अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की जीत क्या 'पाकिस्तान की जीत' है?

तालिबान

इमेज स्रोत, Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के मामले में पाकिस्तान को शक भरी निगाहों से देखा जा रहा है.

तालिबान और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. भारत ने पूरे मामले में पाकिस्तान का नाम लेते हुए कोई सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन तालिबान की जीत पर पाकिस्तान के भीतर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

भारत में पाकिस्तान के राजदूत रहे अब्दुल बासित ने तालिबान की जीत को भारत की हार की तरह देखा.

15 अगस्त को अब्दुल बासित ने अपने एक ट्वीट में कहा था, ''अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान को अस्थिर करने वाली जगह भारत के हाथ से निकलती जा रही है. अब भारत जम्मू-कश्मीर में और अत्याचार करेगा. पाकिस्तान अब ठोस रणनीति के तहत काम करे ताकि कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए भारत पर राजनयिक दबाव डाला जा सके.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों पर होने वाली बहस में भी कई नेता और टिप्पणीकार इसे भारत की हार के रूप में देख रहे हैं.

23 अगस्त को एक टीवी बहस में पाकिस्तान की सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) की नेता नीलम इरशाद शेख़ ने कहा कि तालिबान ने कश्मीर को आज़ाद कराने के लिए पाकिस्तान का साथ देने की घोषणा की है.

नीलम इरशाद शेख़ ने कहा, ''तालिबान हमारे साथ हैं और वे कहते हैं कि इंशाअल्लाह वे हमें कश्मीर फ़तह करके देंगे.''

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के रोल पर चर्चा

नीलम की इस टिप्पणी पर न्यूज़ चैनल के होस्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''मुझे लग रहा है कि मैं भारतीय मीडिया पर बैठा हूँ और बीजेपी का कोई नुमाइंदा इस तरह का ख़ुशनुमा ख़्वाब दिखा रहा है. ये कहाँ से आपने सुना है? क्या कोई वॉट्सऐप आया था? तालिबान आपके साथ मिलकर कश्मीर आज़ाद कराएगा? वाक़ई ऐसा कोई ख़्वाब देखती हैं आप? किसने दिखाया यह ख़्वाब?''

इस पर नीलम ने कहा, ''हमारे जो टुकड़े किए हैं भारत ने, इंशाअल्लाह हम जुड़ जाएंगे. तालिबान हमारा साथ देगा.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नीलम इरशाद शेख़ की इस टिप्पणी की आलोचना पाकिस्तान में भी ख़ूब हुई. नीलम की टिप्पणी के वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए पाकिस्तान के सोशल एक्टिविस्ट जलिला हैदर ने लिखा है, ''पाकिस्तान की मंत्री का यह बयान उस अंतरराष्ट्रीय चिंता में आग का काम करेगा कि तालिबान के पीछे पाकिस्तान है. ये पाकिस्तान के शुभचिंतक हैं या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन कर रहे लोगों के साथ हैं?''

टाइम मैगज़ीन में क्विंसी इंस्टीट्यूट के सीनियर फ़ेलो अनातोल लिवेन ने लिखा है कि बिना पाकिस्तान के समर्थन और शरण के तालिबान के लोग काबुल की सड़कों पर मार्च नहीं कर पाते.

अनातोल ने लिखा है, ''तालिबान को समर्थन देने की पाकिस्तान की रणनीति लंबे समय से अफ़ग़ानिस्तान के लिए चिंता का विषय रही है. पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और भारत की दोस्ती से आशंकित रहा है.''

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सरहद दो दिन के लिए खुली

''अब तालिबान की जीत से उसे लग रहा है कि भारत का डर कम होगा. भारत और तालिबान की दुश्मनी पुरानी है और भारत शायद ही तालिबान को मान्यता दे. अगर तालिबान पाकिस्तान के भीतर इस्लामिक चरमपंथियों को समर्थन देता है तो पाकिस्तान व्यापार मार्ग बंद कर सकता है़.''

इतिहास

लेकिन तालिबान और पाकिस्तान का इतिहास इतना आसान नहीं है. ब्रिटिश साम्राज्य के वक़्त से ही अफ़ग़ान-पाकिस्तान शत्रुता की कहानी 74 साल पुरानी है. अफ़ग़ानिस्तान ने डूरंड लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के तौर पर मान्यता नहीं दी है. अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान से लगी सीमा और सिंधु नदी तक के कुछ इलाक़ों पर अपना दावा करता रहा है.

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद की जड़ 19वीं सदी से ही है. ब्रिटिश सरकार ने भारत के उत्तरी हिस्सों पर नियंत्रण मज़बूत करने के लिए 1893 में अफ़ग़ानिस्तान के साथ 2640 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा खींची थी.

ये समझौता ब्रिटिश इंडिया के तत्कालीन विदेश सचिव सर मॉर्टिमर डूरंड और अमीर अब्दुर रहमान ख़ान के बीच काबुल में हुआ था. इसी लाइन को डूरंड लाइन कहा जाता है. यह पश्तून इलाक़े से गुज़रती है.

वीडियो कैप्शन, तालिबान के ख़ौफ़ से काबुल एयरपोर्ट का मंज़र कैसे बदल गया?

डूरंड लाइन समझौता

डूरंड लाइन समझौते के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान को कुछ ज़िले छोड़ने थे, इनमें स्वात, चित्राल और चागेह शामिल थे. इसके बदले उसे दूसरे इलाक़े नुरिस्तान और अस्मार मिलने थे, जिस पर ऐतिहासिक रूप से अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण नहीं था.

इस समझौते की वजह से पहली बार अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच सीमा रेखा खींची गई. डूरंड लाइन समझौते के पहले भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच कोई सीमा नहीं थी.

अफ़ग़ानिस्तान की स्थापना पश्तूनों ने 18वीं सदी के मध्य में एक देश के तौर पर की थी. डूरंड लाइन को इन्होंने कभी अपनी सीमा नहीं माना. 1947 में जब ब्रिटिश राज का अंत हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान को तत्काल मान्यता नहीं दी थी. अफ़ग़ानिस्तान ने डूरंड लाइन हटाने को कहा था और पश्तून इलाक़ों की मांग की थी. ज़ाहिर है कि पाकिस्तान ने इससे इनकार कर दिया था.

अफ़ग़ानिस्तान तब से अब तक डूरंड लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा मानने से इनकार करता रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान में पश्तून अलगाववाद ने सिर उठाना शुरू किया.

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान: पंजशीर घाटी में तालिबान और उसके विरोधी आमने-सामने

पश्तून विद्रोह

पाकिस्तान को लगता है कि भारत और अफ़ग़ान मिलकर इसे अंजाम दे रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि पश्तून विद्रोह को शांत करने के लिए पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान पर आर्थिक दबाव या अफ़ग़ानिस्तान में आतंरिक विद्रोह का साथ देता रहा है.

कहा जाता है कि यही रणनीति पाकिस्तान को अफ़ग़ान तालिबान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करती है. 1980 के दशक में भी पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था. कहा जाता है कि अफ़ग़ान मुजाहिदीन को पाकिस्तान ने सोवियत समर्थिक अफ़ग़ान कम्युनिस्ट सरकार के ख़िलाफ़ खड़ा किया था. लेकिन इसके बावजूद तालिबान और अफ़ग़ान राष्ट्रवाद वाली सरकार ने डूरंड लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं माना. अभी तक तालिबान ने भी आश्वस्त नहीं किया है कि वो डूरंड लाइन को मान्यता देता है. यह पाकिस्तान की कसक है.

लंदन में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, SOPA Images/Getty Images

इमेज कैप्शन, 21 अगस्त को लंदन में हुए तालिबान विरोधी प्रदर्शन में एक युवक के हाथ में बैनर है जिसमें लिखा है - पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करो. पिछली सरकार के समर्थक और मंत्री कई बार तालिबान के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान को एक और डर सताता है. पाकिस्तान में अफ़ग़ान पश्तून पड़ी तादाद में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं. 1980 के दशक में अफ़ग़ान वॉर के वक़्त पाकिस्तान में क़रीब 30 लाख पश्तून शरणार्थी भागकर आए थे.

ये शरणार्थी कैंप पाकिस्तान में मुजाहिदीनों की भर्ती के लिए सबसे उर्वर ठिकाने बन गए थे. बाद में तालिबान को भी इन शरणार्थियों से मदद मिली. पाकिस्तान में पश्तून विद्रोह इन शरणार्थी कैंपों से भी भड़का.

वीडियो कैप्शन, तालिबान का असर: कोई नहीं ख़रीद रहा जींस, स्कार्फ़ की बिक्री बढ़ी

टीपीपी

2007 में इसी का नतीजा था कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी का गठन हुआ. पाकिस्तान में टीटीपी के आने के बाद गृह युद्ध की स्थिति बनी और क़रीब 60 हज़ार पाकिस्तानियों की जान गई. इनमें आठ हज़ार पाकिस्तानी सैनिक और एक पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़िर भुट्टो भी शामिल हैं.

अनातोल ने लिखा है कि पाकिस्तान इसलिए भी तालिबान का समर्थन करता है क्योंकि अफ़ग़ान तालिबान ने आश्वस्त किया है कि वो पश्तून इस्लामिक विद्रोह का समर्थन नहीं करेगा. पाकिस्तान ने चीन को भी आश्वस्त किया है कि वो अपनी ज़मीन से शिनजियांग में वीगर मुस्लिम विद्रोहियों को कोई भी गतिविधि चलाने की अनुमति नहीं देगा.

इसके साथ ही रूस को आश्वस्त किया है कि चेचन और अन्य इस्लामिक विद्रोहियों का साथ नहीं देगा. लेकिन अब तक भारत के साथ ऐसा कोई वादा नहीं किया है कि वो कश्मीर में इस्लामिक चरमपंथ का साथ देगा या नहीं.

(कॉपी - रजनीश कुमार)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)