पाक पीएम इमरान ख़ान बोले, नवाज़ शरीफ़ का पैसा भारत में पड़ा है - उर्दू प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, इकबाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया है. अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि तीन चूहे उनका शिकार करने निकलें हैं जो ख़ुद शिकार हो जाएंगे.
इमरान ख़ान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर हमला करते हुए कहा, "नवाज़ शरीफ़ ने नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ एक बार भी बात नहीं की, बल्कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को निर्देश दिया कि भारत के ख़िलाफ़ कोई बयान जारी नहीं दिया जाए. वजह यह है कि नवाज़ शरीफ़ का पैसा भारत में भी पड़ा है."
इमरान ख़ान ने नवाज़ शरीफ़ के अलावा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और पीडीएम के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान को निशाना बनाते हुए कहा, "एक इनस्विंग यॉर्कर से तीनों डाकुओं की विकेट गिरा दूंगा. यह तीनों धमकी देते हैं कि हमारे ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के केस खोले गए तो तुम्हारी सरकार गिरा दूंगा."
इमरान ने आगे कहा, "सरकार तो बहुत छोटी चीज़ है, मैं तो इसके लिए जान भी दे सकता हूं. क्योंकि मैं बुराई के ख़िलाफ़ जिहाद कर रहा हूं."

इमेज स्रोत, Getty Images
अविश्वास प्रस्ताव गिर गया तो मामला गली-कूचों तक लेकर जाएंगे: विपक्ष
विपक्षी पार्टियों ने भी इमरान ख़ान के सख़्त तेवर का जवाब उसी अंदाज़ में दिया है. विपक्षी दलों के समूह पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि अगर उन्होंने अपने समर्थकों को सड़कों पर उतरने को कह दिया तो एक घंटे के अंदर पूरा पाकिस्तान जाम हो जाएगा.
अख़बार दुनिया के अनुसार इमरान ख़ान पर हमलावर होते हुए मौलाना ने कहा, "इमरान ख़ान सुन लो, हम तुम्हें जाम करना जानते हैं. अविश्वास प्रस्ताव गिर गया तो मामला गली-कूचों तक जाएगा. सरकार नहीं चलने देंगे."
सदन में नेता प्रतिपक्ष शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि भ्रष्टाचार ख़ुद इमरान ख़ान के अपने घर में है.
विपक्षी नेताओं ने इमरान ख़ान को चुनौती देते हुए कहा, "इमरान ख़ान अपनी ज़ुबान को लगाम दें वर्ना हम ज़ुबान को क़ाबू करना जानते हैं."
वहीं मौलाना फ़ज़लुर्रहमान और शहबाज़ शरीफ़ ने साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए कहा, "इमरान ख़ान जो ज़ुबान और हथकंडे अपना रहे हैं वो निंदनीय हैं. हम इमरान ख़ान को मुल्क को विकास के रास्ते से उतारने की इजाज़त नहीं देंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
अविश्वास प्रस्ताव: सुलह-सफ़ाई की पेशकश को विपक्ष ने ठुकराया
पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार की तरफ़ से की जा रही सुलह-सफ़ाई की पेशकश को ठुकरा दिया है.
अख़बार जंग के अनुसार प्रमुख विपक्षी दल मुस्लिम लीग (नवाज़ गुट) की प्रवक्ता मरियम औरंगज़ेब ने कहा कि गुंडे और बदमाशों से बात नहीं होती है.
मरियम ने कहा, "बातचीत राजनेताओं से होती है. एक तरफ़ राजनीतिक विरोधियों को गालियां, धमकियां और उन पर बेबुनियाद आरोप और दूसरी तरफ़ बातचीत के लेक्चर?" उन्होंने केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री फ़व्वाद चौधरी को सलाह दी कि वो प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को समझाएं जिन्होंने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है.
दरअसल इमरान सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस के बाद एक तरफ़ सरकार जहां सख़्त रवैया अपना रही है, वहीं दूसरी तरफ़ इमरान ख़ान के कुछ मंत्री सुलह-सफ़ाई की पेशकश करते हुए नज़र आ रहे हैं.
अख़बार जंग के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री शेख़ रशीद ने कहा कि "हमें सुलह-सफ़ाई की तरफ़ जाना चाहिए. मिल-बैठ कर बातचीत से कोई हल निकालना चाहिए." मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने भी सुलह-सफ़ाई की पेशकश करते हुए कहा, "लड़ना मुश्किल नहीं, लेकिन बाद में सुलह मुश्किल होती है. इतना बंटवारा ना हो कि किसी भी कारण बातचीत ही मुश्किल हो जाए."
उन्होंने कहा, "प्रस्ताव ने राजनीति में तल्ख़ियां पैदा कर दीं हैं. लोकतंत्र अतिवाद पर आधारित नहीं हो सकता. लोकतंत्र कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलता है."

इमेज स्रोत, Getty Images
मिसाइल मामला: पाकिस्तान ने भारत की आंतरिक जाँच को ठुकराया
भारत के एक मिसाइल के ग़लती से पाकिस्तानी सीमा के अंदर गिरने के मामले में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के अधिकारी को तलब किया.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारी को इस मामले में भारत के रक्षा मंत्रालय के बयान पर अपनी चिंता से अवगत कराया और कहा कि भारत के आंतरिक जाँच का फ़ैसला काफ़ी नहीं है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिसाइलों की लॉन्चिंग के हादसे के ख़िलाफ़ सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी मामलों से जुड़े सवालों के संतोषजनक जवाब की पाकिस्तान उम्मीद रखता है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बयान दिया था कि नौ मार्च को भारत की तरफ़ से आने वाली एक चीज़ ने पाकिस्तानी वायु सीमा का उल्लंघन किया था.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत को यह बताना चाहिए कि दुर्घटना के तहत ही सही लेकिन भारतीय मिसाइल पाकिस्तान में कैसे दाख़िल हुई. पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, "भारत इस मामले में फ़ौरन सूचित करने में भी नाकाम रहा है."
अगले दिन भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि तकनीकी ख़राबी के कारण भारतीय मिसाइल पाकिस्तान की सीमा में दाख़िल हो गई थी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने इस मामले में कहा था कि यह घटना बहुत ही चिंताजनक है और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को इसका नोटिस लेना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















