में रह रहे ये लोग खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत कर रहे थे.

लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग ज़रूरी सामान और दवाएं नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर मदद की गुहार लगाई है.

जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उन्हें बड़े-बड़े वेयरहाउस और प्रदर्शनी स्थलों में क्वारंटीन किया गया है. ऐसे संक्रमित जिनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें भी क्वारंटीन में रखा गया है. कई लोगों ने यहां सुविधाएं न मिलने की शिकायत की है.

शंघाई के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को राहत देने के लिए कई क़दम उठाए जाएंगे. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वो भी हालात को समझें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)