किम जोंग उन ने माफ़ी क्यों माँगी

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी के मारे जाने को लेकर माफ़ी माँगी है.

ये बताया गया है कि किम ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से कहा है कि ये घटना नहीं होनी चाहिए थी.

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि 47 वर्षीय एक व्यक्ति कथित तौर पर उत्तर कोरिया से भागने की कोशिश कर रहा था, जब उत्तर कोरिया के सैनिकों ने उसे पानी में गिरा पाया.

दक्षिण कोरिया के मुताबिक़ इसके बाद उसे गोली मार दी गई और लाश को जला दिया गया.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर भारी सुरक्षा होती है.

समझा जाता है कि वहाँ कोरोना वायरस के कारण बाहर से देश में आने से रोकने के इरादे से देखते ही गोली मार देने के आदेश जारी किए गए हैं.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस के अनुसार किम जोंग उन ने राष्ट्रपति मून को एक चिट्ठी लिखकर माफ़ी माँगी.

किम ने इसमें कहा कि उन्हें राष्ट्रपति मून और दक्षिण कोरियाई लोगों को निराश करने के लिए "बहुत खेद" है.

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को इस घटना के बारे में की गई जाँच के निष्कर्ष भी सौंप दिए हैं.

इसमें कहा गया है कि इस व्यक्ति पर 10 से ज़्यादा गोलियाँ चलाई गईं जब वो दक्षिण कोरिया की ओर से उत्तर कोरिया में आया और अपनी पहचान बताने से इनकार करने के बाद भागने की कोशिश की.

उत्तर कोरिया ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उस व्यक्ति की लाश नहीं जलाई बल्कि वो "जिस सामान पर तैरता आया था" उसे जलाया गया.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक सुह हून ने इस पत्र का ब्यौरा देते हुए बताया,"सैनिक गोलियाँ चलाने के बाद अज्ञात घुसपैठिए को नहीं खोज सके और उसके बाद महामारी की रोकथाम के लिए लागू आपात प्रबंधों के अनुसार उस सामान को जला दिया".

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)