इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: ग़ज़ा में वापस पटरी पर लौटती ज़िंदगी पर चारों ओर फैले हैं तबाही के निशान

कन्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इसराइल और हमास के बीच चले 11 दिनों के संघर्ष के बाद अब ग़ज़ा में धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटता नज़र आ रहा है. शनिवार को यहां कुछ कैफ़े दोबारा खुले, दुकानदारों ने अपनी दुकानों में झाड़-पोंछ शुरू की और मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने पहुंचे.

वहीं ग़ज़ा में मानवीय सहायता भी पहुंचनी शुरू हुई है.

मानवीय मदद लिए कई ट्रक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को केरेम शेलम क्रॉसिंग से ग़ज़ा में मानवीय मदद लिए कई ट्रक पहुंचे

अधिकारियों का कहना है कि हज़ारों फ़लस्तीनी अपने घरों को वापस लौटे हैं लेकिन हमलों में हुए नुक़सान की भरपाई में अभी सालों लगेंगे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक ख़ास कॉरिडोर बनाने की मांग की है जिसके ज़रिए यहां से घायलों को इलाज के लिए बाहर निकाला जा सके.

दुकान में सफ़ाई करता एक फ़लस्तीनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी दुकान में सफ़ाई करता एक फ़लस्तीनी व्यक्ति

हमास और इसराइल के संघर्ष में ग़ज़ा में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है. दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

दुकानदार

इमेज स्रोत, Getty Images

वहीं, दक्षिण इसराइल में लोग संघर्षविराम का आनंद ले रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि इस क्षेत्र में दोबारा संघर्ष शुरू होने में वक़्त नहीं लगता है.

बॉम्ब शेल्टर से बाहर आते इसराइली

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिणी इसराइल के शहर एश्केलोन में शुक्रवार को बॉम्ब शेल्टर से बाहर आते इसराइली

मदद आनी हुई शुरू

संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न सहायता एजेंसियों के ट्रक अब ग़ज़ा पहुंचना शुरू हो गए हैं. इनमें दवाइयां, खाना और ईंधन शामिल है. इस मदद के आने के लिए इसराइल ने केरेम शेलम क्रॉसिंग को खोला है.

इसराइली हवाई हमलों के कारण हमास के नियंत्रण वाले ग़ज़ा में 1 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ़ का कहना है कि इस इलाक़े के तक़रीबन 8 लाख लोगों के पास पाइप से पानी की पहुंच नहीं है.

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि पहले ही कोविड-19 महामारी से जूझ रहे ग़ज़ा को हवाई हमलों के बाद फिर से खड़ा करने में करोड़ों डॉलर ख़र्च होंगे.

WHO की प्रवक्ता मार्गेट हैरिस ने तुरंत दवाइयों और स्वास्थ्यकर्मियों की मांग की है और कहा है कि इस इलाक़े के अस्पतालों में पहले से हज़ारों घायल मौजूद हैं.

सालों से ग़ज़ा पर इसराइल और मिस्र की पाबंदी हैं और उनके ज़रिए ही लोग और सामान ग़ज़ा में पहुंच पाता है. दोनों देशों को चिंता है कि रास्ते खुले तो इसके ज़रिए हमास तक हथियार पहुंच सकते हैं.

महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

संघर्षविराम के बाद लौटे अधिकतर फ़लस्तीनियों ने अपने घरों को मलबे में पाया है

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, संघर्षविराम के बाद लौटे अधिकतर फ़लस्तीनियों ने अपने घरों को मलबे में तब्दील पाया है

'नुक़सान की भरपाई में सालों नहीं दशकों लगेंगे'

फ़लस्तीनी शरणार्थियों की यूएन एजेंसी (UNWRA) ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता हज़ारों विस्थापित लोगों की पहचान करके उनकी मदद करना है और उसके लिए तुरंत 3.8 करोड़ डॉलर मदद की ज़रूरत है.

गुरुवार को ग़ज़ा की हाउसिंग मिनिस्ट्री ने कहा था कि यहां पर 1,800 हाउसिंग यूनिट रहने के लिए अनफ़िट हैं और 1,000 नष्ट हो चुके हैं.

सहायता एजेंसियां मदद के लिए करोड़ों डॉलर की अपील कर रही हैं.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सहायता एजेंसियां मदद के लिए करोड़ों डॉलर की अपील कर रही हैं.

रेड क्रॉस की इंटरनेशनल कमिटी के मिडिल ईस्ट निदेशक फ़ाबरिज़ियो कार्बोनी कहते हैं, "दो सप्ताह से भी कम समय में हुए नुक़सान की भरपाई में सालों नहीं बल्कि दशकों लगेंगे."

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

बैत हनून के नज़दीक़ रहने वालीं समीरा अब्दल्लाह नासिर का दो मंज़िला मकान धमाके में बर्बाद हो चुका है.

उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हम अपने घरों में लौट आए हैं और हमारे पास बैठने के लिए जगह नहीं है. पानी नहीं है, बिजली नहीं है, बेड नहीं है, हमारे पास कुछ भी नहीं हैं. हम अपने पूरी तरह से तबाह हो चुके घरों में लौटे हैं."

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)