बाइडन ने ‘घातक’ कहा तो पुतिन ने दे दी उन्हें यह चुनौती

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर पलटवार किया है. बाइडन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वो पुतिन को 'घातक' मानते हैं.

इस पर पुतिन ने रशियन टीवी पर बाइडन को आड़े हाथों लेते हुए चुनौती दी कि वो उनसे लाइव प्रोग्राम में बात करें.

पुतिन ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया कि उनकी सिक्योरिटी सर्विसेज़ ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जान से मारने की कोशिश की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एबीसी न्यूज़ से कहा था कि पुतिन को साल 2020 के अमेरिकी चुनाव में कथित गड़बड़ी के लिए 'कीमत चुकानी होगी.'

जो बाइडन का ये बयान तब आया, जब एक अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में धांधली के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक अभियान को मंज़ूरी दी थी.

इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रूस ने चुनाव को पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की थी, जिन्हें डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने आख़िरकार हरा दिया था.

इसके बाद रूस ने अमेरिका से अपने राजदूत को चर्चा के लिए वापस बुला लिया था ताकि ''संबंध इतने भी ख़राब ना हो जाएं कि उन्हें सुधारा ना जा सके.''

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को लेकर अमेरिका अगले हफ्ते रूस पर पाबंदियां लगा सकता है.

पुतिन ने बाइडन के आरोप पर क्या कहा

जो बाइडन के आरोप पर पुतिन ने रूसी स्कूलों में बोली जाने वाली एक तुकबंदी या कविता का इस्तेमाल किया जिसका मतलब है कि ''हम जैसे होते हैं, दूसरा भी हमें वैसा ही नज़र आता है.''

रशियन टीवी पर पुतिन ने कहा, ''मुझे अपने बचपन की याद है जब हम खेल के मैदान में बहस करते थे और अक्सर कहते थे कि 'हम जैसे होते हैं, दूसरा भी हमें वैसा ही नज़र आता है.'

पुतिन ने कहा, ''और ये कोई संयोग या बच्चों का मज़ाक नहीं है. इसके बड़े गहरे मनोवैज्ञानिक निहितार्थ हैं. हम अपना अक्स हमेशा दूसरों में देखते हैं और सोचते हैं कि वो वैसे ही हैं, जैसे हम हैं. इसके नतीजे में हम किसी व्यक्ति के कार्यों का मूल्यांकन करते हैं और अपनी राय देते हैं.''

पुतिन ने अमरीका पर मूल अमरीकियों का नरसंहार करने और दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा-नागासाकी पर परमाणु बम गिराकर बड़ी संख्या में आम लोगों को ख़त्म कर देने का आरोप भी लगाया.

पुतिन ने बाइडन को आमंत्रण की शक्ल में चुनौती भी दी है कि वो शुक्रवार या सोमवार को उनसे लाइव ऑनलाइन बात करें.

पुतिन ने कहा कि ''इस तरह का खुला सीधा विमर्श रूस और अमेरिका दोनों देशों के लोगों को रोचक लगेगा.''

'बाइडन ने सीमारेखा लांघी'

मॉस्को में मौजूद बीबीसी संवाददाता सारा रेंसफोर्ड के मुताबिक, सरकारी मीडिया में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सीधे बेइज़्ज़ती की है और ऐसा करके सीमारेखा लांघ गए हैं.

रूसी राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका के साथ रूस के संबंध अब 'बहुत ख़राब' हो गए हैं और लगता है कि ये संबंध बदतर ही होंगे.

प्रवक्ता के मुताबिक, जो बाइडन के आरोप एकदम अप्रत्याशित हैं और इससे संकेत मिलता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस के साथ संबंधों को सुधारना नहीं चाहते.

बाइडन-पुतिन में क्या पहले भी हुई है तकरार

दस साल पहले जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, उस समय जो बाइडन उपराष्ट्रपति थे. तब जो बाइडन ने रूस आकर क्रेमलिन में पुतिन से मुलाक़ात की थी.

पुतिन उस समय अस्थायी तौर पर प्रधानमंत्री के तौर काम कर रहे थे.

कुछ साल बाद जो बाइडन ने 'न्यू यॉर्कर' को दिए साक्षात्कार में उस मुलाक़ात को कुछ इस तरह याद किया था, ''मैंने कहा, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, मैं आपकी आंखों में देख रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि आपकी कोई आत्मा भी है.''

बाइडन ने बताया था, ''उन्होंने मेरी तरफ़ देखा और मुस्कुराकर बोले, हम एक-दूसरे को समझते हैं.''

बीते साल चुनाव से पहले बाइडन ने सोवियत सीक्रेट सर्विस में पुतिन के अतीत का हवाला देते हुए उन्हें 'केजीबी का ठग' बताया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)