You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन में अचानक हिलने लगी 73 मंज़िला बिल्डिंग और भागे लोग
दक्षिणी चीन के शेनज़ेन शहर में स्थित एक बहुमंज़िला इमारत में कंपन महसूस किए जाने के बाद, उसे आनन-फ़ानन में खाली कराना पड़ा.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम को हुई, जब 980 फ़ीट ऊंचे एसईजी प्लाज़ा में मौजूद लोगों को यह इमारत हिलती हुई लगी.
उस वक़्त चीन में कोई भूकंप दर्ज नहीं किया गया. यही वजह है कि अब इस घटना की जाँच की जा रही है.
बीस साल पुरानी इस 73 मंज़िला इमारत में कई दफ़्तर हैं और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स का एक बड़ा बाज़ार लगता है.
यह इमारत शेंनज़ेन शहर के बीचोंबीच स्थित है. क़रीब सवा करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोग इस इमारत को एक बड़े शॉपिंग सेंटर के तौर पर जानते हैं.
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो शेयर किये जा रहे हैं जिनमें लोगों को इस इमारत से बाहर निकलकर भागते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने इसे लेकर चिंता जताई है जिसकी मुख्य वजह है कि बिना भूकंप के आख़िर ऐसा क्यों हुआ?
चीन के सरकारी अख़बार द ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि शेनज़ेन के फूशियाँ ज़िले में, जहाँ एसईजी प्लाज़ा स्थित है, वहाँ के स्थानीय प्राधिकरण को चीनी समय अनुसार दोपहर क़रीब साढ़े 12 बजे बिल्डिंग के हिलने की ख़बर मिली थी और दोपहर दो बजे तक बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. जिस वक़्त यह घटना हुई, तब इमारत में काफ़ी लोग मौजूद थे.
शेनज़ेन के स्थानीय प्राधिकरण ने जो ताज़ा बयान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि "बिल्डिंग के आसपास ज़मीन में कोई दरार हमें नहीं मिली है. इसके अलावा बिल्डिंग की बाहरी दीवार को भी कोई क्षति नहीं पहुँची है. लेकिन बिल्डिंग का इस तरह हिलना चिंताजनक है. हम इस घटना की विस्तृत जाँच कर रहे हैं."
एसईजी प्लाज़ा साल 2000 में बनकर तैयार हुआ था. यह चीन में 104 नंबर की सबसे ऊंची इमारत है. वहीं दुनिया में इसका स्थान 212वाँ है.
चीन को हॉन्गकॉन्ग से जोड़ने के लिए भी जाना जाने वाला शेनज़ेन चीन में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में बढ़िया काम करने के लिए भी अपनी पहचान रखता है.
टेनसेंट और ख्वावे जैसी नामी चीनी कंपनियों के इस शहर में दफ़्तर हैं. दुनिया की चौथी सबसे ऊंची इमारत भी इसी शहर में स्थित है.
चीन में इमारतों के गिरने की ख़बरें आती रहती हैं. पिछले साल मई में एक होटल के गिरने की ख़बर आयी थी जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी.
इस होटल को कोरोना काल में मरीज़ों के आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था.
हालांकि, चीन बहुत तेज़ी से निर्माण कार्य करने को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहता है.
पिछले साल चीनी प्रशासन ने वुहान शहर में महज़ छह दिनों के भीतर 1000 बेड का एक अस्पताल बनाकर तैयार कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)