इटली: माफ़िया बॉस ब्रुस्का पेरोल पर रिहा, 100 हत्याओं की बात की थी स्वीकार, पीड़ितों के परिजन नाराज़

इमेज स्रोत, Reuters
इटली में सिसिली के माफ़िया बॉस जोवानी ब्रुस्का को जेल से रिहा कर दिया गया है. इनके जघन्य अपराधों की सूची में एक बच्चे को तेज़ाब में डुबोना भी शामिल है.
'जनता का क़ातिल' क़रार दिए गए ब्रुस्का ने 100 से ज़्यादा हत्याओं में अपनी भूमिका स्वीकार की है. इनमें इटली में माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे लड़ने वाले शीर्ष अभियोजक जोवानी फ़ैल्कन की हत्या भी शामिल है.
हालाँकि, बाद में ब्रुस्का मुख़बिर बन गए. फिर उन्होंने कई साथी गुंडों को पकड़वाने में अभियोजकों की मदद की. 25 साल जेल में रहने के बाद ब्रुस्का की रिहाई ने पीड़ितों के परिजन को ख़फ़ा कर दिया है.
अब ब्रुस्का चार वर्ष तक पैरोल पर बाहर रहेंगे.
कौन हैं जोवानी ब्रुस्का?
64 साल के ब्रुस्का सिसिली के माफ़िया संगठन कोसा नोस्त्रा के अहम सदस्य थे.
1992 में उन्होंने एक गाड़ी को बम से उड़ा दिया था, जिसमें इटली के माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ जाँच करने वाले अहम जाँचकर्ता जज जोवानी फ़ैल्कन बैठे थे. इसे देश की सबसे कुख्यात हत्याओं में दर्ज किया गया.

इमेज स्रोत, EPA
इस हमले में ब्रुस्का ने पलेरमो के पास उस सड़क के नीचे क़रीब आधा टन विस्फोटक लगाया था, जिससे फ़ैल्कन गुज़रने वाले थे. इस हमले में फ़ैल्कन की पत्नी और उनके तीन अंगरक्षक भी मारे गए थे.
इस हमले के दो महीने बाद फ़ैल्कन के एक सहकर्मी पाओलो बोरसेलीनो की भी हत्या कर दी गई. इस हमले ने पूरे इटली को हिला दिया. नतीजा ये हुआ कि फिर देश में नए कड़े माफ़िया-रोधी क़ानून बनाए गए.
ब्रुस्का ने 100 से ज़्यादा हत्याओं में अपनी भूमिका स्वीकार की थी.
इनमें सबसे वीभत्स मामला 11 साल के जुसेपे डी मैटियो की हत्या का था. जुसेपे उस माफ़िया के बेटे थे, जिन्होंने ब्रुस्का को धोखा दिया था.
इसके बदले में ब्रुस्का ने उनके बच्चे का अपहरण करके उन्हें ख़ूब प्रताड़ित किया. फिर उनका गला घोंटकर उनके शरीर को तेज़ाब में डालकर गला दिया. इस वजह से बच्चे के घरवाले उसकी लाश को दफ़न भी नहीं कर सके थे.
1996 में गिरफ़्तार होने के बाद ब्रुस्को अपनी सज़ा कम कराने के मक़सद से सरकारी गवाह बन गए थे. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में हुए तमाम माफ़िया हमलों के लिए ज़िम्मेदार अपराधियों को पकड़वाने में जाँचकर्ताओं की मदद की.

इमेज स्रोत, EPA
कैसी रही प्रतिक्रिया?
ब्रुस्का की रिहाई से पीड़ितों के परिजनों को बहुत दुख पहुँचा है और वो नाराज़ हैं.
फ़ैल्कन पर हमले में मारे गए एक अंगरक्षक की पत्नी टीना मोन्टीनारो ने रिपब्लिका अख़बार से बातचीत में कहा कि वो बहुत ग़ुस्से में हैं.
टीना ने कहा, "ये देश हमारे ख़िलाफ़ है. 29 साल बाद भी हमें उस हत्या की सच्चाई नहीं पता है और हमारे परिवार को बर्बाद करने वाला शख़्स जियोवानी ब्रुस्का आज़ाद है."
फ़ैल्कन की बहन मारिया फ़ैल्कन ने कहा कि उन्हें इस ख़बर से बहुत दुख पहुँचा है, लेकिन वो कहती हैं कि क़ानून ब्रुस्का को जेल से निकलने का अधिकार देता है.
इटली के कई राजनेताओं ने भी ब्रुस्का की रिहाई की आलोचना की है.
दक्षिणपंथी लीग पार्टी के नेता मैटिओ साल्वीनी ने कहा, "25 साल जेल में गुज़ारने के बाद माफ़िया बॉस जोवानी ब्रुस्का आज़ाद हैं. ये इटलीवासियों के लिए न्याय नहीं है."
सेंटर-लेफ़्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एनरिको लेटा ने मंगलवार को रेडियो स्टेशन Rtl 102.5 से बातचीत में कहा, "ये पेट पर उस मुक्के की तरह है, जिसके बाद आप साँस भी नहीं ले पाते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














