यूरोप में फिर आई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिमी यूरोप के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले महीने भी वहां के लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया था. एक महीने में दूसरी बार हीटवेव लोगों का जीना मुहाल कर रही है.
पेरिस में तापमान 41C तक जा पहुंचा है. इसे देखते हुए उत्तरी फ्रांस में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में पारा 39C तक पहुंचने का अनुमान है. यहां ट्रेनों को कम गति में चलाने का आदेश दे दिया गया है, ताकि रेल पटरियों को बहुत ज़्यादा गर्म होने से बचाया जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
बेल्जियम, जर्मनी और डच में दो दिनों में दूसरी बार गर्मी का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक़ जलवायु परिवर्तन की वजह से यूरोप में हीटवेव की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है.
प्रशासन ने पेरिस समेत 19 दूसरे राज्यों में रेड एलर्ट जारी कर दिया है. देश में कई जगह तापमान 42-43C तक पहुंचने का अंदेशा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में अबतक का सबसे ज़्यादा तापमान पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है. बुधवार को बेल्जियम में 39.9C, जर्मनी में 40.5C और नीदरलैंड में 39.3C तापमान दर्ज किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
गर्मी का असर
फ्रांस में लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि मुमकिन हो तो वो घर से ही काम करें. बच्चों की नर्सरियां भी बंद कर दी गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
नॉट्रे-डाम चर्च का पुनः निर्माण कर रहे मुख्य आर्किटेक्ट ने चेतावनी दी है कि अधिक गर्मी की वजह से चर्च की छत गिर सकती है, क्योंकि गर्मी की वजह से छत के जॉइंट्स और चिनाई सूख जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस के मीडिया के मुताबिक़ अबतक की पांच मौतों का संबंध गर्मी से हो सकता है.
इस साल की भीषण गर्मी को देखकर साल 2003 की गर्मी को याद किया जा रहा है. उस वक़्त देश में क़रीब 15 हज़ार मौतें गर्मी की वजह से हुई थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
नीदरलैंड में इस हफ़्ते गर्मी की वजह से सैंकड़ों सूअर मर गए.
इस बीच बुधवार को बेल्जियम से लंदन जाने वाली ट्रेन ख़राब हो गई. जिसमें कई यात्री फंस गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
गर्मी तो पहले से पड़ रही थी?
हां, पिछले महीने यूरोप के कई हिस्सों में ज़ोरदार गर्मी पड़ी थी. जिसकी बदौलत रिकॉर्ड बने और ये जून सबसे गर्म रहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस में अबतक का रिकॉर्ड टूटा और तापमान 46C तक जा पहुंचा.
इसके अलावा चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, लक्सेम्बर्ग, पोलैंड और जर्मनी में भी जून में तापमान बहुत ही ज़्यादा रहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या जलवायु परिवर्तन है वजह?
ज़्यादा गर्मी पड़ना आम बात है. लेकिन ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक़, "रिसर्च बताती है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ज़्यादा गर्मी पड़ने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हर दूसरे साल लोगों को भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है."

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी 5लाइव के कार्यक्रम में मौसम विभाग के डॉक्टर पीटर सोट ने कहा कि इस साल गर्मी "मौसम और जलवायु, दोनों वजहों से" रिकॉर्ड तोड़ रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मौसम विभाग ने पिछले साल एक अध्ययन किया था, जिसके मुताबिक़ 1750 के मुक़ाबले अब ब्रिटेन में 30 गुना ज़्यादा गर्मी पड़ती है. इसकी वजह पर्यावरण में कार्बन डाइ ओक्साइड (ग्रीन हाउस गेसों) का बढ़ना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















