लंदन: गैस विस्फोट से दो लोगों की मौत की पुष्टि

इमेज स्रोत, PA Media
लंदन पुलिस के अनुसार पश्चिमी लंदन की एक दुकान में कथित तौर पर गैस विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.
पुलिस के अनुसार साउथहॉल में किंग स्ट्रीट पर मौजूद हेयर सैलून और एक मोबाइल फ़ोन की दुकान में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ.
फ़ायर ब्रिगेड ने चार लोगों और एक बच्चे को बचा लिया है लेकिन पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति घायल हुआ है.
लंदन पुलिस ने कहा है कि इस विस्फोट को पुलिस संदिग्ध नहीं मान रही है और इसे गैस लीक के कारण हुआ विस्फोट मान रही है.

इमेज स्रोत, Google
विस्फोट के कारण दुकान में काफ़ी नुक़सान हुआ है.
पलिस अफ़सर पॉल मॉर्गन ने कहा, "हमारे लोग उस जगह की तलाशी ले रहे हैं. उसके पास आधुनिक उपकरण हैं और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है."
विस्फोट के बाद बग़ल की एक इमारत से 14 लोग और दो बच्चे भागकर सुरक्षित जगह पर पहुँच गए.
मोबाइल फ़ोन की दुकान के मालिक 36 साल के जतिंदर सिंह ने कहा कि जब उन्हें सुबह में दुकान में विस्फोट की ख़बर मिली तो वो यह सुनकर पूरी तरह सदमें में चले गए.
जतिंदर के अनुसार गैस सिलंडर के फटने से विस्फोट हुआ होगा. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान ग्राउंड फ़्लोर पर है और ऊपरी फ़्लोर पर रिहायशी फ़्लैट हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई है और पास के सैलून की भी यही हालत है.
उनका कहना था, "मैंने अपना सब कुछ खो दिया है. कोरोना वायरस के कारण हमलोग तो पहले से ही मुसीबत झेल रहे थे. दुकान में ढेर सारा माल पड़ा था और बिक्री हो नहीं रही है. मुझे नहीं पता अब हमलोगों का गुज़ारा कैसे होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












