इसराइल-ग़ज़ा हिंसा: इंसानी तबाही के ख़ौफ़नाक मंज़र

इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच हमले जारी हैं शनिवार को भी दोनों के बीच हवाई हमले हुए और इसके कारण 14 फ़लस्तीनियों की मौत हुई जबकि इसराइल में एक व्यक्ति की मौत हुई.

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइली सेना ने शनिवार को ग़ज़ा में एक इमारत पर हमला किया जिसमें अल-जज़ीरा और एपी जैसे मीडिया संगठनों के दफ़्तर थे.
जाला टावर नामक इस बिल्डिंग के मालिक जव्वाद मेहदी ने कहा कि इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी के एक अफ़सर ने उन्हें बिल्डिंग ख़ाली करने के लिए सिर्फ़ 1 घंटे का समय दिया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जाला टावर नामक इस बिल्डिंग के मालिक जव्वाद मेहदी ने कहा कि इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी के एक अफ़सर ने उन्हें बिल्डिंग ख़ाली करने के लिए सिर्फ़ 1 घंटे का समय दिया गया था.
जव्वाद ने समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने पत्रकारों का अपना सामान निकालने के लिए 10 अतिरिक्त मिनट मांगे थे लेकिन उन्हें यह देने से मना कर दिया गया.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जव्वाद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि उन्होंने पत्रकारों को अपना सामान निकालने के लिए 10 अतिरिक्त मिनट मांगे थे लेकिन उन्हें यह देने से मना कर दिया गया.
वहीं, शनिवार को ग़ज़ा से केंद्रीय इसराइल पर भी हमले किए गए. शनिवार दोपहर को तेल अवीव के एक उपनगर में रमात गन की सड़क पर रॉकेट हमले हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, वहीं, शनिवार को ग़ज़ा से केंद्रीय इसराइल पर भी हमले किए गए. शनिवार दोपहर को तेल अवीव के एक उपनगर में रमात गन की सड़क पर रॉकेट हमला हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई.
50 वर्षीय व्यक्ति की अपने अपार्टमेंट में बम गिरने से मौत हुई. इसराइली सेना का कहना है कि शनिवार को ग़ज़ा पट्टी से 2,300 रॉकेट दागे गए.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 50 वर्षीय व्यक्ति की अपने अपार्टमेंट में बम गिरने से मौत हुई. इसराइली सेना का कहना है कि शनिवार को ग़ज़ा पट्टी से 2,300 रॉकेट दागे गए.
इसराइली सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के सदस्य घटनास्थल पर.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इसराइली सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के सदस्य घटनास्थल पर.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, ग़ज़ा पट्टी में शनिवार को इसराइली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत हुई जिसके बाद फ़लस्तीनी क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 139 हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, ग़ज़ा पट्टी में शनिवार को इसराइली हवाई हमलों में 14 लोगों की मौत हुई जिसके बाद फ़लस्तीनी क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 139 हो गई है.
इसराइल ने ग़ज़ा के एक शरणार्थी कैंप पर भी हमला किया जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं. मलबे से 5 महीने के एक बच्चे को जीवित बचाया गया है जिसका नाम उमर है. वो अपनी मृत मां के साथ दबा हुआ था.

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल ने ग़ज़ा के एक शरणार्थी कैंप पर भी हमला किया जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं. मलबे से 5 महीने के एक बच्चे को जीवित बचाया गया है जिसका नाम उमर है. वो अपनी मृत मां के साथ दबा हुआ था.
वहीं, इसराइल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक और फ़लस्तीनी इलाक़ों में शनिवार को अल-नकबा दिवस मनाया गया. 1948 में अरब-इसराइल युद्ध के बाद इसराइल के गठन की घोषणा के बाद जबरन फ़लस्तीनियों को उनके घर से निकाल दिया गया था जिसे अल-नकबा या तबाही के नाम से याद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी इसको लेकर एक मार्च निकला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वहीं, इसराइल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक और फ़लस्तीनी इलाक़ों में शनिवार को अल-नकबा दिवस मनाया गया. 1948 में अरब-इसराइल युद्ध के बाद इसराइल के गठन की घोषणा के बाद जबरन फ़लस्तीनियों को उनके घर से निकाल दिया गया था जिसे अल-नकबा या तबाही के नाम से याद किया जाता है. मेलबर्न में भी इसको लेकर एक मार्च निकला.
अल-नकबा दिवस पर फ़लस्तीन के समर्थन में मध्य लंदन में भी लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारी हाइड पार्क से लेकर केंसिंगटन में इसराइली दूतावास तक प्रदर्शनकारी मार्च निकाल रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अल-नकबा दिवस पर फ़लस्तीन के समर्थन में मध्य लंदन में भी लोग सड़कों पर उतरे. हाइड पार्क से केंसिंगटन में इसराइली दूतावास तक प्रदर्शनकारी मार्च निकाल रहे थे.
हालांकि, प्रदर्शनकारियों को इसराइली दूतावास से पहले रोक दिया गया लेकिन वे 'फ़लस्तीन की आज़ादी' के नारे लगाते रहे.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हालांकि, प्रदर्शनकारियों को इसराइली दूतावास से पहले रोक दिया गया लेकिन वे 'फ़लस्तीन की आज़ादी' के नारे लगाते रहे.
दक्षिण इसराइल के सदेरोट शहर में एक घर के अंदर का मंज़र, ग़ज़ा से हमले के बाद इसकी यह स्थिति हुई है. फ़लस्तीनियों के रॉकेट हमले में इसराइल में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण इसराइल के सदेरोट शहर में एक घर के अंदर का मंज़र, ग़ज़ा से रॉकेट हमले के बाद इसकी यह स्थिति हुई है. फ़लस्तीनियों के रॉकेट हमले में इसराइल में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है.
ग़ज़ा सिटी के बीच शरणार्थी शिविर पर हमले में मारे गए एक फ़लस्तीनी शख़्स के शव को दफ़नाने के लिए ले जाते लोग.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा सिटी के बीच शरणार्थी शिविर पर हमले में मारे गए एक फ़लस्तीनी शख़्स के शव को दफ़नाने के लिए ले जाते लोग.
हमले में घायल हुआ एक फ़लस्तीनी परिवार ग़ज़ा सिटी के शिफ़ा अस्पताल में.

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/Getty Images

इमेज कैप्शन, हमले में घायल हुआ एक फ़लस्तीनी परिवार ग़ज़ा सिटी के शिफ़ा अस्पताल में.
घरों से जान बचाने के लिए भागकर आई एक फ़लस्तीनी महिला ग़ज़ा सिटी में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल की कक्षा से बाहर देखते हुए, इस स्कूल को शरणार्थी शिविर में बदला गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, घरों से जान बचाने के लिए भागकर आई एक फ़लस्तीनी महिला ग़ज़ा सिटी में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल की कक्षा से बाहर देखते हुए, इस स्कूल को शरणार्थी शिविर में बदला गया है.
ग़ज़ा पट्टी से दागे गए रॉकेटों को हवा में ही मार गिराता इसराइल का आयरन डोम डिफ़ेंस सिस्टम.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा पट्टी से दागे गए रॉकेटों को हवा में ही मार गिराता इसराइल का आयरन डोम डिफ़ेंस सिस्टम.