नॉर्वे में तीर-धनुष के हमले में पाँच की मौत और दो ज़ख़्मी

नॉर्वे में तीर-धनुष से हमला

इमेज स्रोत, Hakon Mosvold/NTB/via Reuters

नॉर्वे में एक व्यक्ति ने तीर-धनुष से हमला कर पाँच लोगों की जान ले ली है. इस हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. राजधानी ओस्लो के दक्षिण-पश्चिम के शहर कोंसबर्ग में इस हमले की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने इस हमले को लेकर 37 साल के एक डेनिश व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध हमलावर ने इस्लाम धर्म अपनाया था और ऐसा लग रहा है कि हमलावर कट्टरपंथ से प्रेरित था. नॉर्वे की पुलिस सुरक्षा सेवा का यह भी कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला मालूम पड़ता है हालांकि इसके मकसद का अभी पता नहीं है और विस्तृत जांच चल रही है.

यह घटना नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री अना सोलबर्ग के कार्यकाल के आखिरी दिन हुई है. उन्होंने इस घटना को भयावह बताते हुए कहा, "कइयों को नुक़सान हुआ है लेकिन यह अहम है कि हालात पुलिस के नियंत्रण में हैं.''

नॉर्वे में तीर-धनुष से हमला

इमेज स्रोत, Hakon Mosvold/NTB/via Reuters

संदिग्ध हमलावर कट्टरपंथी विचारों से प्रेरित

नए प्रधानमंत्री यूनस गार स्टोरे ने गुरुवार को ही अपना पद संभाला है. उन्होंने बताया कि वे प्रभावित लोगों के साथ संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा, "ये एक डराने वाली घटना है. हमारे सामने एक सच है कि इसमें पांच लोगों की मौत हुई है और कई सारे लोग घायल हुए हैं. कई लोग सदमे में हैं. इसका घटना का कई लोगों पर असर हुआ है. मैं कोंग्सबर्ग के उन लोगों के संपर्क में हूं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. परेशान लोगों की मदद में जुटे पुलिस और दूसरे विभाग के कर्मचारियों के साथ भी मेरी संवेदनाएं हैं."

पुलिस के स्थानीय प्रमुख ओले ब्रेडरप सेवर्ड ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को ये जानकारी भी थी कि संदिग्ध हमलावर कट्टरपंथी विचारों से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि कट्टरपंथी विचारों को लेकर पुलिस पहले से उसके संपर्क में थी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी पीड़ितों की उम्र 50 से 70 के बीच है.

उन्होंने कहा, "साल 2021 में हमने कोई नई जानकारी दर्ज नहीं की. लेकिन हमने पहले ऐसा किया था और उसे लेकर बाद में भी पूछताछ की गई थी. उसके कट्टरपंथी विचारों को लेकर अतीत में चिंता जाहिर की गई थी. फिलहाल इसे लेकर ज़्यादा ब्योरा नहीं दे सकते हैं कि उसे लेकर चिंता की वजह क्या थीं. हालांकि, हमें जो सूचनाएं मिल रही हैं और जो जानकारियां हमारे पास आ रही हैं, हम उनकी पड़ताल करते रहेंगे. हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि संदिग्ध ने इस्लाम अपना लिया था."

नॉर्वे में तीर-धनुष से हमला

इमेज स्रोत, Reuters

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

बताया जा रहा है कि हमलावर ने कोंसबर्ग के सुपरमार्केट के भीतर पश्चिम की ओर से हमला किया था. एक ज़ख़्मी व्यक्ति पुलिस अधिकारी है. वह अधिकारी तब ड्यूटी पर नहीं था.

सुपरमार्केट चेन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके स्टोर पर 'गंभीर घटना' हुई है. उन्होंने बताया कि उनका कोई भी स्टाफ़ ज़ख़्मी नहीं हुआ है.

स्थानीय पुलिस प्रमुख ने कहा है कि हमलावर शुरुआती संघर्ष में भागने में कामयाब रहा था लेकिन स्थानीय समय के हिसाब से उसे शाम में 18:47 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया.

एक चश्मदीद ने स्थानीय आउटलेट टीवी2 से कहा, ''मैंने शोर सुना था और देखा कि एक महिला छुप रही है, तभी कोने में एक व्यक्ति तीर-धनुष लिए खड़ा दिखा. फिर लोग भागते हुए दिखे. लोग छुपने की कोशिश कर रहे थे. इन्हीं में से एक महिला अपने बच्चे को हाथ से पकड़े हुए थी.''

नॉर्वे

इमेज स्रोत, Getty Images

संदिग्ध के पिता डेनिश, माँ नॉर्वे कीं

नॉर्वे की न्यूज़ एजेंसी एनटीबी से पुलिस ने कहा है कि हमलावर ने अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि पुलिस ने इसके बारे में और जानकारी नहीं दी. हमलावर को पुलिस घटनास्थल से लेकर चली गई है लेकिन पूरे इलाक़े को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है.

वहाँ के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है ताकि पुलिस घटनास्थल की जाँच कर सबूत इकट्ठा कर सके. कोंसबर्ग की मेयर कैरी ऐन ने हमले पर हैरानी जताई है. जहाँ हमला हुआ है, वहाँ बड़ी संख्या में लोग रहते हैं.

संदिग्ध को ड्रामेन पुलिस स्टेशन पर लाया गया है. यहाँ संदिग्ध से पूछताछ की गई. संदिग्ध के वकील फ्रेडरिक न्यूमैन ने कहा है कि यहाँ तीन घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ हुई है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध पूछताछ में पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है.

फ्रेडरिक ने बताया कि संदिग्ध के पिता डेनिश हैं और माँ नॉर्वे की हैं. नॉर्वे की न्याय मंत्री मोनिका माइलैंड ने कहा कि पुलिस अभी पता नहीं कर पाई है कि यह आतंकवादी हमला है या कुछ और. उन्होंने कहा कि अभी वो कुछ भी ठोस बताने की स्थिति में नहीं हैं.

उधर डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसेन ने कहा है कि डेनिश अधिकारी नॉर्वे के अपने समकक्षों के साथ इस मामले की जांच पर काम करेंगे.

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध कई सालों से कोंसबर्ग में रह रहा था और पुलिस को इसके बारे में जानकारी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)