चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा, यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना

चीन-यूरोपीय संघ

इमेज स्रोत, Pool

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

वर्ष 2020 में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन अब यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है.

कोरोना महामारी के कारण यूरोप के प्रमुख साझेदार देशों के बीच व्यापार घटा, लेकिन चीन ने इस व्यापक ट्रेंड को रोकने में सफलता पाई.

पिछले साल चीन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापर 709 अरब डॉलर का रहा, जबकि इसकी तुलना में यूरोपीय संघ के साथ अमेरिका का व्यापार वर्ष 2020 में 671 अरब डॉलर ही रहा.

हालाँकि चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के कारण पहली तिमाही में ख़राब हो गई थी, लेकिन साल के आख़िर में आर्थिक स्थिति सुधरने के कारण यूरोपीय संघ के सामानों की मांग बढ़ी.

वर्ष 2020 में प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में चीन ही एकमात्र देश था, जहाँ आर्थिक विकास देखा गया. इसी कारण यहाँ यूरोपीय कारों और लग्ज़री सामानों की मांग बढ़ी.

इस बीच मेडिकल उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स की भारी मांग के कारण यूरोप में चीन के निर्यात को भी फ़ायदा मिला.

यूरोपीय संघ के सांख्यिकी कार्यालय यूरोस्टैट के मुताबिक़ 2020 में चीन यूरोपीय संघ का प्रमुख पार्टनर था. आयात (+5.6%) और निर्यात (+2.2%) में बढ़ोत्तरी के कारण ऐसे नतीजे आए हैं.

यूरोपीय संघ

इमेज स्रोत, Getty Images

यूरोपीय संघ के आँकड़े जनवरी में चीन की ओर से जारी आधिकारिक आँकड़ों से मिलते-जुलते हैं. चीन के मुताबिक़ वर्ष 2020 में यूरोपीय संघ के व्यापार में 5.3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और ये बढ़कर 696 अरब डॉलर हो गया है.

सोमवार को जारी यूरोस्टैट के आँकड़ों के अनुसार चीन के साथ यूरोपीय संघ का व्यापार घाटा भी 199 अरब डॉलर से बढ़कर 219 अरब डॉलर हो गया है.

अमेरिका और ब्रिटेन के साथ व्यापार में गिरावट

जो बाइडन

इमेज स्रोत, Win McNamee

हालाँकि अमेरिका और ब्रिटेन अब भी यूरोपीय संघ के निर्यात के सबसे बड़े बाज़ार बने हुए हैं. लेकिन आँकड़ों के मुताबिक़ दोनों देशों के साथ ईयू के व्यापार में बड़ी गिरावट आई है.

यूरोस्टैट का कहना है- अमेरिका के साथ व्यापार में बड़ी गिरावट आई है और ये गिरावट आयात (-13,2%) और निर्यात (-8.2%) दोनों में आई है.

ये व्यापार बदले की कार्रवाई वाले विवादों की शृंखला से प्रभावित हुआ है, जिसके कारण स्टील और फ्रेंच कोनियाक के साथ-साथ अमेरिकी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर शुल्क लगाया गया.

वर्ष 2020 में यूरोपीय संघ के साथ अमेरिका का व्यापार 671 अरब डॉलर का रहा. जबकि इससे एक साल पहले ये 746 अरब डॉलर था.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन यूरोप के साथ व्यापार को लेकर अपने देश के रुख़ का फिर से मूल्यांकन करेंगे या नहीं.

लेकिन इस बीच यूरोपीय संघ और चीन अपने आर्थिक संबंधों को और गहरा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए दोनों पक्ष निवेश को लेकर एक समझौता करने की कोशिश में हैं, जिससे चीन के बाज़ार में यूरोपीय कंपनियों की पहुँच आसान हो जाएगी.

जानकारों को लगता है कि 2002 के ख़राब प्रदर्शन के बाद इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्थितियाँ बेहतर होंगी.

रिसर्च कंपनी आईएचएस मार्किट का आकलन है कि इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 7.6 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 13.5 फ़ीसदी की गिरावट आई थी.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)