ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर लगाई पाबंदी, चीन ने बताया 'अपमानजनक और कायराना' फ़ैसला

ज़ेग ज़ेगुआंग

इमेज स्रोत, REUTERS/Jason Lee

इमेज कैप्शन, ज़ेग ज़ेगुआंग

चीन ने ब्रिटेन में अपने राजदूत ज़ेग ज़ेगुआंग को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोकने के मामले में अपत्ति जताई है.

चीनी सरकार के अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्री मे कहा है कि उन्होंने ब्रिटेन से ये "ग़लत फ़ैसला तुरंत वापस लेने और कुछ सांसदों की भाषा और कार्यों को लेकर संयम बरतने के लिए कहा है."

ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि ये एक 'अपमानजनक और कायराना' फ़ैसला है जिससे दोनों देशों के हितों को नुक़सान पहुंचेगा.

चीन ने मार्च में सात ब्रिटिश सांसदों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे और उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली थी. चीन का कहना था कि ये सांसद वीगर मुसलमानों के साथ बर्ताव को लेकर 'झूठ और दुष्प्रचार' फैला रहे थे.

इसी कारण से बुधवार को ब्रिटेन में चीनी राजदूत को ब्रिटिश संसद में एक कार्यक्रम में बोलने से रोक दिया गया. इस कार्यक्रम की मेजबानी में ब्रिटेन के कई दलों के सासंद शामिल थे.

स्पीकर लिंडसे हॉयल
इमेज कैप्शन, स्पीकर लिंडसे हॉयल

ब्रितानी सांसदों पर चीन में प्रतिबंध

हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर लिंडसे हॉयल और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के स्पीकर जॉन मैकफॉल ने ज़ेग ज़ेगुआंग को संसद में एक कार्यक्रम में नहीं बोलने दिया.

हॉयल ने कहा, "मैं देशों और सांसदों के बीच स्थाई संबंध स्थापित करने के लिए दुनिया भर के राजदूतों के साथ नियमित रूप से बैठकें करता हूं."

"लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीन के राजदूत के लिए कॉमन्स एस्टेट और हमारे कार्यस्थल पर मिलना उचित है जब उनके देश ने हमारे कुछ सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं."

इससे पहले ब्रिटेन में चीन के राजदूत को ये कहा गया था कि जब तक कि कुछ ब्रितानी सांसदों पर चीन में प्रतिबंध जारी रहेगा, वे देश की संसद में नहीं आ सकते हैं.

इस प्रतिबंध की रिपोर्ट सबसे पहले ब्रितानी अख़बार 'डेली टेलीग्राफ़' में आई थी. ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों की सरकारों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

इयान डंकन स्मिथ, नुसरत ग़नी (बीच में) और टॉम टुगेनडैट उन सात सासंदों में हैं, जिन पर चीन ने ये पाबंदी लगाई थी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/UK PARLIAMENT/PA MEDIA

इमेज कैप्शन, इयान डंकन स्मिथ, नुसरत ग़नी (बीच में) और टॉम टुगेनडैट उन सात सासंदों में हैं, जिन पर चीन ने ये पाबंदी लगाई थी

क्या कहते हैं ब्रितानी सांसद

मार्च में ब्रितानी सांसदों पर चीन की पाबंदी के फ़ैसले से पहले ब्रिटेन ने शिनजियांग में मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायत पर कुछ चीनी अधिकारियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाया था.

लेकिन इस सब के बावजूद ब्रितानी संसद के चाइना पार्लियामेंट्री ग्रुप ने चीनी सांसद को समर पार्टी में बुलाने का फ़ैसला किया था. ये पार्टी हाउस ऑफ़ कॉमन्स के टेरिस पवीलियन में होने वाली थी, जहां से टेम्स नदी का नज़ारा दिखता है.

पिछले हफ़्ते चीनी प्रतिबंध का सामना कर रहे कंजर्वेटिव पार्टी के पांच सांसदों ने स्पीकर को अपनी चिंताओं से वाकिफ़ कराया था. हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के भी दोनों सांसदों ने भी अपने सदन के स्पीकर को इस बारे में लिखा था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उनका कहना था, "चीन सरकार ने जो पाबंदियां लगाई हैं, वो न कवेल सदस्यों पर हमला हैं बल्कि ये संसद, सभी सांसदों, सेलेक्ट कमेटी और संसदीय विशेषाधिकारों को भी निशाना बना गया है."

"हमें अपने काम करने की जगह को कभी ऐसा मंच बनने नहीं देना चाहिए जिससे उनके द्वारा लगाई गई पाबंदियों को बढ़ावा और मान्यता मिलती हो. हम जानते हैं कि ये राय कई अन्य सांसदों ने भी साझा की है. वे चाहते हैं कि अगर चीनी राजदूत के कार्यक्रम को जारी रखा जाता है तो उनके विरोध को भी सुना जाए."

"ये सोचा भी नहीं जा सकता है कि एक तरफ़ हमारे सांसदों के अधिकारों का अतिक्रमण और दूसरी तरफ़ चीन सरकार के प्रमुख प्रतिनिधि को ब्रिटेन में वेस्ट मिनिस्टर आने की आज़ादी हासिल रहे और वे अपने सरकार के प्रवक्ता के तौर पर हमारी सुविधाओं का इस्तेमाल करें."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ब्रितानी सांसद नुसरत ग़नी ने चीनी राजदूत पर इस अभूतपूर्व पाबंदी के फ़ैसले का स्वागत करते हुए बीबीसी न्यूज़ से कहा, "सांसदों पर पाबंदी लगाना संसद और हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है. हम न तो खामोश रहेंगे और न ही किसी सरकार के उकसावे में आएंगे. और हमारी संसद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोपेगैंडा का माध्यम नहीं बनेगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)