ईरान की नौसेना का सबसे बड़ा जहाज़ डूबा, इसराइल के साथ इस क्षेत्र में रहा है तनाव

ईरानी जहाज़ ख़र्ग

इमेज स्रोत, Reuters

ईरान की नौसेना का सबसे बड़ा जहाज़ आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में डूब गया है.

ईरानी मीडिया के अनुसार ख़र्ग नाम के इस जहाज़ के चालक दल को सुरक्षित बचा लिया गया है.

जहाज़ में आग कैसे लगी, इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है.

लेकिन ये समुद्री इलाक़ा काफ़ी संवेदनशील रहा है, जो हाल के वर्षों में ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव का केंद्र रहा है. हाल के महीनों में ईरान और इसराइल एक-दूसरे के जहाज़ों पर हमले के आरोप लगाते रहे हैं.

ओमान की खाड़ी का ये जलमार्ग होर्मुज़ जलडमरूमध्य से जुड़ता है, जो एक सँकरा जलमार्ग है और जहाँ से दुनिया की कुल तेल सप्लाई का पाँचवाँ हिस्सा गुज़रता है.

बुधवार रात को रिफ़ाइनरी की आग के बाद तेहरान के आसमान पर फैला धुआँ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बुधवार रात को रिफ़ाइनरी की आग के बाद तेहरान के आसमान पर फैला धुआँ

इसी बीच बुधवार को ही ईरान की राजधानी तेहरान में भी एक तेल रिफ़ाइनरी में आग लग गई है जिसे बुझाने के लिए लगातार दूसरे दिन कोशिश हो रही है.

ईरान के तेल मंत्रालय की समाचार एजेंसी शना के अनुसार सरकारी तेल कंपनी तॉन्दगूयान पेट्रोकेमिकल कंपनी की इस रिफ़ाइनरी में बुधवार रात को आग लग गई जिसके बाद तेहरान के आसमान पर धुएँ का काला बादल छा गया.

एजेंसी के अनुसार ईरान के तेल मंत्री बिजान ज़ंगनेह ने रात को घटनास्थल का दौरा कर लोगों को भरोसा दिया कि इससे तेल की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

हालाँकि इसके बाद भी गुरुवार को ईरान में पेट्रोल स्टेशनों पर लोगों की क़तार लग गई. ईरान में सप्ताहांत गुरुवार से शुरू होता है.

ईरानी नौसेना का जहाज़ ख़र्ग

इमेज स्रोत, EPA

ख़र्ग - ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा जहाज़

ईरान के सरकारी टीवी पर बताया गया है कि ख़र्ग ईरान के सबसे बड़ा नौसैनिक जहाज़ था, जिसमें बुधवार रात 2:25 मिनट पर आग लग गई.

ईरानी नेवी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अग्निशमन दल ने कोई 20 घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अंत में ये जहाज़ डूब गया.

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी पर जारी बयान में कहा गया है कि ये जहाज़ कुछ दिन पहले ईरान के जास्क बंदरगाह से एक ट्रेनिंग मिशन पर निकला था और अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में गया था.

नेवी के जानकारों के मुताबिक़ ये जहाज़ ब्रिटेन में बना था और 1977 में पानी में उतारा गया था. भार (टनेज़) के हिसाब से ये जहाज़ ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा जहाज़ था.

ईरान की सरकारी एजेंसी इरना के अनुसार इस जहाज़ ने चार से भी अधिक दशक से ईरानी नौसेना को ट्रेनिंग के काम में मदद दी थी.

अप्रैल में ईरान ने कहा था कि उसके एक जहाज़ पर लाल सागर में हमला हुआ है.

ईरान और इसराइल के बीच फ़रवरी के अंत से ही इस इलाक़े में तनाव रहा है. दोनों ही देश एक-दूसरे के मालवाहक जहाज़ों पर हमले केआरोप लगाते रहे हैं.

ईरानी नौसेना का जहाज़ ख़र्ग

इमेज स्रोत, Reuters

जहाज़ों पर हमले की घटनाओं को लेकर तकरार ऐसे समय बढ़ी हैं जब अमेरिका में जो बाइडन ने जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान को लेकर सरकार के रूख़ में बदलाव का संकेत दिया है.

बाइडन ने कहा है कि वो ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में 2015 में हुए अंतरराष्ट्रीय समझौते में फिर शामिल हो जाएँगे, अगर ईरान इसे पूरी तरह से लागू करता है.

उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप ने इस संधि से अमेरिका को अलग कर लिया था. उसके इस क़दम की इसराइल ने प्रशंसा की थी.

ट्रंप ने 2018 में समझौते को ईरान के हित में बताते हुए इससे नाता तोड़ कर ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

हालाँकि अमेरिका के समझौता तोड़ने के बाद ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने समझौते के बरकरार रहने की उम्मीदें ज़ाहिर की थीं.

ईरान ज़ोर देकर कहता है रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.

लेकिन शक था कि ईरान परमाणु बम बना रहा है और इसी आधार पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने साल 2010 में ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे.

साल 2015 में ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर चीन, फ़्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ समझौता किया था.

इस समझौते के तहत ईरान प्रतिबंधों में राहत के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए तैयार हो गया था.

ईरान

इमेज स्रोत, Getty Images

क्यों अहम है होर्मूज़ की खाड़ी?

होर्मूज़ की खाड़ी के एक ओर अमरीका समर्थक अरब देश हैं और दूसरी ओर ईरान. ओमान और ईरान के बीच कुछ क्षेत्र में ये खाड़ी सिर्फ़ 21 मील चौड़ी है.

यहाँ दो समुद्री रास्ते हैं. एक जहाज़ों के जाने के लिए और एक आने के लिए.

यूँ तो ये खाड़ी बेहद सँकरी है, लेकिन ये इतनी गहरी है कि यहाँ से दुनिया के सबसे बड़े जहाज़ और तेल टैंकर आसानी से गुज़र सकते हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

मध्य-पूर्व से निकलने वाला तेल होर्मूज़ के रास्ते ही एशिया, यूरोप, अमरीका और दुनिया के अन्य बाज़ारों में पहुँचता है.

इस खाड़ी से रोज़ाना एक करोड़ 90 लाख बैरल तेल गुज़रता है. यानी दुनिया का 20 फ़ीसदी कच्चा तेल यहीं से होकर जाता है.

यानी दुनिया में सबसे ज़्यादा कच्चा तेल एक समय अगर कहीं होता है तो यहीं होता है.

इसकी तुलना में स्वेज़ नहर से 55 लाख बैरल और मलक्का की खाड़ी से एक करोड़ 60 लाख बैरल तेल गुज़रता है.

ईरान भी अपना तेल इसी रास्ते से दुनिया भर में भेजता है. वो धमकी देता रहा है कि वो होर्मूज़ की खाड़ी को बंद करके यहाँ से तेल के निर्यात को रोक देगा.

वीडियो कैप्शन, ईरान की ओर से हमले की आशंका की वजह से ब्रिटेन ने बढ़ाई खाड़ी में अपने टैंकरों की सुरक्षा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)