युगांडा: मुसेविनी ने चुनाव को निष्पक्ष बताया, विपक्षी बॉबी वाइन ने 'जान के ख़तरे' की बात कही

सेना

इमेज स्रोत, Getty Images

युगांडा में राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार बॉबी वाइन ने कहा है कि उनकी जान को ख़तरा है. बॉबी वाइन 35 साल से राष्ट्रपति रहे यूवेरी मुसेविनी से चुनाव हार चुके हैं. शनिवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे.

वाइन ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया जिसे वहाँ के चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया. इसके अलावा मुसेविनी ने इसे अभी तक का सबसे निष्पक्ष चुनाव करार दिया है.

चुनाव कैंपेन के दौरान काफ़ी हिंसा हुई थी और दर्जनों लोग मारे गए थे. वोटिंग से पहले सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया था, जिसका इलेक्शन मॉनीटर्स ने विरोध किया था.

शनिवार को एक सरकारी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इंटरनेट सेवा 'जल्द शुरू की जाएगी'.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से बात करते हुए बॉबी वाइन ने कहा, "मुझे अपनी और अपनी पत्नी की जान की परवाह है."

उन्होंने बताया कि उनके घर को सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया है.

उनके मुताबिक, "किसी को घर के अंदर-बाहर जाने की इजाज़त नहीं है. इसके अलावा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को भी यहां आने की इजाज़त नहीं है."

चुनाव के नतीजे क्या हैं?

चुनाव आयोग के चेयरमैन जस्टिस साइनवन मुगेनी ब्याबाकामा ने शनिवार को कहा, "चुनाव आयोग यूवेरी मुसेविनी को चुनाव का विजेता घोषित करता है... रिपब्लिक ऑफ़ युगांडा के चुने हुए राष्ट्रपति."

उनके मुताबिक 1 करोड़ 80 लाख पंजीकृत वोटर्स में से 57 प्रतिशत ने इस साल वोटिंग में हिस्सा लिया.

बॉबी वाइन
इमेज कैप्शन, बॉबी वाइन

इससे पहले उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बताया था और बॉबी वाइन को आरोपों से जुड़े सबूत पेश करने के लिए कहा था.

वाइन ने कहा था, "जैसे ही इंटरनेट चालू होगा, मुझे आरोपों से जुड़े वीडियो शेयर करने में खुशी होगी."

जीत के बाद मुसेविनी ने कहा, "मशीनों से वोटिंग के कारण ये सुनिश्चित हुआ कि किसी तरह की कोई बेइमानी नहीं हो सकी."

"लेकिन हम ऑडिट करेंगे और देखेंगे कि कितने लोगों ने फिंगरप्रिंट की मदद से वोट किया और कितने लोगों ने रजिस्टर का इस्तेमाल किया." उन्होंने ये भी कहा कि, "विदेशी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा."

यूरोपीय यूनियन, संयुक्त राष्ट्र और कई मानवाधिकार संगठनों ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर चिंता जाहिर की है.

युगांडा के सबसे बड़े डोनर अमेरिका ने हफ़्ते की शुरुआत में अपने डिप्लोमैटिक ऑबज़रवर मिशन को ये कहकर रद्द कर दिया था कि वहां के ज़्यादातर स्टाफ़ पोल साइट्स को मॉनीटर नहीं करने दे रहे.

मुसेविनी

इमेज स्रोत, AFP

बॉबी वाइन का भविष्य क्या है?

कैथरीन ब्यारुहंगा, बीबीसी न्यूज़, कंपाला

राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने सत्ता में अपने तीन दशकों के दौरान संविधान में बदलाव की मदद से अनगिनत चुनौतियों का सामना किया और अपना कार्यकाल जारी रखा है.

सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के उनके आश्वासन के कारण उन्हें वोट मिलते रहे हैं. दशकों से चले आ रहे गृहयुद्ध और एक 'फेल्ड स्टेट' की छाया इस देश पर लगातार पड़ती रही है.

बॉबी वाइन परिणामों को खारिज करते हुए कहते हैं कि वह धांधली के सबूत पेश करेंगे. वे अकेले बड़े विपक्षी नेता हैं और राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में रहते हैं.

उनके प्रमुख सलाहकार या तो गिरफ़्तार कर लिए गए हैं या छिप गए हैं. फिर भी, वह युगांडा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.

उनके राष्ट्रीय एकता मंच को संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने की उम्मीद है. वह जो कहते और करते हैं, वह युगांडा और पूरे अफ़्रीका में लाखों लोगों को प्रेरित कर सकता है, ख़ासतौर पर वहां, जहां युवा राजनीतिक आंदोलन कर रहे हैं.

वीडियो कैप्शन, दुनिया के 'सबसे ख़ूंखार' तानाशाह की कहानी

1986 में सशस्त्र विद्रोह के बल पर सत्ता में आए मुसेवेनी नेशनल रेज़िस्टेंस मूवमेंट या एनआरएन के नेता के रूप में खड़े हुए थे.

उन्होंने लंबे समय से युगांडा में ख़ुद को एक मुक्तिदाता और शांति के प्रतीक के रूप में पेश किया है.

बीबीसी के पेशेंस एटुहेयर के मुताबिक, उन्होंने पर्सनैलिटी कल्ट और संरक्षण देने वाले की छवि बनाने, स्वतंत्र संस्थानों को कमज़ोर करने और विरोधियों को दरकिनार करने के लिए सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है.

बॉबी वाइन कौन हैं?

इस पूर्व स्टार को 'घेटो प्रेसिडेंट' के नाम के जाना जाता है.

उनकी पार्टी नेशनल यूनिटी प्लैटफ़ॉर्म स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, शुद्ध पीने का पानी और न्याय के नाम पर चुनाव लड़ रही थी.

पिछले दो दशकों में वाइन के संगीत में इन मुद्दों की झलक मिलती थी.

वो कंपाला की झुग्गियों में पैदा हुए थे जहां उन्होंने बाद में अपना प्रसिद्ध रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)