कनाडा में 50 डिग्री पहुँचा पारा, गर्मी से दम तोड़ रहे लोग

इमेज स्रोत, Reuters
कनाडा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.
वैंकूवर में पुलिस के मुताबिक उन्हें शुक्रवार से 130 से ज़्यादा लोगों की अचानक मौत होने की ख़बर मिली है.
इनमें से ज़्यादातर लोग बुजुर्ग या किसी बीमारी से जूझ रहे थे. इन दिक्कतों के साथ गर्मी को मौत की अतिरिक्त वजह माना जा रहा है.
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन में मंगलवार को तापमान 49.6 डिग्री सेंटिग्रेट दर्ज किया गया. ये लगातार तीसरा दिन था जब सबसे ज़्यादा तापमान का नया रिकॉर्ड बना.
अमेरिका के उत्तर पश्चिम इलाक़े में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहां भी कई मौतें होने की ख़बर मिली है.

इमेज स्रोत, Reuters
गर्मी की वजह
विशेषज्ञों की राय है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से 'हीटवेव' जैसी मौसम की प्रतिकूल स्थितियों का लगातार सामना करना पड़ सकता है. हालांकि किसी एक घटना को ग्लोबल वॉर्मिंग से जोड़ना थोड़ा जटिल बात होगी.
कनाडा और अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में गर्मी की वजह कैलिफोर्निया और आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली गर्म हवा की वजह से बना दबाव है. तटीय इलाकों में तापमान थोड़ा कम हुआ है लेकिन जो इलाक़े समुद्र से दूर हैं, वहां तुरंत राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रविवार के पहले तक कनाडा में तापमान ने कभी 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार नहीं किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख जॉन होर्गन ने कहा कि ये इस प्रांत के इतिहास का सबसे गर्म हफ़्ता रहा है और इसका 'परिवारों और समुदाय पर विनाशकारी असर हुआ है.'
गर्मी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कारण ये है कि कुछ इलाक़ों में अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अचानक हुई मौत की जानकारी मिली है लेकिन उन्होंने अभी मरने वालों की संख्या को इक्ट्ठा नहीं किया. अकेले वेंकूवर में शुक्रवार से 65 लोगों की मौत की वजह गर्मी को माना जा रहा है.
पुलिस सर्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया, "मैं 15 साल से पुलिस अधिकारी हूं लेकिन मैंने इतने कम अर्से में अचानक से इतनी मौतें होती नहीं देखीं थीं. " एक दिन में तीन या चार सामान्य संख्या है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचते हैं और देखते हैं कि 'उनकी मौत हो चुकी है.'

इमेज स्रोत, Reuters
औसत से ज़्यादा मौत
आपातकालीन फ़ोन कॉल की संख्या बढ़ जाने की वजह से दर्जनों अधिकारियों को शहर में दोबारा बुलाया गया है.
ब्रिटिश कोलंबिया की अधिकारी लीज़ा लोपॉइन्ट ने बताया कि शुक्रवार से सोमवार के बीच सामान्यतः होने वाली मौतों की संख्या से सौ ज़्यादा मौत दर्ज की गई.
लिटन गांव वैंकूवर से करीब 250 किलोमीटर दूर बसा है. कनाडा में सबसे ज़्यादा तापमान यहीं दर्ज किया गया है.
यहां रहने वाली मेग़न फैंडरिच बताती हैं कि घर से बाहर निकलना 'लगभग नामुमकिन' हो गया है. उन्होंने ग्लोबल एंड मेल अख़बार से कहा, " स्थिति बर्दाश्त के बाहर है. जितना मुमकिन हो रहा है, हम घर के अंदर रहने की कोशिश कर रहे हैं. हम गर्मी के आदी हैं लेकिन 30 डिग्री और 47 डिग्री में बहुत अंतर होता है."

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटिश कोलंबिया के कई घरों में एयर कंडीशनर नहीं होता है. इसकी वजह ये है कि गर्मी के दौरान वहां अमूमन तापमान अभी के मुक़ाबले काफी कम होता है.
वेंकूवर के एक निवासी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि होटल भर चुके हैं. एयर कंडीशनर की वजह से लोग वहां जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, " मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोबारा ऐसा अनुभव नहीं करना पड़ेगा."
कनाडा के मौसम विभाग ने ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा, उत्तर पश्चिम इलाकों और मैनिटोबा के चेतावनी जारी की है. मौसम से जुड़ी ख़बरें देने वाली एंकर जूडी ह्यूज ने बीबीसी से कहा कि जंगल में आग लगने की आशंका को लेकर दमकलकर्मी भी फिक्रमंद हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
गर्मी का मुक़ाबला कैसे करें
- तापमान काबू में रखें: ज़्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं. फिर ध्यान रखना जरूरी है कि अगर जिस्म 40 डिग्री सेंटीग्रेट का तापमान झेलता है तो हीट स्ट्रोक का शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में तुरंत मेडिकल सहायता की ज़रूरत होती है. ऐसा नहीं होने पर बेहोशी, और अंगों को नुक़सान हो सकता है. कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है. अगर पसीना निकलना बंद हो जाए या फिर सांस लेने में दिक्कत हो तो ये भी ख़तरे के लक्षण हैं.
- भोजन और पानी: पानी पीते रहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. ऐसा खाना खाएं जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो और आसानी से पच सके.
- धूप में निकलने से बचें: आप घर के अंदर जितना रह सकते हैं, उनता अच्छा होगा. दिन के समय संभव हो तो बाहर न निकलें. एक्सरसाइज़ करते समय भी सावधान रहें.
- कपड़े: बाहर निकले तो खुद को ढककर रखें लेकिन ध्यान रखें कि आप सूती या लिनेन का कपड़ा इस्तेमाल कर रहे हों. सिर पर टोपी या हैट लगाना बेहतर होगा.
- खुद को कैसे ठंडा रखें: एयर कंडीशनर, कूलर और पंखों के इस्तेमाल के अलावा फेस स्प्रे का इस्तेमाल और ठंडे पानी से नहाना भी कारगर हो सकता है. कमरे को ठंडा रखने के लिए पर्दा लगाकर रखें.

इमेज स्रोत, AFP VIA GETTY IMAGES
पश्चिमी अमेरिका की स्थिति
अमेरिका की नेशनल वैदर सर्विस ने बताया कि ऑरेगन के पोर्टलैंड में सोमवार को तापमान 46.1 डिग्री सेंटिग्रेट था जबकि वाशिंगटन राज्य के सिएटल में 42.2 डिग्री सेंटिग्रेट था. अमेरिका में 1940 से तापमान का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और ये तब से सर्वाधिक था.
वाशिंगटन और ओरेगन में हुई मौतों में से कम से कम एक दर्जन की वजह हीटवेव को माना जा रहा है.
सिएटल हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने सिएटल टाइम्स को बताया कि हीट स्ट्रोक की वजह से आने वाले मरीजों की संख्या की तुलना कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में आ रहे मरीजों से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















