पुतिन से जब अमेरिकी पत्रकार ने सीधे पूछा, "क्या आप हत्यारे हैं?"

पुतिन

इमेज स्रोत, REUTERS/Evgenia Novozhenina

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते अपने सबसे ख़राब दौर में हैं.

जेनेवा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाक़ात होनी है.

एनबीसी न्यूज़ ने इस मुलाक़ात से पहले ये साक्षात्कार प्रकाशित किया है.

अमेरिकी पत्रकार ने पुतिन से सीधे सवाल किया कि क्या वो एक हत्यारे हैं?

पुतिन ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि उन पर इस तरह के हमले होते रहे हैं.

पुतिन और बाइडन

इमेज स्रोत, European Pressphoto Agency

पुतिन के बारे में बाइडन की राय

पुतिन ने अमेरिका के मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति के बीच तुलना भी की.

कुछ महीने पहले जब जो बाइडन से पूछा गया था कि क्या वो पुतिन को एक हत्यारा मानते हैं तो उन्होंने बेहद संक्षिप्त जवाब दिया था.

एबीसी चैनल के होस्ट जॉर्ज स्टेफ़नापॉलस के सवाल पर कुछ हिचकते हुए बाइडेन ने कहा था, 'हां, मैं ये मानता हूं.'

जॉर्ज एक समय अमेरिका राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रेस सचिव और राजनीतिक सलाहकार थे.

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका से रूस के राजदूत को वापस बुला लिया था.

पुतिन

इमेज स्रोत, Dmitri Lovetsky/Pool via REUTERS

पुतिन ने क्या जवाब दिया

इसके बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत जॉन सलिवन से वाशिंगटन वापस जाने के लिए कहा था.

हालांकि वो अभी रूस में ही है.

एनबीसी न्यूज़ के सवाल पर पुतिन ने कहा, "अपने कार्यकाल के दौरान, मुझे हर तरफ से हमला झेलने की आदत पड़ गई है. ये अलग-अलग बहानों और कारणों से किए जाते हैं. मुझे अब इनसे हैरत नहीं होती."

पुतिन ने ये भी कहा कि उनके प्रति कड़ा रवैया अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा है.

ट्रंप और बाइडन

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप और बाइडन की तुलना

ट्रंप और बाइडन की तुलना के सवाल पर पुतिन ने कहा कि ट्रंप के रंगारंग चरित्र के व्यक्ति थे जबिक बाइडेन एक शुद्ध राजनीतिज्ञ हैं.

पुतिन के मुताबिक ट्रंप और बाइडेन में बहुत अंतर हैं.

पुतिन ने कहा, 'वो बिलकुल ही अलग व्यक्ति हैं. इसके अपने फ़ायदे और नुक़सान हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि नए राष्ट्रपति कोई उकसावे वाला क़दम नहीं उठाएंगे.'

इससे पहले पुतिन ने 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की थी.

अब बाइडन के साथ उनकी मुलाक़ात जेनेवा में 16 जून को होगी.

इसी साल अप्रैल में बाइडन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए थे. उन्होंने इन्हें अमेरिका पर हुए साइबर हमलों और साल 2020 के चुनाव में रूसी दख़ल की प्रतिक्रिया कहा था. इसके बाद अमेरिका और रूस ने एक दूसरे के राजनयिकों को निलंबित कर दिया था.

पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

क्या आप एक हत्यारे हैं?

एनबीसी के पत्रकार ने हाल के सालों में मारे गए रूसी नागरिकों के नाम लिए. उन्होंने एना पोलित्कोव्सकाया, एलेक्सेंडर लित्विनेंको, सर्गेई मेग्नित्सकी, बोरिस नेमत्सोव और मिख़ाइल लेसिन का नाम लिया.

पुतिन ने जवाब देते हुए कहा, "मैं अशिष्ट नहीं दिखना चाहता, लेकिन ये एक तरह की बदहज़मी है, मौखिक बदहज़मी."

पुतिन ने कहा, "हमने ये कृत्य करने वाले अपराधियों को खोजा है और उनमें से कई जेल में हैं. हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं."

साक्षात्कार के दौरान पुतिन ने वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट को भी खारिज किया जिसमें दावा किया गया था कि रूस ईरान को एक अति उन्नत सैटेलाइट प्रणाली देने जा रहा है.

इसे फ़ेक न्यूज़ बताते हुए पुतिन ने कहा कि कम से कम इन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पुतिन और बाइडन

इमेज स्रोत, REUTERS/Denis Balibouse

इमेज कैप्शन, पुतिन और बाइडन की ये मुलाक़ात जेनेवा में 16 जून को होगी

पुतिन और बाइडन की मुलाक़ात

व्हाइट हाउस ने शनिवार को बताया है कि रूसी राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद जो बाइडन अकेले प्रेस वार्ता करेंगे. वहीं, रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ के मुताबिक पुतिन भी पत्रकारों से अलग से बात करेंगे.

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित एक लेख में बाइडन ने कहा है कि वो रूसी राष्ट्रपति से मानवाधिकारों पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा कि "अपनी मुलाक़ात के दौरान मैं मानवाधिकारों के प्रति अमेरिका, यूरोप और दूसरे लोकतांत्रिक देशों की प्रतिबद्धता को दोहराऊंगा."

वहीं, मुलाक़ात से पहले पुतिन ने कहा है कि ये मुलाकात सकारात्मक रहेगी और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश एक दूसरे के हितों को तरजीह देंगे.

वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है, "हमें उम्मीद है कि मुलाक़ात ईमानदार रहेगी और खुले मन से होगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)