उत्तर कोरिया: आधी रात मिलिट्री परेड में दिखी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया की परेड में हथियार

इमेज स्रोत, EPA/KCNA

शनिवार को उत्तर कोरिया में रात के वक्त भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया था जिसमें देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने शिरकत की थी. परेड का आयोजन वर्कर्स पार्टी की 75वीं सालगिरह के मौक़े पर किया गया था.

आम तौर पर नई मिसाइलों और हथियारों को दिखाने के लिए उत्तर कोरिया सैन्य परेड का आयोजन करता है. जानकार कहते हैं शनिवार रात की इस परेड के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रदर्शन को इस बात की पुष्टि के तौर पर देखा जा सकता है.

बीते दो सालों में पहली बार देश में किसी सैन्य परेड का आयोजन हुआ है. ये बात भी ध्यान देने वाली है कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले उत्तर कोरिया ने अपने नए हथियारों का प्रदर्शन किया है.

साल 2018 में अमरीकी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच हुई पहली शिखरवार्ता के बाद उत्तर कोरिया ने परेड में बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन नहीं किया था.

दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, शनिवार को भोर होने से पहले ये परेड हुई. लेकिन रात के वक्त इसका आयोजन क्यों किया गया इसके कारणों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है.

किसी भी विदेशी मीडिया या विदेशी व्यक्ति के परेड में शिरकत करने पर पूरी मनाही थी. ऐसे में जानकार परेड के बारे में और जानने के लिए उत्तर कोरियाई सरकार द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो पर पूरी तरह निर्भर रहे.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, EPA/KCNA

उत्तर कोरिया से मिली तस्वीरों में परेड के दौरान किम जोंग-उन ग्रे रंग के वेस्टर्न सूट में दिखे.

इस मौक़े पर दिए अपने भाषण में किम जोंग-उन ने कहा कि "आत्मरक्षा और हमलों का उत्तर देने के लिए" उत्तर कोरिया अपनी सेना को "मज़बूत बनाना" जारी रखेगा.

उन्होंने कहा कि वो ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनके देश में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. उन्होंने कहा, "दुनिया के दूसरे मुल्कों में इस घातक वायरस से लड़ रहे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की मैं कामना करता हूं."

देश में कोरोना के मामले न होने के दावे के बीच किम जोंग-उन लगातार ये सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं कि देश में कड़े प्रतिबंध लागू रहें.

जानकार मानते हैं कि ऐसा शायद ही संभव हो कि कोरोना का एक भी मामला उत्तर कोरिया में दर्ज न किया गया हो.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, EPA/KCNA

2px presentational grey line

ये परेड क्यों है चिंता का विषय?

ऐलिस्टेयर कोलमैन का विश्लेषण, बीबीसी मॉनिटरिंग

किम जोंग-उन ने अपने भाषण के आख़िर में कहा, "देश के महान नागरिकों की उम्र लंबी हो!". लेकिन इसके ठीक पहले उन्होंने अपने भाषण में ये स्वीकार किया कि आर्थिक मोर्चे पर देश संघर्ष कर रहा था.

हालांकि सरकारी टेलिविज़न पर किम इल-सुंग स्क्वायर पर हुए इस परेड का प्रसारण देखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि मार्च कर रही सेना को देख कर ये स्पष्ट था कि सशस्त्रबलों के खर्चे में कोई कमी नहीं की गई है.

इस परेड को देख रहे विश्लेषकों ने ग़ौर किया होगा कि सैनिक नए हथियारों (असॉल्ट वीपन्स) से लैस थे और परेड में बख्तरबंद गाड़ियों के साथ नए एयर डिफेंस सिस्टम की तरह दिखने वाले उपकरण थे.

हालांकि पश्चिमी दुनिया को जिस बात से चिंता होगी वो है नई बैलिस्टिक मिसाइलें जो परेड में शामिल की गई थीं.

सबसे पहले पुकगुकसॉन्ग 4ए मिसाइल दिखी जो पनडुब्बी से दाग़ी जा सकती है. इसके बाद विशाल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम), लॉन्च व्हीकल के साथ दिखी. ये ग्यारह एक्सेल वाली आधुनिक गाड़ी थी. अब तक इस बात की जानकारी नहीं है इस मिसाइल को क्या नाम दिया गया होगा.

बीते साल उत्तर कोरिया ने कई बार कहा कि वो अपनी परमाणु क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा. शनिवार को परेड में दिखाई गई मिसाइल उसके इसी संदेश की पुष्टि करने जैसा है.

लेकिन इसके बाद कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और कूटनीति की संभावनाएं अब कितनी बची हैं, इस बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है.

2px presentational grey line
उत्तर कोरिया की परेड में हथियार

इमेज स्रोत, Chung Sung-Jun

किसी के मुंह पर मास्क नहीं

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार हर बार की तरह परेड में कम ही लोगों ने शिकरत की. देखने आने वालों में से किसी के मुंह पर मास्क नहीं दिखा.

पड़ोसी चीन से शुरु हुई कोरोना महामारी पर लगाम लगने के लिए उत्तर कोरिया ने इस साल जनवरी में ही देश की सीमाएं बंद कर दी थी.

देश के भीतर प्रवेश करने की कोशिशों को रोकने के लिए अधिकारियों ने सीमा पर एक बफ़र ज़ोन बनाया था और सीमा पर "देखते ही गोली मारने" के आदेश जारी किए थे.

बीते महीने एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की मौत के मामले में किम जोंग-उन ने माफी मांगी थी.

इस मामले में दक्षिण कोरिया ने कहा था कि 47 वर्षीय एक व्यक्ति कथित तौर पर उत्तर कोरिया से भागने की कोशिश कर रहा था, जब उत्तर कोरिया के सैनिकों ने उसे पानी में गिरा पाया.

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने माफ़ी मांगी

बीते कुछ सप्ताह में मिल रही सैटलाइट तस्वीरों में सैनिकों की बड़ी-बड़ी टुकड़ियों के परेड के लिए प्रैक्टिस करने के बारे में पता चला था.

परेड से पहले देश में मौजूद विदेशी अधिकारियों से कहा गया था कि वो शहर में ग़ैर-ज़रूरी यात्रा न करें, न तो परेड स्थल के नज़दीक जाएं और न ही परेड की कोई तस्वीरें लें.

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया में मुश्किलों के बावजूद जश्न की तैयारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)