भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा आसमान पर

इमेज स्रोत, Getty Images
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी और लू की वजह से लोगों का हाल बुरा है.
इलाहाबाद, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
दिल्ली में शुक्रवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, मौसम विभाग ने इस दिन 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हालांकि शनिवार को तापमान में कुछ कमी आई लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राजधानी में पारा 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
यहां तक कि दक्षिण भारत भी भीषण गर्मी से बच नहीं पाया है, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु के कई हिस्सों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र का विदर्भ इलाका सबसे बुरी तरह प्रभावित है. मौसम की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट अल डोराडो के अनुसार, पूरी दुनिया में अप्रैल के अंत में सबसे गर्म 15 शहरों में मध्य भारत के शहर थे.

इमेज स्रोत, EPA
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 48 डिग्री तापमान पहुंच गया था जबकि मई के अंत में ब्राह्मपुरी में तापमान 47.8 डिग्री पहुंच गया.
मध्य भारत में लू का प्रकोप जारी है. राजस्थान में इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है और बीकानेर में सर्वाधिक 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
यहां गंगानगर, जैसलमेर और कोटा में भी तापमान 45 से ऊपर बना हुआ है. जैसलमेर में पारा 49.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. 1944 की गर्मियों में यहां का अधिकतम 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी की यही स्थिति बनी रह सकती है और तापमान बढ़ सकता है. लेकिन कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1961 से 2018 के बीच तापमान में नाटकीय बढ़ोत्तरी (करीब 0.8 डिग्री सेल्सियस तक) दर्ज की गई है जबकि भारत में गर्मी के दिनों में भी वृद्धि हुई है.

इमेज स्रोत, EPA
इस साल हिल स्टेशन कहे जाने वाले मसूरी का तापमान भी 38 डिग्री को पार कर गया.
यही हाल पुणे का है जिसे कभी हिल स्टेशन माना जाता था. यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. माना जा रहा है कि पिछले 50 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA
बेंगलुरु का तापमान 30 डिग्री से कम ही रहता था लेकिन इस बार यहां तापमान 40 डिग्री के आस पास रह रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अगले पांच दिनों में केरल पहुंच जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












