You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में क्या-क्या किया
अमेरिकी सेना के आख़िरी विमान के उड़ान भरने के साथ ही तालिबान ने काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है. तालिबान नेता मंगलवार को काबुल एयरपोर्ट के रन-वे पर भी पहुंचे.
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात भी की. इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान में दो दशक से जारी युद्ध का अंत हो गया है और अफ़ग़ानिस्तान पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में आ गया है.
काबुल हवाई अड्डे से अंतिम अमेरिकी विमान के उड़ान भरने के बाद तालिबान लड़ाकों ने गोलियां दागकर जश्न मनाया. काबुल की सड़कों पर भी जश्न मनाते हुए, आतिशबाज़ी करते हुए तालिबान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
अमेरिका ने आख़िरी विमान के उड़ान भरने के बाद घोषणा की कि अफ़ग़ानिस्तान में उसका मिशन समाप्त हुआ. 20 साल तक चले युद्ध के बाद अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी तो हो गई, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
काबुल हवाई अड्डे पर कब्ज़े की घोषणा से पहले तालिबान के फ़तेह ज़वाक इकाई के लड़ाकों ने हवा में हथियार उठाकर जश्न मनाया.
तालिबान के फ़तेह ज़वाक इकाई के लड़ाके अमेरिका के छोड़े गए उपकरणों और दूसरी चीज़ों का निरीक्षण करते हुए नज़र आए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ़ ने अमेरिका के काबुल छोड़ने पर कहा कि अमेरिका के आख़िरी सैनिक ने काबुल छोड़ दिया है और हमारे देश को पूरी आज़ादी मिल गई है.
तालिबान की एक दूसरी यूनिट बादरी स्पेशल फ़ोर्स के लड़ाकों ने 31 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे को अपने अधिकार में ले लिया. इससे पहले तक काबुल हवाई अड्डे के भीतर अमेरिकी सेना थी और बाहर की ओर तालिबान.
बादरी स्पेशल फ़ोर्स के लड़ाके तड़के सुबह ही काबुल एयरपोर्ट पहुंच गए और पूरे हवाई अड्डे को अपने घेरे में ले लिया.
युद्ध से ख़स्ताहाल हो चुके अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका के जाने के साथ ही 20 साल बाद तालिबान सत्ता में वापस लौट रहे हैं.
मंगलवार मध्यरात्रि छह हज़ार अमेरिकी सैनिकों ने आनन-फ़ानन में काबुल एयरपोर्ट को छोड़ा.
तालिबान लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में लेने में देर नहीं की. लॉस एंजिल्स टाइम्स के रिपोर्टर नबीह बुलोस तालिबान लड़ाकों की उस टीम का हिस्सा थे जो एयरपोर्ट के हैंगर की तलाशी ले रहा था. ऐसा मालूम पड़ रहा था कि वहां अमेरिकी सैनिकों ने अपने कुछ विमान छोड़ दिए हैं.
नबीह बुलोस कैमरे पर कहते हैं, "हम यहां तालिबान के साथ हैं. वे कुछ मिनट पहले काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका के नियंत्रण वाले हिस्से में दाखिल हुए हैं. अब उन्होंने यहां पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है."
कुछ और भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें तालिबान लड़ाके अपनी मशीन गनों से खुशी में फ़ायरिंग कर रहे हैं. वे तस्वीरें खिंचा रहे हैं, जश्न मना रहे हैं और एयरपोर्ट के बाक़ी हिस्सों की तलाशी ले रहे हैं.
यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंज़ी ने पुष्टि की कि अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर ली है अमेरिका की अंतिम इवेक्यूशन फ़्लाइट हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 31 अगस्त की मध्यरात्रि (स्थानीय समयानुसार) को रवाना हुई.
जनरल मैकेंजी ने कहा, "आज रात की वापसी सैन्य कार्रवाई के अंत का प्रतीक है. साथ ही यह 11 सितंबर 2001 के तुरंत बाद अफ़ग़ानिस्तान में शुरू हुए लगभग 20 साल के मिशन का अंत भी है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)