तालिबान ने कहा - नई सरकार में महिलाएं भी होंगी शामिल, तीन दिन में घोषणा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, ख़ुदाए नूर नासिर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
क़तर में अफ़ग़ान तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के उप-प्रमुख और वार्ता दल के सदस्य शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में तीन दिन के भीतर नई सरकार की घोषणा कर दी जाएगी.
बीबीसी पश्तो रेडियो के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि नई सरकार में उन लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा जो पिछले 20 वर्षों से सरकार में हैं.
उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि अफ़ग़ानिस्तान की इस्लामी अमीरात एक ऐसी सरकार बनाएगी जिसे अफ़ग़ानिस्तान के अंदर और बाहर दोनों से समर्थन प्राप्त होगा."
उन्होंने कहा कि यह एक समावेशी सरकार होगी और के सभी का प्रतिनिधित्व करेगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले 20 साल से जो चेहरे किसी न किसी रूप में सरकार में रहे हैं, वे नई सरकार में नहीं होंगे.
अब्बास स्टानिकज़ई के अनुसार, उनकी नई सरकार में "पवित्र और शिक्षित" लोग शामिल होंगे.
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए उनके नेता मुल्ला हबीबुल्लाह अखुंदजादा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय बैठक कंधार में संपन्न हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
महिलाएंभी होंगी शामिल
शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई ने साक्षात्कार में कहा कि उनकी सरकार में महिलाओं को शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि नई सरकार में बड़ी संख्या में महिलाएं होंगी, लेकिन ये अभी साफ़ नहीं है कि वे वरिष्ठ पदों पर रहेंगी या नहीं."
अब्बास स्टानिकज़ई ने दावा किया कि उनकी सरकार में महिलाओं को लेकर समस्या नहीं है और महिलाएं दफ़्तरों में काम करेंगी.
काबुल में बीबीसी अफ़ग़ान सेवा के संपादक इनायत-उल-हक यासिनी ने पूछा कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी सरकार को मान्यता देगा?
इस पर अब्बास स्टानिकज़ई ने कहा, "हमें यकीन है कि हर कोई इस सरकार को मान्यता देगा क्योंकि 20 साल बाद अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित हुई है और एक ऐसी सरकार बन रही है. साथ ही पूरे अफगानिस्तान में कोई युद्ध नहीं है."
अब्बास स्टानिकज़ई के मुताबिक़, बीते 40 साल में पहली बार अफ़ग़ानिस्तान में पिछले एक पखवाड़े में कोई युद्ध नहीं हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को होगा फ़ायदा - तालिबान
उनका कहना है कि इस स्थिति से न केवल अफ़ग़ानों को बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी फ़ायदा होगा.
उन्होंने कहा, "अफ़ग़ान एकजुट हैं और दुनिया को इस स्थिति का लाभ उठाने और हमारी सरकार को पहचानने की ज़रूरत है."
शेर मुहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई के अनुसार, उनकी सरकार यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहती है और अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसियों को भी इस स्थिति का लाभ उठाना चाहिए.
अब्बास स्टानिकज़ई के अनुसार, क़तर में उनके राजनीतिक कार्यालय के सदस्य विभिन्न देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
दो दिनों में शुरू हो जाएगा काबुल हवाई अड्डा
शेर मुहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई के अनुसार, काबुल में हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अमेरिका की वापसी के बाद दोबारा तैयार किया जा रहा है और दो दिनों में यह फिर से शुरू हो जाएगा.
अब्बास स्टानिकज़ई के अनुसार, हवाई अड्डे की मरम्मत में 25-30 मिलियन डॉलर खर्च होंगे, जो कतर और तुर्की देंगे.
क़ानूनी दस्तावेज वाले लोग छोड़ सकेंगे देश?
इस सवाल के जवाब में कि क्या नई तालिबान सरकार अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वाले अफ़ग़ानों को बाहर जाने की अनुमति देगी, स्टानिकज़ई ने कहा, "जिनके पास क़ानूनी दस्तावेज़ हैं, उन्हें हवाई अड्डों और अन्य मार्गों से देश छोड़ने की अनुमति दी जाएगी."
उन्होंने कहा कि बिना पासपोर्ट और वीज़ा के किसी को भी देश से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














