कोरोना से लड़ते भारत को साथी देशों से मिलने लगी मदद

वीडियो कैप्शन, कोरोना से लड़ते भारत को साथी देशों से मिलने लगी मदद

कोरोना से सबसे ख़तरनाक जंग लड़ रहे भारत को अब मदद मिलने लगी है. भारत के सहयोगी देशों ने अपनी-अपनी तरफ से मदद पहुंचानी शुरू कर दी. ब्रिटेन की ओर से भारत को 600 मेडिकल उपकरण प्राप्त होंगे. यूके की सरकार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर सहित कई उपकरण भेज रही है.

दुबई स्थित बुर्ज ख़लीफ़ा इमारत को भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा गया. यूएई सरकार ने कोरोना से लड़ते भारत की हिम्मत बढ़ाने के लिए ऐसा किया. बुर्ज ख़लीफ़ा पर लिखा गया #StayStrongIndia​.

भारतीय वायुसेना के विमान ने सिंगापुर से ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट किए. चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर सिंगापुर से पश्चिम बंगाल के पानगढ़ एयरबेस पर लाए गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)