पाब्लो एस्कोबार: दुनिया का सबसे ख़तरनाक शख़्स, जिसको मार नहीं पाए भाड़े के हत्यारे

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
- Author, स्टीवन ब्रोकलेहर्स्ट
- पदनाम, बीबीसी स्कॉटलैंड न्यूज़
पैसे लेकर हत्या करने वाले एक ब्रिटिश दल ने 1989 में दुनिया के सबसे ख़तरनाक अपराधी के संसार में क़दम रखा था. इस दल का इरादा दुनिया के सबसे ख़तरनाक अपराधी की हत्या करना था और इस दल का नेतृत्व स्कॉटलैंड के पीटर मैक्लेज़ कर रहे थे.
ये लोग पाब्लो एस्कोबार की हत्या करना चाहते थे, जो उस समय कोलंबिया ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे ख़तरनाक माने जाने वाले मैडलिन ड्रग्स कार्टेल का सर्वेसर्वा हुआ करते थे. अपराध की दुनिया के इतिहास में पाब्लो एस्कोबार को सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता रहा है.
पाब्लो एस्कोबार की पहचान दुनिया भर में कोकीन के सबसे बड़े निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर की थी, उस वक़्त दुनिया भर में कोकीन के कुल कारोबार के 80% हिस्से पर एस्कोबार का क़ब्ज़ा था.
ब्रिटिश सेना की स्पेशल एयर सर्विस के पूर्व कर्मचारी मैक्लेज़ को पाब्लो एस्कोबार को मारने की सुपारी कोलंबिया में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दी थी.
एक नई डॉक्यूमेंट्री 'किलिंग एस्कोबार' में इस नाकाम मिशन और उसके पीछे के शख़्स की कहानी को दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कहानी
फ़िल्मकार डेविड व्हिटनी ने बताया कि ग्लासगो में 1942 में जन्मे मैक्लेज़ एक जटिल शख़्सियत थे, जिन्होंने काफ़ी उतार-चढ़ाव का सामना किया था.
मैक्लेज़ स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर के उपनगरीय इलाक़े रिडडिरी में पले बढ़े.
इसके पास ही बर्लिनने की वो कुख्यात जेल भी थी, जहाँ उनके पिता का समय बीता था. उनके पिता बेहद कठोर और हिंसक व्यक्ति थे.
अब 78 साल के हो चुके मैक्लेज़ इस फ़िल्म में कहते हैं, "किसी की हत्या करने का प्रशिक्षण मुझे आर्मी में मिला था, लेकिन मेरे अंदर का फ़ाइटिंग इंस्टिंक्ट ग्लासगो से आया था."
मैक्लेज़ बताते हैं कि उन्होंने अपना घर छोड़ने के बाद 17 साल की उम्र में सेना ज्वाइन की. इसने उनकी आक्रामकता को एक दिशा दी, वे ब्रिटिश आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में शामिल हुए और उसके बाद सेना की एलीट 22 रेजिमेंट का सदस्य बने.

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
वे स्पेशल एयर सर्विस की यूनिट की ओर बोर्नियो के जंगलों में हुए युद्ध में शामिल रहे. उन्होंने 1969 में ब्रिटिश सेना को छोड़ दिया, जिसे वह अपनी ज़िंदगी का सबसे ख़राब फ़ैसला मानते हैं.
इसके बाद वे एक के बाद एक अपनी नौकरियाँ बदलते रहे, क्योंकि वे उन नौकरियों में ख़ुद को फिट नहीं पा रहे थे. वे एकदम खोए खोए से रहने लगे थे और उनकी आक्रामकता काफ़ी बढ़ चुकी थी, वे इतने आक्रामक हो गए थे कि अपनी गर्लफ्रेंड के उत्पीड़न के चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ गया था.
इस नई फ़िल्म को मैक्लेज़ को उन दिनों के करियर को फिर से जीवित करने को कहा गया था, जब वे भाड़े के हत्यारे के तौर पर अंगोलियाई सिविल वॉर, ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ़्रीका में सक्रिय थे.
अंगोला में 1976 में मैक्लेज़ की मुलाक़ात डेव टॉमकिंस से हुई. टॉमकिंस कोई नियमित सैनिक नहीं थे, लेकिन वे डील करने के बाद हथियारों की आपूर्ति किया करते थे. ये दोनों बेहतरीन दोस्त बन गए और वास्तविकता में एस्कोबार की हत्या के लिए टॉमकिंस ने मैक्लेज़ से संपर्क किया था.

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
जॉर्ज सालसेडो कोलंबिया में एस्कोबार के विरोधी गैंग काली कार्टेल का हिस्सा थे. वे एस्कोबार पर हमले को कार्डिनेट कर रहे थे और उन्होंने टॉमकिंस को इसके लिए एक टीम बनाने को कहा. मैक्लेज़ पहले ऐसे शख़्स थे, जिनसे संपर्क किया गया था.
मैक्लेज़ ने बताया, "अगर आपके पास पर्याप्त अनुभव ना हो, तो फिर आपको पाब्लो एस्कोबार की हत्या के लिए संपर्क नहीं किया जा सकता. मुझे उसकी हत्या करने में कोई हिचक नहीं थी, मैं इसे हत्या के तौर पर नहीं देख रहा था, मैं उसे अपने टारगेट के तौर पर देख रहा था."
काली कार्टेल से जुड़े गैंगस्टर इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि एस्कोबार की हत्या तब हो सकती है, जब वह अपने लग्जरी फ़ॉर्महाउस नेपल्स एस्टेट में मौजूद हो.
बंदूकें और बम
यह विशालकाल एस्टेट काफ़ी बड़ा है, जिसमें एक चिड़ियाघर भी मौजूद है, जिसमें कई तरह के अनोखे जानवर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पुरानी और लग्जरी कारों का संग्रह है, प्राइवेट एयरपोर्ट और साँडों की लड़ाई के लिए एक रिंग मौजूद है.
मैक्लेज़ ने टोह लेने के लिए इस एस्टेट का दौरा किया और सहमति जताई कि यहाँ एस्कोबार की हत्या की जा सकती है.
टॉमकिंस ने एस्कोबार की हत्या करने के लिए 12 लोगों की टीम नियुक्त की, इसमें वे लोग शामिल थे, जिनके साथ टॉमकिंस या तो पहले काम कर चुके थे या किसी साथी ने उन्हें किसी को शामिल करने की सलाह दी थी.
जॉर्ज सोलसेडो ने इन लोगों को कोलंबियाई तौर तरीक़ों के बारे में बताया और काली कार्टेल ने इन लोगों को रहने-खाने पीने का इंतज़ाम किया.
इसमें शामिल प्रत्येक शख़्स को पाँच हज़ार डॉलर प्रतिमाह के अलावा खाने पीने रहने इत्यादि का पूरा ख़र्च दिया जा रहा था. जबकि टॉमकिंस को प्रतिदिन एक हज़ार डॉलर का भुगतान किया जा रहा था.

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
इस फ़िल्म में एक वीडियो फुटेज़ का इस्तेमाल किया गया, जिसे टॉमकिंस ने फ़िल्माया था जिसमें ये लोग पैसों के बंडल से खेल रहे हैं.
पहले पहल यह लोग काली सिटी में ही ठहरे, लेकिन जल्दी ही लोगों की नज़रों में आने और ख़तरा बढ़ने पर ये लोग शहर के दूसरे हिस्से में शिफ्ट हो गए, जहाँ इन्हें काफ़ी हथियार मुहैया कराए गए.
मैक्लेज़ ने बताया, "लगभग क्रिसमस जैसा त्योहार था. हम जो भी हथियार चाह रहे थे, वह सब मौजूद था."
भाड़े के ये हत्यारे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफ़ी ट्रेनिंग भी कर रहे थे, लेकिन टॉमकिंस और मैक्लेज़ के अलावा टॉरगेट के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी.
जब तक दूसरों को इस बारे में बताया जाता, एक ग्रुप ने बीच से ही मिशन से हटने का फ़ैसला किया, उन लोगों को उनके घर जाने दिया गया. इन लोगों ने अख़बारों से अपने स्टोरी बताई, लेकिन नाम और ऑपरेशन के डिटेल्स उन्हें पता नहीं थे.
हमले के दिन नज़दीक आने पर इन लोगों ने बम और बंदूकों के साथ जंगल में अभ्यास शुरू कर दिया था, ताकि आवाज़ बाहर के लोगों को ना सुनाई पड़े.

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
हमले की योजना के मुताबिक़ दो हेलिकॉप्टर को एस्कोबार के फ़ॉर्महाउसस नेपल्स एस्टेट में प्रवेश करना और हमलावरों को एस्कोबार के सुरक्षाकर्मियों पर गोलियाँ चलाते हुए एस्कोबार की हत्या करके उनका सिर काटकर ट्रॉफ़ी के तौर पर ले जाना था.
जब उन्हें मुखबिर से एस्कोबार के एस्टेट पहुँचने की जानकारी मिली, तो उन्होंने हमले की तैयारी की, लेकिन यह हमला कभी नहीं हो सका.
मैक्लेज़ और टॉमकिंस को ले कर उड़ा हेलिकॉफ्टर एंडीज पर्वतमाला में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी.
वादा
इस हमले में दूसरे सभी लोग बच गए, लेकिन मैक्लेज़ बुरी तरह घायल हो गए. वे तीन दिनों तक दर्द से कराहते हुए पर्वतीय इलाक़े में लेटे रहे, तब जाकर उन्हें बचाया गया.
एस्कोबार को भी हमले की योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने पर्वतीय इलाक़े में इन लोगों को तलाशने के लिए अपने आदमी भेजे.
मैक्लेज़ ने बताया, "अगर पाब्लो के आदमी मुझे तलाशने में कामयाब हो जाते, तो निश्चित तौर मुझे एक दर्दनाक मौत मिलती."
लेकिन मैक्लेज़ वहाँ से निकलने में कामयाब रहे. एंडीज पर्वतमालाओं के नीचे लेटे उन्होंने ईश्वर से अच्छे कामों का वादा भी किया था.

इमेज स्रोत, Two Rivers Media
मैक्लेज़ ने स्वीकार किया कि वे एक गंदे, नीच और मूर्ख आदमी थे और उन्हें महसूस हुआ कि अब उन्हें बदलना होगा.
लेकिन युद्ध क्षेत्र में वे अपने कामों में शर्मिंदा नहीं थे, बल्कि एक पति और पिता के तौर पर अपनी नाकामी के लिए वे शर्मिंदा थे.
उन्होंने कहा, "मुझे काफ़ी पछतावा है. परिवार का कोई भी शख़्स मेरे सैन्य जीवन के पक्ष में नहीं रहा."
मैक्लेज़ के मुताबिक़, 78 साल की उम्र में उन्हें शांति मिली है. वहीं दूसरी ओर, पाब्लो एस्कोबार 1993 में पुलिस अधिकारियों की गोली से मारे गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













