भारत में कोरोना की भयावहता को बयां करती 20 तस्वीरें

बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 314,000 से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आँकड़ा एक वैश्विक रिकॉर्ड है

कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर क़हर बन कर टूटी है. ऑक्सीज़न की किल्लत और अस्पतालों में बेड ना मिलने के कारण लोगों की इलाज ना मिलने से मौत हो रही है.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 314,000 से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आँकड़ा एक वैश्विक रिकॉर्ड है. 2,104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 184,657 हो गई है.त
कोरोना

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तस्वीर में दिख रही महिला के पति की मौत कोविड-19 के कारण हो गई. महिला जब टूट कर रो रही थी तो इसी दौरान उनके बच्चे गले लगा कर ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे. ये तस्वीर उन तमाम दुखों के समंदर को बयां करती है जो भारत में आजकल हर लोगों को साथ घटित हो रहा है.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गाज़ीपुर के एक श्मशान घाट पर किसी अपने के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई एक महिला की आंखों से बहता दर्द.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली के निगम बोध घाट पर किसी अपने का अंतिम संस्कार करता एक रिश्तेदार. आमतौर पर अंतिम संस्कार में परिवार शामिल होता है लेकिन कोरोना ने लोगों को ये पहाड़ से भी भारी काम अकेले करने पर मजबूर कर दिया है.
कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके के आरडब्लूए ने ज़रूरतमंदों को फ्री ऑक्सीज़न बांटी.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली का एलएनजेपी अस्पताल, जहाँ अपने बेटे को ऑक्सीज़न मास्क पहनाए बेड का इंतज़ार करती एक माँ.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में एबुलेंस में ऑक्सीज़न सपोर्ट सिस्टम पर बैठी महिला अपने कोविड-19 टेस्ट का इंतज़ार करते हुए. इस तस्वीर के चंद मिनट बाद वह बेहोश हो गई थीं.
कोरोना

इमेज स्रोत, NurPhoto

इमेज कैप्शन, कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक मरीज़ को ऑक्सीज़न सिलेंडर के साथ ले जाते लोग.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली के निगम बोध घाट पर एक साथ जलते कई शव, देश के कई बड़े शहरों में श्मशान के बाहर घंटों लंबी कतारें लग रही है. कर्नाटक ने मरने वालों की संख्या को देखते हुए खेतों में अंतिम संस्कार करने की इजाज़त दे दी है.
कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल रोते-बिलखते एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ के परिजन.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, किसी अपने को खोने के बाद असहाय सा रोता एक शख़्स
कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होते ही प्रवासी मज़दूर बीते साल की तरह एक बार फिर आनंद विहार बस अड्डे पर इकट्टठा होने लगे. ये नज़ारा देख बीते साल के भयानक मंज़र की यादें ताज़ा हो गईं.
कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, एलएनजेपी अस्पताल में मरीज़ के साथ अस्पताल के बाहर एबुलेंस में बेड मिलने का इंतज़ार करता एक मरीज़ और उनकी रिश्तेदार. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड वॉर्ड के सामने एंबुलेंस की कतारें लगी हैं. ये मरीज़ बेड के इंतज़ार में दम तोड़ दे रहे हैं.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑक्सीज़न सिलेंडर के साथ दिल्ली के एक अस्पताल के कोविड वॉर्ड में जाता एक मरीज़.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में शवगृह के बाहर एक बच्ची महिला को सांत्वना देती हुई.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर बैठ कर रोती एक लड़की.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अस्पताल के बाहर ऑक्सीज़न मास्क लगाए एबुलेंस में बैठ मरीज़ बेड मिलने का इंतज़ार करता हुआ.
कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एंबुलेंस में ऑक्सीज़न मास्क लाए बैठी महिला के परिजन दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर जगह मिलने का इंतज़ार करतो हुए.
कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, भारत में कोरोना महामारी के भयावह होते संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने हालात को 'इमरजेंसी' बतलाया है. देश में ऑक्सीज़न की ऐसी कमी है कि लोगों को जिंदा रखने भर सांस भी नहीं मिल पा रही है.