कोरोनाः महामारी की भयावहता को बयान करती कुछ तस्वीरें

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में अभूतपूर्व तेज़ी आई है.
देश भर के अस्पताल ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण मरीज़ों को लौटा रहे हैं.
ऑक्सीजन की सुविधा से लैस एंबुलेंस सर्विस मुहैया कराने में भी दिक्कत पेश आने लगी.
और अगर किसी परिवार को अपने मरीज के लिए अस्पताल में बेड मिल भी जाए तो उसे हॉस्पिटल लेकर जाना अलग चुनौती है.
दिल्ली में हालात नाजुक मोड़ पर आ गए, जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जानें जाने लगीं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Danish Siddiqui
बाक़ी लोगों को अस्पताल वाले अपने मरीज ले जाने के लिए कहने लगे.
हेल्थ वर्कर्स बेहद दबाव की स्थिति में काम कर रहे हैं.
यही हाल श्मशान या शवदाह गृहों का भी है.

इमेज स्रोत, EPA
देश भर के श्मशानों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो वाकई हृदय विदारक है.
शोकाकुल परिवारों को अपने प्रियजनों की अंत्येष्टि के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.
श्मशानों में जगह की कमी हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या को लेकर जो सरकारी दावे किए गए हैं, अलग-अलग शहरों में पत्रकारों ने उन आंकड़ों की सच्चाई पर सवाल उठाया है.
उनका अंदाजा है कि कुछ शहरों में जो सरकार बता रही हैं, उससे दस गुना ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी गुजराती ने पिछले हफ्ते अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सूरत शहर के एक शवदाह गृह में इतने लंबे समय तक भट्ठी जलती रही कि उसकी चिमनी का एक हिस्सा पिघलने लगा.
लेकिन शहर के अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों की संख्या को लेकर सरकारी आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं किया है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Sumit Kumar

इमेज स्रोत, EPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















