पाकिस्तान ने फिर कहा, अभिनंदन के एफ़16 को मार गिराने का दावा झूठा

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान ने 2019 में भारतीय वायुसेना के फ़ाइटर चालक कैप्टन अभिनंदन को लेकर किए दावों को एक बार फिर ख़ारिज कर दिया है. उसने इस बात का खंडन किया है कि विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन बने अभिनंदन वर्तमान ने फ़रवरी 2019 में पाकिस्तान के एक एफ़16 फाइटर जेट को मार गिराया था.
दरअसल भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हुए 'डॉगफ़ाइट' (लड़ाकू विमानों की आपस में लड़ाई) में अदम्य साहस और बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया है.
भारत में उनकी तारीफ की जा रही है तो पाकिस्तान ने भारत के दावे पर सवाल उठाए हैं.
14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवानों के मारे जाने के दो हफ़्ते बाद भारत ने दावा किया कि 26 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना ने रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा पार करके बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 'प्रशिक्षण शिविरों' पर सिलसिलेवार 'सर्जिकल स्ट्राइक' किया है.
इसके अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए और डॉगफ़ाइट में भारतीय वायु सेना के तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे. जहां पाकिस्तान के सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया, हालांकि दो दिन बाद 1 मार्च 2019 को वे रिहा कर दिए गए और उन्हें भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया था.
तब भारत ने दावा किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 विमान से पाकिस्तान की एयरफ़ोर्स के एक एफ़-16 विमान को मार गिराया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान की ताज़ा प्रतिक्रिया भारत के उसी दावे को लेकर है. पाकिस्तान पहले भी इस दावे को ग़लत बता चुका है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान, भारत के उस आधारहीन दावे को साफ़ तौर पर पूरी तरह से ख़ारिज करता है कि एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तान का एक एफ़16 विमान मार गिराया था."
बयान में यह भी दावा किया गया कि पाकिस्तान के सभी एफ़16 विमानों को देखने के बाद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अमेरिकी अधिकारी पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि उस दिन कोई भी पाकिस्तानी एफ़-16 विमान को नहीं मार गिराया गया था.
पाकिस्तान का कहना है, "भारत का दावा झूठा और काल्पनिक कहानियों का आदर्श उदाहरण है जो अपने लोगों को ख़ुश करने और उस अपमान को छुपाने के लिए दिया गया है."
पाकिस्तान ने कहा कि "वीरता के 'काल्पनिक कारनामों' के लिए इस तरह सैन्य सम्मान दिया जाना सेना के मूल्यों और मानदंडों के विरूद्ध है. भारत ने यह सम्मान देकर अपना ही मजाक बनाया है."
बयान में अभिनंदन की रिहाई को लेकर कहा गया, "पायलट (अभिनंदन वर्तमान) की रिहाई भारत की शत्रुतापूर्ण और ग़लत सोच से प्रेरित आक्रामक कार्रवाई के बावजूद शांति बनाए रखने की पाकिस्तान की इच्छा का सबूत थी."

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि "27 फ़रवरी 2019 को पाकिस्तान की वायु सेना ने भारत के दो विमानों मार गिराया था, जिनमें से एक मिग-21 बाइसन था जो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गिरा था. पायलट को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था जिसे बाद में सद्भावना के आधार पर रिहा कर दिया गया था. पाकिस्तान वायुसेना ने एक और भारतीय विमान सुखोई30 एमकेआई को मार गिराया, जो भारतीय क्षेत्र में जाकर गिरा था. उसी दिन बाद में भारत ने अपने ही हेलीकॉप्टर एमआई17 को श्रीनगर के पास ग़लती से मार गिराया. जिसे शुरू में इनकार के बाद भारत ने बाद में स्वीकार कर लिया."
पाकिस्तान से लौटने के बाद अभिनंदन के विमान उड़ाने को लेकर कई आशंकाएं थीं. लेकिन छह महीने बाद ही उन्होंने फिर से उड़ान भरी. इसी महीने (नवंबर 2021 में) उन्हें ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट भी किया गया है.
वीर चक्र के प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट को डॉगफ़ाइट के दौरान "कर्तव्य की असाधारण भावना" प्रदर्शित करने के लिए भारत के तीसरे सबसे बड़े युद्धकालीन वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया, "राष्ट्रपति कोविंद ने विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र प्रदान किया है. उन्होंने अदम्य शौर्य और साहस दिखाया, व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए शत्रु के सामने वीरता प्रदर्शित की और कर्तव्य की असाधारण भावना का प्रदर्शन किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
केंद्र सरकार ने वर्तमान को वीर चक्र देने के फ़ैसले का एलान 2019 में ही किया था.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. यहां भारत-पाकिस्तान के यूज़र्स अपने अपने देश के समर्थन में तर्क दे रहे हैं.
पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स इस सम्मान की हक़ीकत और भारत के दावों पर सवाल उठा रहे हैं तो भारत के समर्थक अभिनंदन के साहस और बहादुरी की तारीफ़ कर रहे हैं.
पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी लिखते हैं, "अभिनंदन के दिमाग़ में ये चल रहा होगा 'मुझे किधर ले जा रहे हो मैंने क्या किया... भारत के राष्ट्रपति भवन में कॉमेडी फ़िल्म की शूटिंग की गई."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एशिया प्रोग्राम के उपनिदेशक माइकल कुगलमैन ने ट्वीट किया कि "आज भारत के फ़ाइटर पायलट को पाकिस्तान के एफ़16 जेट को मार गिराने के लिए सैन्य सम्मान दिया गया जिसके बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि वो वास्तव में नहीं मार गिराया गया था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस पर एक भारतीय यूज़र ने लिखा, "अपने औद्योगिक कारणों से अमेरिका कभी भी कुछ और दावा क्यों करेगा? लेकिन आपने तो दावा किया था कि एक नहीं दो भारतीय विमानों को आपने मार गिराया है और दो पायलट गिरफ़्तार किए गए. लेकिन बाद में अपने दावों से पलट गए."
जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फ़ैसल लिखते हैं, "राष्ट्रीय आपदा- अपने ही विमान को छोटे टुकड़ों में मार गिराने और युद्ध बंदी बनने के लिए सम्मानित किया गया."
वहीं एक अन्य पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, "अभिनंदन अवार्ड पाने के हक़दार थे लेकिन एफ़16 को मार गिराने के लिए नहीं, जो कभी हुआ ही नहीं, बल्कि दुश्मन के हवाई इलाके में ख़तरों से बिना डरे घुसने के लिए दिया जाना चाहिए था. एक योग्य शत्रु का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए."
रक्षा मामलों की विशेषज्ञ आयशा सिद्दीका लिखती हैं, "सैन्य पुरस्कारों के साथ समस्या ये है कि उन्हें बेमतलब दिया जाता है. मुझे ग्वाटेमाला में अमेरिकी दखल के बाद दिए गए अवार्ड्स की याद आ रही है. जितने सैनिक उस कार्रवाई में शामिल थे, उससे अधिक अवार्ड्स दिए गए थे."

इमेज स्रोत, AFP
क्या एफ़16 क्रैश हुआ था?
अप्रैल 2019 में अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' ने एक लेख में लिखा था कि "अमरीकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमानों की गिनती की है और उनकी संख्या पूरी है."
फॉरेन पॉलिसी मैगज़ीन के मुताबिक एफ़-16 लाइन ऑफ़ कंट्रोल के ऊपर तो डॉग फ़ाइट में इस्तेमाल हुआ और और उसने एआइएम-20 मिसाइल भी फायर किया, मगर ये मिसाइल पाकिस्तानी इलाक़े से आत्मरक्षा में फ़ायर हुआ या भारतीय कश्मीर के अंदर जा कर फ़ायर किया गया, इस बारे में यकीन से कुछ नहीं कहा जा सकता.
तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी ट्वीट कर कहा था, "सच की हमेशा जीत होती है और यही श्रेष्ठ नीति है. युद्ध का उन्माद फैला कर चुनाव जीतने का बीजेपी का प्रयास और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने का झूठा दांव उल्टा पड़ गया है. अमरीकी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तानी बेड़े से कोई एफ-16 गायब नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












